जनपद पंचायत ब्यौहारी में दलालों पर नकेल – बोर्ड लगाकर दी चेतावनी, अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराजगी शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता एक ओर सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी व्यवस्था का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर शासकीय कार्यालयों के बाहर सक्रिय दलाल भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही चौंकाने वाला मामला शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी से सामने आया है। जहां शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सक्रिय दलाल भोले भाले ग्रामीणों से योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसों की मांग करते है। वीओ-1-1- जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत के आस पास के ग्रामीण इलाकों से आए निरक्षर भोले भाले ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कार्यालय के बाहर के सक्रिय दलाल द्वारा पैसा लेकर उनको योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे, इस बात की जानकारी लगने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष के आदेश पर कार्यालय के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है ,जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि दलालों सावधान, कार्यालय जनपद पंचायत में समस्त योजनाओं के कार्य जैसे , समग्र आईडी, पेंशन आईडी, सबल कार्ड, कर्मकार निःशुल्क किए जाते है, यदि कोई पैसों की मांग करता है तो अध्यक्ष सीईओ से शिकायत करे, आदेश अध्यक्ष जनपद पंचायत ब्यौहारी, ग्रामीणों से जानकारी मिली कि कार्यालय के बाहर सक्रिय दलाल समग्र आईडी, पेंशन आईडी, सबल कार्ड और कर्मकार पंजीयन जैसी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहे थे। इस पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ने सख्त कदम उठाते हुए कार्यालय के बाहर बड़ा बोर्ड लगवाया है, जिस पर साफ लिखा गया है । वीओ -1-2- जनपद पंचायत अध्यक्ष का यह कदम दलालों के गोरखधंधे पर करारा प्रहार माना जा रहा है। लेकिन सवाल यही है कि क्या सिर्फ बोर्ड लगाने से यह खेल रुक जाएगा… या फिर दलाल कोई नया रास्ता तलाश लेंगे? फिलहाल इतना तय है कि इस सख्ती से ग्रामीणों को राहत जरूर मिली है। बाइट -1-1-पुष्पेंद्र पटेल (जिला पंचायत सदस्य )
जनपद पंचायत ब्यौहारी में दलालों पर नकेल – बोर्ड लगाकर दी चेतावनी, अध्यक्ष ने जताई कड़ी नाराजगी शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता एक ओर सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी व्यवस्था का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर शासकीय कार्यालयों के बाहर सक्रिय दलाल भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही चौंकाने वाला मामला शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी से सामने आया है। जहां शासन की लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सक्रिय दलाल भोले भाले ग्रामीणों से योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पैसों की मांग करते है। वीओ-1-1- जिले के ब्यौहारी जनपद पंचायत के आस पास के ग्रामीण इलाकों से आए निरक्षर भोले भाले ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कार्यालय के बाहर के सक्रिय दलाल द्वारा पैसा लेकर उनको योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करते थे, इस बात की जानकारी लगने पर जनपद पंचायत अध्यक्ष के आदेश पर कार्यालय के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है
,जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि दलालों सावधान, कार्यालय जनपद पंचायत में समस्त योजनाओं के कार्य जैसे , समग्र आईडी, पेंशन आईडी, सबल कार्ड, कर्मकार निःशुल्क किए जाते है, यदि कोई पैसों की मांग करता है तो अध्यक्ष सीईओ से शिकायत करे, आदेश अध्यक्ष जनपद पंचायत ब्यौहारी, ग्रामीणों से जानकारी मिली कि कार्यालय के बाहर सक्रिय दलाल समग्र आईडी, पेंशन आईडी, सबल कार्ड और कर्मकार पंजीयन जैसी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहे थे। इस पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ने सख्त कदम उठाते हुए कार्यालय के बाहर बड़ा बोर्ड लगवाया है, जिस पर साफ लिखा गया है । वीओ -1-2- जनपद पंचायत अध्यक्ष का यह कदम दलालों के गोरखधंधे पर करारा प्रहार माना जा रहा है। लेकिन सवाल यही है कि क्या सिर्फ बोर्ड लगाने से यह खेल रुक जाएगा… या फिर दलाल कोई नया रास्ता तलाश लेंगे? फिलहाल इतना तय है कि इस सख्ती से ग्रामीणों को राहत जरूर मिली है। बाइट -1-1-पुष्पेंद्र पटेल (जिला पंचायत सदस्य )
