बड़वानी-राला मंडल में तड़के हुवे भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत का मामला पूर्व गृहमन्त्री बाला बच्चन ने बेटी प्रेरणा का ग्रह गांव कासेल के मुक्तिधाम में बेटे के साथ दी बेटी को मुखाग्नि आज तड़के राला मंडल के पास सड़क हादसे में कांग्रेस प्रवक्ता के पुत्र के साथ एक अन्य युवक और पूर्व गृहमन्त्री की बेटी प्रेरणा का दुखद निधन हो गया पीएम के बाद प्रेरणा का शव इंदौर स्थित घर ले जाया गया जिसके बाद राजपुर स्थित निवास से शव यात्रा कासेल ले जाई गई जंहा स्थानीय मुक्तिधम में बेटी प्रेरणा को बाला बच्चन ने अपने पुत्र के साथ मुखाग्नि दी इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुवे वंही कांग्रेस भाजपा के नेता भी शामिल हुवे। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार होकर प्रेरण समेत चारों दोस्त् घूमने निकले थे. शुक्रवार तड़के करीब 4-5 बजे के बीच रालामंडल बायपास पर उनकी कार बेकाबू होकर एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में सवार चौथी सदस्य अनुष्का गंभीर रूप से घायल है, जिसे इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
बड़वानी-राला मंडल में तड़के हुवे भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत का मामला पूर्व गृहमन्त्री बाला बच्चन ने बेटी प्रेरणा का ग्रह गांव कासेल के मुक्तिधाम में बेटे के साथ दी बेटी को मुखाग्नि आज तड़के राला मंडल के पास सड़क हादसे में कांग्रेस प्रवक्ता के पुत्र के साथ एक अन्य युवक और पूर्व गृहमन्त्री की बेटी प्रेरणा का दुखद निधन हो गया पीएम के बाद प्रेरणा का शव इंदौर स्थित घर ले जाया गया जिसके बाद राजपुर स्थित निवास से शव यात्रा कासेल ले जाई गई जंहा स्थानीय मुक्तिधम में बेटी प्रेरणा को बाला बच्चन ने अपने पुत्र के साथ मुखाग्नि दी इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुवे वंही कांग्रेस भाजपा के नेता भी शामिल हुवे। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार होकर प्रेरण समेत चारों दोस्त् घूमने निकले थे. शुक्रवार तड़के करीब 4-5 बजे के बीच रालामंडल बायपास पर उनकी कार बेकाबू होकर एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल और मनसिंधु की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार में सवार चौथी सदस्य अनुष्का गंभीर रूप से घायल है, जिसे इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
- बड़वानी पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी के निधन पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जताया शोक कासेल पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना1
- ट्रेलर पलटा रॉड पर बिखरा सामान1
- #manpur भेरू घाट पर बड़ा सड़क हादसा, कई वाहन आपस में भिड़े, देखिए पूरी खबर #indore #manpur #dhamnod #khalghat #bherughat #accident #panthbhatia #pblive #pblivenews1
- झाबुआ अलीराजपुर जिले में प्रकृति की अनुपम भेट । सिंधा स्वास्थ्यवर्धक पेय1
- शनिवार की सुबह थांदला के अति व्यस्ततम मार्ग नगर परिषद के समीप एक सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। जिनमें दो प्राथमिक शिक्षक है। जानकारी के अनुसार रितेश पिता रमेश राणा निवासी हत्यादेली गमी के कार्यक्रम में शामिल होने संजेली गांव की ओर जा रहा था। वहीं प्राथमिक शिक्षक कांतिलाल गणावा और रंगू मुनिया तहसील कार्यालय की ओर जा रहे थे। तहसील कार्यालय के मोड पर ओवरटेक करते समय दोनों बाइक की दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वही युवक रितेश राणा और प्राथमिक शिक्षक कांतिलाल गड़वा और रंगू मुनिया को चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर तत्काल पुलिस पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है। आपको बता दे की थांदला नगर परिषद चौराहे से लेकर दशहरा मैदान तक सड़क पर बेतरतीब अतिक्रमण हो गया है। इनमें मुख्य रूप से सड़कों के किनारे कई ठेले लगे हैं। वही कई टेंपो ने इस व्यस्ततम मार्ग को अघोषित पार्किंग स्थल बना लिया है। 8 लेन पहुंच मार्ग होने से यातायात का दबाव भी इस मार्ग पर बड़ा है। लगातार हो रहे अतिक्रमण और बढ़ते दबाव और प्रशासन के सुस्त रवैये की वजह से इस क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है आम नागरिकों ने मार्ग पर गति अवरोधक बनाने, अतिक्रमण को सख्ती से हटाए जाने की मांग की है4
- mhow के पास पिगदंबर मे पकड़ाये बच्चा चोर1
- बेटमा - शनिवार 10 जनवरी 2026 को PDA ग्राउंड पर खेले गए सैनिक कप क्रिकेट प्रतियोगिता में अभिभाषक संघ की टीम विजेता एवं विद्युत विभाग उपविजेता रहा ।1
- कीटनाशक पीने से बुजुर्ग महिला की मौत1