स्वच्छ सारंगखेड़ा + सुंदर सारंगखेड़ा +++++++++++++++++++++++ कचरा मुक्त सारंगखेड़ा अभियान पंचायत क्षेत्र होने से विशेष सफाईकर्मी नियुक्त चप्पे चप्पे की सफाई करते हैं सारंगखेड़ा चेतक महोत्सव (मेले) में स्वच्छता अभियान चला कर रात 11व प्रातः 5 बजे सफाई होतीं हैं *सारंगखेडा,निवाली, (सुनील सोनी) 5 दिसंबर शुक्रवार यहाँ की एकमुखी दत्त यात्रा में प्रतिदिन लाखों लोगों की उपस्थिति रहती है। विभिन्न खाद्य‑पदार्थों तथा अन्य वस्तुओं से रोज़ाना विभिन्न प्रकार का गीला व सुखा व प्लास्टिक पन्नी आदि का लगभग सैकड़ों किलोग्राम कचरा मेला क्षेत्र में जमा हो जाता है इतने बड़े आयोजन में स्वछता का विशेष ध्यान आयोजन समिति रख रहीं हैं (यात्रा‑क्षेत्र )जमा हो जाता है। यात्रियों तथा सभी के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए इस वर्ष भी कचरा मुक्त सारंगखेडा अभियान चलाया जा रहा है। कचरा‑मुक्ति के लिए ज़िला परिषद के साथ ग्राम पंचायत ने भी पहल की है और इसके लिये विशेष सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। इस यात्रा में सफाई अत्यंत महत्वपूर्ण है। यात्रा में सुबह से देर रात तक भीड़ रहती है। लेकिन भीड़ कम होने के बाद रोज़ाना सुबह पाँच बजे और रात ग्यारह बजे के बाद ग्राम पंचायत के नियमित सफाई कर्मचारियों तथा यात्रा अवधि के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों द्वारा प्लास्टिक व अन्य कचरा उठाया जा रहा है। सारंगखेडा यात्रा के रास्ते, सभी यात्रा‑स्थलों के चौक, होटल, विभिन्न वस्तु‑बिक्री स्टॉल, मंदिर परिसर, बस‑स्टैंड, आकाश‑पाळणे, चेतक फ़ेस्टिवल, अश्व‑बाजार आदि क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जा रहा है। घंटा‑गाड़ी पर ध्वनि‑विस्तारक के माध्यम से यात्रियों को अपील की जा रही है। यात्रा‑स्थलों पर जगह‑जगह कचरा कुंडियां रखी गई हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमन गोयल ने कचरा‑मुक्ति की संकल्पना प्रस्तुत की थी, जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस अभियान में चेतक फ़ेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावल के मार्गदर्शन में सरपंच पृथ्वीराज सिंह रावल, ग्राम‑सेवक जयसिंह गावित आदि प्रयास कर रहे हैं। 🌑 पृथ्वीराज सिंह रावल, सरपंच। “स्वच्छ सारंगखेडा, सुंदर सारंगखेडा” रखने के लिये यात्रा में आने वाले सभी घटकों से सहयोग की अपेक्षा है। जयपाल सिंह रावल के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत व स्थानीय ग्रामस्थों के सहयोग से स्वच्छता के लिये नियमित प्रयास किया जाता है। रोज़ाना सैकड़ों किलोग्राम प्लास्टिक तथा अन्य कचरा इकठा किया जाता है, परंतु यात्रियों को भी यात्रा के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक है। … 1 कचरा‑मुक्त यात्रा के लिये ग्राम पंचायत का पहल।
स्वच्छ सारंगखेड़ा + सुंदर सारंगखेड़ा +++++++++++++++++++++++ कचरा मुक्त सारंगखेड़ा अभियान पंचायत क्षेत्र होने से विशेष सफाईकर्मी नियुक्त चप्पे चप्पे की सफाई करते हैं सारंगखेड़ा चेतक महोत्सव (मेले) में स्वच्छता अभियान चला कर रात 11व प्रातः 5 बजे सफाई होतीं हैं *सारंगखेडा,निवाली, (सुनील सोनी) 5 दिसंबर शुक्रवार यहाँ की एकमुखी दत्त यात्रा में प्रतिदिन लाखों लोगों की उपस्थिति रहती है। विभिन्न खाद्य‑पदार्थों तथा अन्य वस्तुओं से रोज़ाना विभिन्न प्रकार का गीला व सुखा व प्लास्टिक पन्नी आदि का लगभग सैकड़ों किलोग्राम कचरा मेला क्षेत्र में जमा हो जाता है इतने बड़े आयोजन में स्वछता का विशेष ध्यान आयोजन समिति रख रहीं हैं (यात्रा‑क्षेत्र )जमा हो जाता है। यात्रियों तथा सभी के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए इस वर्ष भी कचरा मुक्त सारंगखेडा अभियान चलाया जा रहा है। कचरा‑मुक्ति के लिए ज़िला परिषद के साथ ग्राम पंचायत ने भी पहल की है और इसके लिये विशेष सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। इस यात्रा में सफाई अत्यंत महत्वपूर्ण है। यात्रा में सुबह से देर रात तक भीड़ रहती है। लेकिन भीड़ कम होने के बाद रोज़ाना सुबह पाँच बजे और रात ग्यारह बजे के बाद ग्राम पंचायत के नियमित सफाई कर्मचारियों तथा यात्रा अवधि के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों द्वारा प्लास्टिक व अन्य कचरा उठाया जा रहा है। सारंगखेडा यात्रा के रास्ते, सभी यात्रा‑स्थलों के चौक, होटल, विभिन्न वस्तु‑बिक्री स्टॉल, मंदिर