Shuru
Apke Nagar Ki App…
रायबरेली के सालोन में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास जमकर मारपीट दोनों पक्ष में हुये घायल
Ramkumar News
रायबरेली के सालोन में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास जमकर मारपीट दोनों पक्ष में हुये घायल
- User9342Rae Bareli, Uttar Pradesh👌on 11 April
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बाराबंकी शराब सेल्समैन की पिटाई कर बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिए 65 हजार रुपए व मोबाइल लूट की घटना को रंजिश बता रही स्थानीय पुलिस देर रात शराब की दुकान बंद कर कैंटीन संचालक के साथ घर जा रहा था सेल्समैन बाईक सवार पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम घायल सेल्समैन पवन गंभीर हालत में पहुंचाया गया सीएचसी त्रिवेदीगंज, हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर थाना प्रभारी लोनी कटरा अभय मौर्य ने लूट की घटना से इनकार करते हुए रंजिशन मारपीट का मामला बताया, जांच की जा रही है लोनी थाना क्षेत्र के सरैया डीह गांव के समीप का है पूरा मामला1
- ब्रेकिंग न्यूज़ अमेठी अंतिपुर मजरे महसो संग्रामपुर का है ,जहां बीती रात चोरों ने 1.30 लाख नगद और लगभग 10 लाख के जेवरात की चोरी को अंजाम दिए । वही पुलिस जांच में जुटी है ,और साथ में फोरेंसिक टीम भी जांच कर संकलन में जुटी नजर दिखी।1
- रायबरेली हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड में भी नहीं थमे पूर्व विधायक राकेश सिंह, कीचड़ मुक्त अभियान का किया जमीनी निरीक्षण Rakesh Singh1
- ब्रेकिंग फतेहपुर | संगोलीपुर मैडाइयन मोरंग खदान ‼️*अमित सिंह गौर*‼️ फतेहपुर।जनपद के संगोलीपुर मैडाइयन मोरंग खदान को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। *खदान संचालक की कथित दबंगई से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। ओवरलोड मोरंग से भरे ट्रक व ट्रैक्टर दिन-रात गांव की सड़कों से गुजर रहे हैं, जिससे धूल का गुबार छाया रहता है। ग्रामीणों का आरोप है कि खदान से निकलने वाले वाहनों पर पानी का नियमित छिड़काव नहीं किया जाता, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। विरोध करने पर *खदान संचालक के गुर्गे अभद्रता और मारपीट तक पर उतर आते हैं।* *ओवरलोड मोरंग वाहनों से सड़कें बर्बाद, रात में चलता है ओवरलोडिंग का खेल* ग्रामीणों का कहना है कि दिन में अंडरलोड वाहन दिखाकर नियमों का दिखावा किया जाता है, जबकि *रात के अंधेरे में ओवरलोड मोरंग वाहनों को बेखौफ निकाला जाता है। इससे सरकारी सड़कों की हालत बदतर होती जा रही है और आए दिन जाम लगने से ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो गया है। वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि *10 दिन में सिर्फ एक दिन पानी का छिड़काव किया जाता है।* *रावन्ने से अधिक मोरंग लोड कर सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है।* *ग्रामीणों का सड़क जाम, अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप* *खदान से निकल रहे ओवरलोड वाहनों से परेशान ग्रामीणों ने मोरंग वाहनों को रोककर हंगामा और सड़क जाम कर अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। *अधिकारियों पर खनन माफिया से मिलीभगतऔर खदान संचालक को सफेदपोश नेताओं का संरक्षण होने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक लगे, रास्ते में नियमित पानी का छिड़काव कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। अब सवाल यह है कि आखिर कब नींद से जागेंगे जिम्मेदार अधिकारी और कब होगी ठोस कार्रवाई?1
- #😱(*ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर*) *थरियांव थाना क्षेत्र के* *मोहम्मदपुर कला गांव के पास अम्बापुर-हथगांव मार्ग पर स्थित* *एक कुएं में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव की हालत देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी* *फतेहपुर में सनसनी: कुएं से मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका गहराई* *(संवाददाता राजेन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट)*👈 उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव के पास अम्बापुर-हथगांव मार्ग पर स्थित एक कुएं में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शव की हालत देखकर ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।स्थानीय लोगों के अनुसार, शव लगभग 25 वर्षीय युवक का है और 4-5 दिन पुराना बताया जा रहा है। शव के साथ एक हेलमेट भी कुएं में मिला, जिससे हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका और मजबूत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पहले से ही चोरियों की घटनाएं बढ़ रही हैं, और अब यह घटना कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।सूचना मिलते ही थरियांव पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया। फतेहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विभिन्न माध्यमों से मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है।पुलिस अधिकारी ने बताया, "प्राथमिक जांच में शव पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं दिखे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण का पता चलेगा। हम हत्या, दुर्घटना और आत्महत्या सभी एंगल से जांच कर रहे हैं।" इलाके में फैले खौफ के बीच ग्रा1
- पुत्र विनायक का सुंदर मनोहारी नृत्य आप सभी देखें और लाइक एवं बालों करें1
- @कानपुर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन में उतरते वक्त युवक ट्रेन के नीचे गिरा नीचे गिरने से युवक आईं गंभीर चोटें आरपीएफ घायल युवक को अस्पताल ले गई युवक ट्रेन नंबर 2107 लोकमान्य तिलक मुंबई से सीतापुर ट्रेन में सफर कर रहा था पूछताछ में युवक ने अपना नाम आसिफ मुंबई का रहना वाला और कन्नौज जा रहा था ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म 6 पर पहुंची तो ट्रेन से उतरते वक्त युवक ट्रेन के नीचे गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आरपीएफ ने उसे हैलेट अस्पताल भेजा @RailMinIndia @kanpurnagarpol1
- हाई टेंशन लाइन पर कूदकर युवक ने की आत्महत्या ! #Viral #electricitypole #sadincidence #suicide #news1
- शीतलहर में भी अपराधियों पर भारी रायबरेली पुलिस, बेहतर एसपी की रणनीति रंग लाई—कड़ाके की ठंड में सलोन पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अपराधी को दबोचा BetterSP #UPPolice #LawAndOrder #CrimeControl #NightPatrolling1