Shuru
Apke Nagar Ki App…
कानपुर ब्यूरो रिपोर्ट:- मझावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रक्षाबंधन पर्व पर सरकारी आवासों में लाखों के नगदी जेवर पैसा उड़कर चोरी को अंजाम दिया
द कहर न्यूज़ एजेंसी
कानपुर ब्यूरो रिपोर्ट:- मझावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रक्षाबंधन पर्व पर सरकारी आवासों में लाखों के नगदी जेवर पैसा उड़कर चोरी को अंजाम दिया
More news from Kanpur Nagar and nearby areas
- कानपुर : जनसुनवाई के बीच युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह जनसुनवाई कर रहे थे न्याय न मिलने से परेशान युवक चिल्लाता रहा पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को काबू में लिया थाना पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप नरवल तहसील सभागार का मामला इस प्रकरण में पीड़ित युवक द्वारा दी गई बाइट1
- क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर वर्णिता ने किये श्रद्धासुमन अर्पित हमीरपुर। देशभक्तों की देश के प्रति भूमिका के मद्देनजर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में विमर्श विविधा के अन्तर्गत जिनका देश ऋणी है के तहत सुमेरपुर कस्बे में संस्था के अध्यक्ष डा. भवानीदीन ने क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य पंडित गेंदालाल दीक्षित की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि गेंदालाल दीक्षित वास्तव में मातृभूमि के सच्चे रखवाले थे। देश की आजादी के संघर्ष में इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनका आगरा की बांह तहसील के मई गांव में पंडित भोलानाथ दीक्षित के घर 30 नवंबर 1888 को जन्म हुआ था। ये तीन वर्ष के थे, तभी इनकी मां का निधन हो गया था। इन्होंने मैट्रीकुलेशन के बाद औरैया के डीएवी कालेज में अध्यापकी की। प्रारम्भ से ही ये देशसेवी सोच के थे। इन्होंने देश को दासता से मुक्ति दिलाने की दिशा में शिवाजी समिति के माध्यम से डाकुओं को एकजुट कर गोरों से मोर्चा लिया। मातृवेदी संस्था के द्वारा युवा क्रांतिकारियों में बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह जैसे सरफरोश तैयार किये। इस नाते ये क्रांतिकारियों के द्रोणाचार्य कहलाये। कालांतर में इन्हें गिरफ्तार कर आगरा और मैनपुरी जिले में रखा गया। ये जेल से फरार होकर अनेक स्थानों के बाद दिल्ली चले गये। आगे चलकर 21 दिसम्बर 1920 को इनका निधन हो गया। इस कार्यक्रम में अशोक अवस्थी, सिद्धा, प्रेम, सागर, प्रिन्स, रिचा, महावीर प्रजापति, फूलचंद, रामनरायन सोनकर, रामबाबू, अजय, विकास, सतेन्द्र, राहुल प्रजापति आदि शामिल रहे।1
- *जिलाधिकारी के अध्यक्षता में नरवल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन* कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील नरवल में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 159 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 11 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। लगभग एक दर्जन से अधिक प्रकरणों में संबंधित विभागों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, जो स्थल पर जाकर समस्या का परीक्षण करते हुए समाधान सुनिश्चित करेगी। जिलाधिकारी ने शेष लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस से संबंधित शासनादेश के अंतर्गत निर्धारित सात दिवस की समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। करबिगवां, नरवल निवासी बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह द्वारा पड़ोसी के साथ नाली एवं जल निकासी को लेकर उत्पन्न विवाद के संबंध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नरवल विवेक कुमार मिश्रा एवं एसीपी अभिषेक पांडेय द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति का परीक्षण किया गया। मौके पर प्रथम पक्ष राकेश सिंह एवं बउवन उर्फ रणजीत सिंह पुत्र महावीर सिंह तथा द्वितीय पक्ष सीता देवी पत्नी सत्येंद्र सिंह के बीच रास्ते पर नाली निर्माण एवं जल निकासी को लेकर विवाद पाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों एवं गांव के संभ्रांत नागरिकों के बीच आपसी सहमति से समाधान निकाला गया। समझौते के अनुसार प्रथम पक्ष राकेश सिंह द्वारा निजी व्यय से पक्की नाली का निर्माण कर उस पर पटिया रखवाई जाएगी, जबकि द्वितीय पक्ष सीता देवी द्वारा संबंधित रास्ते को छोड़ते हुए अपनी दीवार का निर्माण किया जाएगा। यह सहमति गांव के संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में लिखित रूप से स्वीकार की गई। सरसौल निवासी जसवंत सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड में त्रुटि निवारण से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था, जिस