संवाददाता बिरेश शुक्ल लोकेशन रीवा 9039097438 शासकीय स्कूल के शिक्षक मनमानी पर उतारू, बच्चों के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़, आराम से पहुंचते हैं विद्यालय, मध्यान भोजन के नाम पर दिया जा रहा सिर्फ चावल दाल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं जिससे कि सब पढ़े और सब बढ़े का नारा सार्थक हो लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अभी हाल ही में जिला मुख्यालय से लगे चोरहटा हाई स्कूल का मामला प्रकाश में आया था जहां शिक्षकों की मनमानी उजागर की गई थी। इसी तरह का हाल ग्राम पंचायत देउरा के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है जहां शिक्षकों की मनमानी उजागर हुई है, स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि स्कूल के शिक्षक कभी समय पर नहीं आते और ना ही हम लोगों को पढ़ाया लिखाया जाता है बल्कि स्कूल की साफ सफाई और अन्य कार्य स्कूल के बच्चों से ही करवाए जाते हैं इतना ही नहीं बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन में भी चावल दाल के अलावा कभी कुछ नहीं दिया जाता सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को अच्छा भोजन मिलता है बाकी चावल दाल के अलावा कुछ भी नहीं मिलता। मामले को लेकर स्कूल के हेड मास्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मध्यान भोजन को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। वहीं अभिभावकों का कहना है कि बच्चे छोटे हैं तो मजबूरन शासकीय स्कूल में दाखिला करवाना पड़ा लेकिन यहां के हालात बाद से बदतर है क्योंकि यहां बच्चों को मध्यान भोजन में चावल दाल के अलावा कुछ भी नहीं दिया जाता और ना ही कभी शिक्षक समय पर आते जिसके चलते पठन-पाठन कार्य पूरी तरह से ठप्प होता नजर आ रहा है। अभिभावकों ने समूह संचालक पर आरोप लगाते हुए बताया कि राजनीतिक रसूख के चलते यह समूह तो चला रहे हैं लेकिन मीनू के आधार पर यहां कभी भी खाना नहीं बनता और चार-चार रसोइयों की नियुक्ति भी की गई है जिनमें से दो रसोइये कभी भी स्कूल नहीं आते और बिना काम किये सिर्फ वेतन लेने का कार्य कर रहे हैं। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि जब जिला मुख्यालय से लगे हुए शासकीय स्कूलों का यह हाल है तो दूर दराज की बात करना बेमानी होगी। बाइट- अभिभावक संतोष कुमार माझी, हेडमास्टर प्रामोद मिश्रा, समूह संचालक
संवाददाता बिरेश शुक्ल लोकेशन रीवा 9039097438 शासकीय स्कूल के शिक्षक मनमानी पर उतारू, बच्चों के भविष्य से किया जा रहा खिलवाड़, आराम से पहुंचते हैं विद्यालय, मध्यान भोजन के नाम पर दिया जा रहा सिर्फ चावल दाल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं जिससे कि सब पढ़े और सब बढ़े का नारा सार्थक हो लेकिन सरकार के नुमाइंदे ही योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अभी हाल ही में जिला मुख्यालय से लगे चोरहटा हाई स्कूल का मामला प्रकाश में आया था जहां शिक्षकों की मनमानी उजागर की गई थी। इसी तरह का हाल ग्राम पंचायत देउरा के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है जहां शिक्षकों की मनमानी उजागर हुई है, स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि स्कूल के शिक्षक कभी समय पर नहीं आते और ना ही हम लोगों को पढ़ाया लिखाया जाता है बल्कि स्कूल की साफ सफाई और अन्य कार्य स्कूल के बच्चों से ही करवाए जाते हैं इतना ही नहीं बच्चों ने बताया कि मध्यान भोजन में भी चावल दाल के अलावा कभी कुछ नहीं दिया जाता सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को अच्छा भोजन मिलता है बाकी चावल दाल के अलावा कुछ भी नहीं मिलता। मामले को लेकर स्कूल के हेड मास्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मध्यान भोजन को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। वहीं अभिभावकों का कहना है कि बच्चे छोटे हैं तो मजबूरन शासकीय स्कूल में दाखिला करवाना पड़ा लेकिन यहां के हालात बाद से बदतर है क्योंकि यहां बच्चों को मध्यान भोजन में चावल दाल के अलावा कुछ भी नहीं दिया जाता और ना ही कभी शिक्षक समय पर आते जिसके चलते पठन-पाठन कार्य पूरी तरह से ठप्प होता नजर आ रहा है। अभिभावकों ने समूह संचालक पर आरोप लगाते हुए बताया कि राजनीतिक रसूख के चलते यह समूह तो चला रहे हैं लेकिन मीनू के आधार पर यहां कभी भी खाना नहीं बनता और चार-चार रसोइयों की नियुक्ति भी की गई है जिनमें से दो रसोइये कभी भी स्कूल नहीं आते और बिना काम किये सिर्फ वेतन लेने का कार्य कर रहे हैं। यहां पर गौर करने वाली बात यह है कि जब जिला मुख्यालय से लगे हुए शासकीय स्कूलों का यह हाल है तो दूर दराज की बात करना बेमानी होगी। बाइट- अभिभावक संतोष कुमार माझी, हेडमास्टर प्रामोद मिश्रा, समूह संचालक
- User5827Kothi, Satna🤝on 17 October
- Post by Bablu Namdev1