- User2346Beohari, Shahdol😤on 20 September
- खनिजो के अवैध, उत्खनन एवं परिवहन करने पर की गई कार्यवाही शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता शहडोल 26 दिसंबर 2025:- कलेक्टर डॉ.केदार सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा व्यौहारी में बिना टीपी के रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किया गया एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करने पर 2 हाइबा,बोल्डर का ट्रेक्टर तथा डस्ट का परिवहन करते हुए वाहन जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। जिन वाहनों को जप्त किया गया है उनमें MP 18 GA 4065, MP18H5145, WB39B9283, Hyba MP18 H 4918, MP17ZB9865, UP93AT9435,MP 17 HH4020, Mp18H4918 वाहन नंबर शामिल है।1
- पूर्व प्रधानमंत्री महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।🙏🙏💐💐🏵️1
- नए साल में आयकर विभाग बड़े बदलाव करने जा रहा है। आयकर चोरी रोकने और घोषित इनकम के बारे में जानकारी हासिल करने जैसे कई उद्देश्य के लिए अब 1 अप्रैल, 2026 से आयकर विभाग के अधिकारी आपके ईमेल अकाउंट, बैंक अकाउंट, ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और यहां तक कि आपका सोशल मीडिया प्रोफाइल और क्लाउड स्टोरेज तक भी पहुंचने का अधिकार रखेंगे। चलिए समझते हैं कि इस नए कानून का क्या प्रभाव होगा। आयकर जांच का दायरा बढ़ेगा आयकर अधिकारियों की पहुंच अब केवल करदाताओं की अलमारी, लॉकर तक ही नहीं बल्कि उनके इनबॉक्स, डीएम और डिजिटल संपत्तियों तक भी बढ़ रही है। आयकर विभाग के नए कानून के अंतर्गत अब जांच का दायरा और बढ़ जाएगा। इसके बाद अघोषित आय और कर चोरी जैसे मामलों का पता लगाने के लिए अब केवल करदाताओं की भौतिक संपत्तियों की ही जांच नहीं की जाएगी बल्कि सोशल मीडिया अकाउंट और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट पर भी आयकर विभाग सख्ती से नजर रखेगा।1
- Post by Bablu Namdev1
- Post by Ankit choube Ankit1
- इसको भी देखिए1
- बड़वारा में रोड़ के हालात जर्जर1
- आदिवासी पनिका समाज विकास संगठन संभाग रीवा/शहडोल के तत्वाधान में शहडोल के छतवई में भव्य रजत जयंती समारोह मनाया गया सर्वप्रथम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं शहीद दयाल जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया जिसमें सामाजिक जनजागरुकता के साथ रूढ़िवादी परम्परा को दूर करते हुए सामाजिक एकता युक्त सम्मेलन किया एक दिन दशगात्र कार्यक्रम को पूर्ण करे,ओली तिलक शादी के दौरान किए जाने का सहमति प्रदान हुआ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधानसभा ब्यौहारी विधायक माननीय श्री शरद जुगलाल कोल जी माननीय विधायक जी को साल श्री फल से स्वागत करते हुए अमर शहीद दयाल पनिका जी की प्रतिमा भेट की गई ,इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे ,शहडोल संभागीय अध्यक्ष श्री लालता राम सोनवानी जी,उपाध्यक्ष श्री शेषमणि टंडिया जी,सचिव श्री के.डी.सोनवानी जी,कोषाध्यक्ष श्री एस.आर.पुरी जी,कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर राम टंडिया जी,शहडोल जिला अध्यक्ष श्री बी.डी.मौर्य जी,जिला सचिव श्री राम सुनील पनिका जी,मीडिया प्रभारी श्री जीवन लाल परेवा जी,मऊ जिला अध्यक्ष श्री श्याम लाल मोंगरे जी,श्री रामदास पुरी जी,श्री बिसाहू लाल कुल्हड़ा जी,श्री हीरालाल पाटिल जी, बिजुरी नगर पालिका अध्यक्ष श्री मती शहबीन पनिका जी,डॉक्टर गीता पनिका जी सिंगरौली जिला अध्यक्ष श्री यज्ञनारायण पनिका जी,श्री जालिम सिंह पड़वार जी,श्री सुभाष करायत जी, सरपंच श्री मती हेमकली पनिका जी,श्री भगवान दीन दरकेश जी,श्री सुखराम पनिका जी,श्री मुन्ना लाल मौर्य जी,श्री रामबाबू गोयल जी,श्री लालमनि पनिका जी,श्री अनिल करैता जी,श्री भईया लाल गोयल जी,हास्य कलाकार श्री सुनील मोगरे जी,श्री भुवनेश पनिका जीसहित अन्य समस्त सक्रिय पदाधिकारी के गरिमामई उपस्थिति कार्यक्रम संपन्न हुआ2