स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा निस्संतान दंपतियों के लिए निःशुल्क कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत रक्सा में राजपुर रोड पर डॉ साक्षी श्रीवास्तव स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा निस्संतान दंपतियों के लिए निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें निस्संतान दंपतियों के अलावा आम मरीजों के लिए जांच एवं दवाइयां का निःशुल्क वितरण महिलाओं की निशुल्क अल्ट्रासाउंड की जांच कराई गई। कैंप में मुख्य रूप से डॉ साक्षी श्रीवास्तव के साथ डॉ स्वाति श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य परीक्षण किया,मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजय खरे सीनियर कंसल्टेंट,डॉ ब्रजेश खरे सीनियर कंसल्टेंट,नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पूर्व प्रशासनिक अधिकारी,राजेंद्र राजपूत ग्राम प्रधान रक्सा, मुन्ना श्रीवास्तव समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे कैंप में ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं समेत कई निस्संतान दंपतियों ने कैंप का लाभ लिया ।कैंप में लगभग 300 से अधिक पेशेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने अपनी स्वास्थ्य का परीक्षण कराया इसमें एक दर्जन से अधिक दंपतियों ने भी संतान हेतु परामर्श लिया लगभग 50 महिलाओं के अल्ट्रासाउंड कराया गया इसके अलावा शुगर ब्लडप्रेशर और पैथोलॉजी की सभी जांच निःशुल्क की गई इसके अलावा कैंप में आए सभी मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया अंत में हिमांशु श्रीवास्तव ने कैंप में आए सभी गणमान्य और कैंप में प्रतिभाग करने आए ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा निस्संतान दंपतियों के लिए निःशुल्क कैंप का आयोजन ग्राम पंचायत रक्सा में राजपुर रोड पर डॉ साक्षी श्रीवास्तव स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा निस्संतान दंपतियों के लिए निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें निस्संतान दंपतियों के अलावा आम मरीजों के लिए जांच एवं दवाइयां का निःशुल्क
वितरण महिलाओं की निशुल्क अल्ट्रासाउंड की जांच कराई गई। कैंप में मुख्य रूप से डॉ साक्षी श्रीवास्तव के साथ डॉ स्वाति श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य परीक्षण किया,मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अजय खरे सीनियर कंसल्टेंट,डॉ ब्रजेश खरे सीनियर कंसल्टेंट,नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पूर्व प्रशासनिक अधिकारी,राजेंद्र राजपूत ग्राम प्रधान रक्सा, मुन्ना श्रीवास्तव समस्त क्षेत्रवासी मौजूद
रहे कैंप में ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं समेत कई निस्संतान दंपतियों ने कैंप का लाभ लिया ।कैंप में लगभग 300 से अधिक पेशेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने अपनी स्वास्थ्य का परीक्षण कराया इसमें एक दर्जन से अधिक दंपतियों ने भी संतान हेतु परामर्श लिया लगभग 50 महिलाओं
के अल्ट्रासाउंड कराया गया इसके अलावा शुगर ब्लडप्रेशर और पैथोलॉजी की सभी जांच निःशुल्क की गई इसके अलावा कैंप में आए सभी मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया अंत में हिमांशु श्रीवास्तव ने कैंप में आए सभी गणमान्य और कैंप में प्रतिभाग करने आए ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
- गलत मत समझना घर में भी माता होती हैं#😂🤣🤪😄#घरवाली भी माता होती है अपने बच्चों की हंसते मुस्कुराते रहो1
- Post by प्रवीण कुमार श्रीवास्तव1
- Post by पुष्पांजलि टुडे न्यूज़ ललितपुर अनुज सिंह ठाकुर2
- डीईओ एचएस चौहान ने अंडर टीकमगढ़ में 14 राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता ढोँगा पर आयोजित होने से एक दिन पूर्व प्रेस वार्ता ली। प्रेस में शिक्षा अधिकारी एच एस चौहान ने मीडिया को आयोजन की दी जानकारी साथ में सुनील श्रीवास्तव, जीआर प्रजापति, शैलेश श्रीवास्तव, सीएल अहिरवार मौजूद थे।1
- *जिले में रेत माफिया राज, हथियारों की छांव में रोजाना 300 घनमीटर अवैध उत्खनन रॉयल्टी कहीं और, रेत कहीं और से-* https://bhaskarkarondsandesh.com/news.php?id=bhopal-madhya-pradesh-1-593682 *प्रशासनिक संरक्षण में फल-फूल रहा कारोबार -*2
- Post by Surendra Saini4
- चार पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छात्र ने लगाई फांसी झांसी के थाना बड़ागांव कस्बे में रहने वाले अस्मित अहिरवार 12वीं का छात्र था, उसके पिता मजदूर हैं और बड़ा भाई एक क्लीनिक पर काम करता है, अस्मित जिम में पार्ट टाइम काम भी करता था कल देर रात वह जिम में पहुंचा और वहीं शराब का सेवन किया, साथ ही चार पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखकर जिम के अंदर ही अपने मफलर से फांसी लगा ली,जिससे उसकी मौत हो गई यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है,मौके पर पहुंची थाना बड़ागांव पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,3
- सपोर्ट करो भाई ऐसे ही वीडियो भेजेंगे हम आप लोगों को मगर एक साथ हंसते मुस्कुराते रहो#🥰🥰#ही ही ही ही ही1
- शिवपुरी जिले की बदरवास तहसील में एक अजब मामला सामने आया है जहां धर्म परिवर्तन करने वाली एक चर्च को संचालित करने वाला के खिलाफ कार्रवाई की है एवं चर्च को पुलिस प्रशासन की मदद से धराशाई किया गया है1