- https://youtu.be/wjYCcq_9P3s?si=ZF2Pbj2PEFfF4TlL रीवा से इस वक्त की बड़ी और सनसनीखेज़ खबर सामने आ रही है… रीवा मैं जनता कॉलेज की समीप हुआ एक एक्सीडेंट वहां के आम जन बोलेरो में मादक पदार्थ ले जाने का हुआ शक जिसको रुको आने लगे तो बोलेरो सवार ने मारी टक्कर जिसमें एक व्यक्ति को जिस व्यक्ति को टक्कर मारी गई वह गायत्री नगर निवासी उत्कर्ष सिंह है बोलेरो का गाड़ी नंबर mp53 ca 2818 है. #breakingnews #latestnews #rewanews #viralvideo #hindinews #rewanews #Rewa #रीवा #RewaNews #रीवाखबर #RewaBreaking #RewaAccident #MPNews #MadhyaPradesh #MPBreaking #BoleroAccident #HitAndRun #RoadAccident #जनताकॉलेज #DrugSmuggling #मादकपदार्थ #CrimeNews #PoliceInvestigation #BoleroMP53ca 2818 #GayatriNagar #UtkarshSingh #DrugSmuggling #मादकपदार्थ #CrimeNews #PoliceInvestigation #BoleroMP532
- 🎤 बहरीन के सिंगर फ्लिप्पेराची, जिनकी अलग पहचान वाली आवाज़ कभी चर्चा में रही थी, एक बार फिर सुर्खियों में लौट आए हैं। वजह बना फिल्म ‘धुरंधर’ का एक सीन, जिसमें अक्षय खन्ना की दमदार मौजूदगी के साथ उनका म्यूज़िक फिर से लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। via @flipperachay #Dhurandhar #AkshayeKhanna #Flipperachi #ViralMusic #MusicComeback #IndianCinema #ViralReels #TrendingMusic #InstagramTrends #MovieBuzz1
- रत्नागिरी की नन्ही बच्ची ने देश का नाम रोशन किया 🇮🇳 1 साल 9 महीने की वेदा सरफरे ने 100 मीटर तैरकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। ये सिर्फ खबर नहीं… एक प्रेरणा है। #Ratnagiri #VedaSarfare #NationalRecord #ProudMoment1
- यूपी के प्रयागराज हॉस्पिटल का मामला है योगी की पुलिस कुछ नहीं कर रही हो हॉस्पिटल में1
- Post by रवि Shank7
- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज पहुंचे जहां वे कल वंदे मातरम् 150 साल पूर्ण होने के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। आज केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को कठपुतली और अमित शाह पर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानसिक संतुलन पूरी तरीके से बिगड़ चुका है और उनके नेता पूरी तरीके से अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं जिसके कारण उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की गरिमा समझ में नहीं आती। उनकी सोच और उनकी समझ दोनों काफी गंदी है जिसकी वजह से वह अपने निर्णय पूरी तरीके से नहीं ले पाती। हमारा जो मंडल अध्यक्ष है वह उससे ज्यादा समझदार और काबिल है। क्योंकि हम एक संगठन के रूप में काम करते हैं इसलिए हमारे पार्टी में एक सदस्य भी देश के विकास का काम करती है ना कि उनकी तरह सब कुछ समाप्त करने में जुटी हुई है। अखिलेश यादव द्वारा लोक सेवा आयोग के सामने हो रहा है प्रदर्शन को लेकर किए गए ट्वीट पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और यहां पर किसी भी युवा को बेरोजगार नहीं रखा जाएगा चाहे वह नौकरी करें या वह अपना उधम करें उनको पूरी तरीके से सहायता मिलेगी और उनको अपने रोजगार सहित जिसमें क्षेत्र में जाना चाहता है उसे पूरी सहूलियत प्रदान होगी क्योंकि यह एक और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी काफी समझदार है और सात बार सांसद रह चुके हैं तो उनको इस बात का इल्म है कि किस प्रकार युवाओं का विकास किया जाना चाहिए। वाराणसी के बहुत चर्चित कफ सिरप मामले में अखिलेश यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जहां जहर भरी दवाई है वहां भाजपाई है इसपर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर यह सपा की सरकार होती तो अभी तक उसे बचाने और पूरे मामले को दबाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार कर चुकी होती। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और हमारे यहां पर किसी भी तरीके से किसी भी अपराध पर समर्थन नहीं किया जाता है । इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कटिबंध है और जल्दी इस पूरे मामले पर सभी देशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइट केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार3
- https://youtube.com/shorts/zvAkKGS13zA?si=d0YuFu3AP_iY2YIr मनगवा में 'जीरो टॉलरेंस' फेल! थाने के सामने से गुजरती है शराब माफिया की अवैध खेप, पुलिस पर मिलीभगत के गंभीर आरोप रीवा: रीवा रेंज के आईजी और जिले के एसपी के नशे के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' के दावों की मनगवा थाना क्षेत्र में सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं. कुख्यात शराब माफिया 'लाल राही' इन तमाम प्रशासनिक आदेशों को खुलेआम जूते की नोक पर रखता नजर आ रहा है ठेकों से बाहर और कानून से परे, अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। गांव-गांव और गली-गली तक 'बिना नंबर की फरटिदार बाइकों' से शराब की पेटियां ढोई जा रही हैं. #breakingnews #news #rewanews #rewanews #rewapolice #viralvideo #Managwa. #Rewa #RewaNews #MPNews. #MadhyaPradesh #ZeroToleranceFail #IllegalLiquor #SharabMafia #LiquorMafia. #PoliceNexus. #PoliceCollusion #LawAndOrder. #CrimeNews. #Corruption #SystemFailure #GroundReport #BreakingNews #JantaKiAwaaz. #NashaMuktMP #Accountability1