पर तत्काल सुधार कर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार महाराजपुर निवासी आशुतोष पाण्डेय द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र का भी मौके पर निस्तारण किया गया और प्रार्थी कार्यवाही से संतुष्ट रहे। कमालपुर, नरवल निवासी बन्द्रशेखर के अमलदरामद से संबंधित प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर खतौनी उपलब्ध करा दी गई। मंगलियापुरवा, ग्राम रामखेड़ा निवासी सुमेर सिंह द्वारा अपने मृत भाई की भूमि की वरासत के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र पर आदेश पारित कर उन्हें अवगत कराया गया। परदेवनपुर निवासी शीला शुक्ला के अमलदरामद संबंधी प्रकरण में भी खतौनी उपलब्ध कराते हुए निस्तारण किया गया। सिकठियापुरवा निवासी रेनू देवी के जाति प्रमाण पत्र से जुड़े प्रकरण, बांबीभितरी निवासी अमित कुमार के नाम संशोधन तथा डोमनपुर निवासी राघवेन्द्र के निवास प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरणों का भी मौके पर निस्तारण किया गया। सभी प्रार्थियों ने की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। आज प्राप्त प्रकरणों में सर्वाधिक 84 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित रहे। इसके अतिरिक्त विकास विभाग से 15, पुलिस विभाग से 10, चकबंदी से 8, समाज कल्याण से 5, विद्युत एवं जल आपूर्ति विभाग से 4-4, वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से 3-3 प्रकरण प्राप्त हुए। शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण में संवेदनशीलता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।1
- ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में चल रहा अवैध खनन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा अवैध खनन खनन अधिकारी वह पुलिस की मिली भगत से चलाया जा रहा है अवैध खनन शिकायत करने के बाद भी थाना प्रभारी वह खनन अधिकारी मौन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है अवैध खनन उच्च अधिकारी देख कर रहे अनदेखा देखा शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं करते हैं को कार्रवाई मोटी रकम यह जेब मजबूत क्या कहा जाए इसमें Gyanendra Pratap Singh 87264392131
- *भारत के राष्ट्रपति भवन से अंग्रेजों की छुट्टी* *गुलामी की हर एक चीज अब हटाई जाएगी ......* *गुलामी की मानसिकता से निकलने का बदलाव है* *अब नया भारत अपनी पहचान स्वयं बनाएगा* *वंदे मातरम*1
- ब्रेकिंग जालौन जालौन में इंसाफ की आस में पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर, एसडीएम के आदेश पर महिला पुलिस और पीएससी लेकर पहुँची थी ससुराल, ससुर और सास ने पुलिस और पीड़ित महिला पर पानी और पत्थर बरसाए, कड़कड़ाती ठंड में पीड़िता और पुलिस लौटी बैरंग, पानी और पत्थर बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर का मामला।1
- 4 करोड़ वोटों को अगर भाग देंगे 403 विधानसभाओं से तो बीजेपी का 84 हजार वोट कट गया। इन्हें 84 हज़ार हराएगा और हमें 40 हजार जिताएगा। Akhilesh Yadav #vote #result #SIR #public #election1
- कानपुर : जनसुनवाई के बीच युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल | डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह जनसुनवाई कर रहे थे | न्याय न मिलने से परेशान युवक चिल्लाता रहा | पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को काबू में लिया | थाना पुलिस पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप | नरवल तहसील सभागार का पूरा मामला |1
- #ब्रेकिंग ⭕ अमीटा गांव में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा ⭕थाना एट पुलिस एवं अपराध शाखा द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण* ⭕*चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों को एट–कोंच मार्ग अमीटा तिराहा से गिरफ्तार किया गया* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्तों में विवेक अहिरवार (19 वर्ष) व रोहित पटेल (26 वर्ष) निवासी थाना एट जनपद जालौन शामिल हैं।* ⭕*अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण बरामद किए गए* ⭕*बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 2,39,000 रुपये बताई गई है।* ⭕*चोरी से संबंधित एक अदद मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया* ⭕*अभियुक्त विवेक के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ* ⭕*गिरफ्तार अभियुक्त विवेक के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं* ⭕*दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के संबंध में अन्य थानों से जानकारी जुटाई जा रही है* ⭕*पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी*1