परिसर, बस‑स्टैंड, आकाश‑पाळणे, चेतक फ़ेस्टिवल, अश्व‑बाजार आदि क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जा रहा है। घंटा‑गाड़ी पर ध्वनि‑विस्तारक के माध्यम से यात्रियों को अपील की जा रही है। यात्रा‑स्थलों पर जगह‑जगह कचरा कुंडियां रखी गई हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नमन गोयल ने कचरा‑मुक्ति की संकल्पना प्रस्तुत की थी, जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इस अभियान में चेतक फ़ेस्टिवल समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावल के मार्गदर्शन में सरपंच पृथ्वीराज सिंह रावल, ग्राम‑सेवक जयसिंह गावित आदि प्रयास कर रहे हैं। 🌑 पृथ्वीराज सिंह रावल, सरपंच। “स्वच्छ सारंगखेडा, सुंदर सारंगखेडा” रखने के लिये यात्रा में आने वाले सभी घटकों से सहयोग की अपेक्षा है। जयपाल सिंह रावल के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत व स्थानीय ग्रामस्थों के सहयोग से स्वच्छता के लिये नियमित प्रयास किया जाता है। रोज़ाना सैकड़ों किलोग्राम प्लास्टिक तथा अन्य कचरा इकठा किया जाता है, परंतु यात्रियों को भी यात्रा के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक है। … 1 कचरा‑मुक्त यात्रा के लिये ग्राम पंचायत का पहल।
- लड़कियों को इतना ही बहादुर होना चाहिए पन्ना में गैारवी ट्रेवल कर रही थी तभी दो लड़के उनकी फोटो खींचने लगे, गौरवी को शक हुआ और उन्होंने उन लड़कों को वहीं सबक सिखाया ।1
- *सालमगढ़* राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामझड़ा में समाजसेवी अशोक मईडा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। वितरण के साथ ही मईडा ने अपना जन्मदिन भी विद्यालय के बच्चों के साथ ही रहकर मनाया ,जहां बड़ी संख्या में बच्चे तथा ग्रामीण उपस्थित रहे। समाजसेवी अशोक ने बच्चों को अपने हाथों से स्वेटर पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद करना ही उनके जन्मदिन को सार्थक बनाता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समाजसेवी के इस सेवा भाव की सराहना की। स्थानीय लोगों ने बताया कि समाजसेवी मईडा समय–समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की सहायता के लिए विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं। अंत में अशोक मईडा ने सभी का आभार जताया और कहा कि आगे भी इसी तरह समाज की सेवा करते रहने का प्रयास जारी रहेगा। और साथ ही अन्य समाजजनों को जन्मदिन तथा अन्य मौकों पर अनावश्यक खर्चों से हटकर अच्छे कार्यों के साथ मनाने का संदेश दिया।1
- खाद के लिए गरीब किसानों को मार डाला एक तो अनाज पूरा दाम नहीं मिल रहा है खाद बीज का डबल पैसा ले रहे हैं दुकानदार वाह रे डबल इंजन सरकार1
- कोठरी के सरकारी हायर सेकेंडरी विद्यालय में पूर्व वार्डन एवं वर्तमान में शिक्षिका कीर्ति शाक्य ने अनेक छात्राओं के साथ मारपीट की।तहसीलदार एवं वीआरसीसी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने उक्त शिक्षिका को हटाने के निर्देश । विद्यार्थी परिषद एवं एनएसयूआई की टीम भी विद्यालय में पहुंची तनाव की स्थिति निर्मित। शिक्षिका कीर्ति शाक्य पर कार्रवाई जारी।1
- Post by Judge R🌪️1
- Post by कमल कर्म कमल कर्म3
- जयश्री ज्वेलर्स पर किसना डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी ग्राहकों के लिये रखा गया इनामी ड्रा मे ग्राहक संतोष राठौर को खुली होंडा एक्टिवा, जल्द खुलेगा बम्पर ड्रा 13 अक्टूबर,25 को आष्टा के स्वर्ण-रजत आभूषणों के बड़े विक्रेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके जयश्री ज्वेलर्स ने न केवल आष्टा अपितु अन्य क्षेत्र के नागरिकों को किसना ब्रांड डायमंड एवं गोल्ड ज्वेलरी के सभी उत्पाद आष्टा में ही उपलब्ध कराने की जो बड़ी सौगात उपलब्ध कराई। उस समय की गई ईनामी योजना का जयश्री ज्वेलर्स पर किसना ब्रांड ज्वेलरी के प्रदेश प्रमुख कंवलदीपसिंह द्वारा ईनामी कूपन का ड्रा खोला गया। प्रथम चरण के उक्त ड्रा में ईनाम हेतु रखी गई 5 होंडा एक्टिवा में से आज एक गाड़ी के लिये लक्की ड्रा खोला गया। उक्त ईनाम के पहले भाग्यशाली विजेता आष्टा नगर के संतोष राठौर रह। उन्हें किसना प्रमुख कंवलदीपसिंह एवं जयश्री ज्वेलर्स के जितेन्द्र सोनी दादा दयालु, महेश सोनी, सुभांश सोनी ने ड्रा में खुली होंडा एक्टिवा वाहन विजेता को सौंपी ।1
- Post by कमल कर्म कमल कर्म3
- विधानसभा में उमंग सिंगर ने किय सरकार के खिलाफ बोले1