झमाझम बारिश के बीच कांवड महायात्रा 360 के साथ विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश,, आज कांवड महायात्रा 360 के दसवें दिन पैदल चलते हुए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं कांवड़ियों ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया, आज प्रातः अंबिकापुर से जैसे ही निकले बारिश हो रही थी,, बारिश में भीगते हुए कांवड़ियों का दल रघुनाथपुर पहुंचा ,जहां विश्राम एवं भोजन के उपरांत उन्होंने आगे की यात्रा आरम्भ की, और बरसात के पानी में भीगते हुए सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया,, आज कांवड़ियों का दल सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के बतौली ब्लॉक में रात्रि विश्राम करेगा ,और कल प्रातः सीतापुर के लिए निकल जाएगा,, अभी तक 10 दिनों की पैदल कांवड यात्रा में यह दल 380 किलोमीटर की दूरी तय चुका है,जिसमें वह दिन में 35 से 45 किलोमीटर की यात्रा करते थे और रात को निश्चित स्थान पर रात्रि विश्राम करते थे,,कांवड यात्रा का अंतिम विश्राम स्थल ग्राम ख़डगाँव है जहां 3 अगस्त की रात रुकेंगे और 4 अगस्त को चुरकी पानी शिव मंदिर में पहुंच कर जलाभिषेक कर इस यात्रा को पूर्ण किया जाएगा,,, वही बतौली ब्लॉक में प्रवेश के साथ ही विधायक जी का भव्य स्वागत किया गया,,जिसमें भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण के साथ आम जन भी भारी संख्या में उपस्थित थे,,,
झमाझम बारिश के बीच कांवड महायात्रा 360 के साथ विधायक रामकुमार टोप्पो ने किया अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश,, आज कांवड महायात्रा 360 के दसवें दिन पैदल चलते हुए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं कांवड़ियों ने सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया, आज प्रातः अंबिकापुर से जैसे ही निकले बारिश हो रही थी,, बारिश में भीगते हुए कांवड़ियों का दल रघुनाथपुर पहुंचा ,जहां विश्राम एवं भोजन के उपरांत उन्होंने आगे की यात्रा आरम्भ की, और बरसात के पानी में भीगते हुए सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया,, आज कांवड़ियों का दल सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के बतौली ब्लॉक में रात्रि विश्राम करेगा ,और कल प्रातः सीतापुर के लिए निकल जाएगा,, अभी तक 10 दिनों की पैदल कांवड यात्रा में यह दल 380 किलोमीटर की दूरी तय चुका है,जिसमें वह दिन में 35 से 45 किलोमीटर की यात्रा करते थे और रात को निश्चित स्थान पर रात्रि विश्राम करते थे,,कांवड यात्रा का अंतिम विश्राम स्थल ग्राम ख़डगाँव है जहां 3 अगस्त की रात रुकेंगे और 4 अगस्त को चुरकी पानी शिव मंदिर में पहुंच कर जलाभिषेक कर इस यात्रा को पूर्ण किया जाएगा,,, वही बतौली ब्लॉक में प्रवेश के साथ ही विधायक जी का भव्य स्वागत किया गया,,जिसमें भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण के साथ आम जन भी भारी संख्या में उपस्थित थे,,,
- रंका एन एच 343 झुमेलवा मोड़ के पास ट्रक एवं बस में भिष्ण टक्कर पांच लोग घायल1
- *लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की गई; संसद का शीतकालीन सत्र 2025 समाप्त हुआ।* *लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद के शीतकालीन सत्र के खत्म होने पर संसद भवन में अपने चैंबर में दलों के नेताओं और लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई सांसद मौजूद।*1
- Post by SAURABH AGRAHARI1
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों ने बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक से परसदा निवास पहुंचकर की सौजन्य भेंट आज शुक्रवार की साम 7.48 मिनट पर बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक के निज निवास परसदा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष बिलासपुर शहरी माननीय श्री वैभव गुप्ता जी, जिला अध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण श्री ऋषभ चतुर्वेदी जी, प्रदेश युवा मोर्चा श्री सन्नी केशरी जी एवं श्री रोशन सिंह जी, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती पुनीता डहरिया जी तथा अनुसूचित जाति मोर्चा से श्री चंद्र प्रकाश सूर्या जी सहित अन्य विभिन्न पदाधिकारियों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से सौजन्यपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर संगठनात्मक विषयों, जनसेवा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर सकारात्मक एवं सार्थक चर्चा हुई।1
- Post by Gendlal Rathour1
- गुप्त रोग शीघ्रपतन शुक्राणु स्वप्नदोष मर्दाना ताकत संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 9572291304, 70910778981
- ऑफिस में काम करते समय अचानक कोई पीछे आ जाए, तो घबराहट आम बात है। लेकिन अब एक नई लेज़र ट्रिपवायर टेक्नोलॉजी इस परेशानी का हल बन रही है। जैसे ही कोई कमरे में एंट्री करता है, कंप्यूटर स्क्रीन अपने-आप सेफ मोड में चली जाती है। न कैमरा, न मैनुअल क्लिक,ये सिस्टम ऑफिस प्राइवेसी को पहले से कहीं ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बना रहा है। 📹Media: Git.io #technology #engineering #privacy #hardware #innovation #OfficeLife #FutureTech #PrivacyTech #SmartOffice #TechNews1
- ग्राम हाथनि के आंगनबाड़ी केंद्र 2 ने सहायिका भर्ती, के लिए आवेदन 29 दिसम्बर तक आज शुक्रवार की साम 5.38 मिनट पर पब्लिक रिलेशन ऑफिस द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत ग्राम पंचायत हथनी क्र 2 में आंगनबाड़ी सहायिका के एक रिक्त पद के लिए 29 दिसम्बर तक आवेदन किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका 29 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन कर सकती है। अधिक जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है।1