सांसद खेल स्पर्धा का हाथरस जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ आयोजन। हाथरस के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हाथरस लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं से आए महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि उपस्थित रहे। उनके साथ जिलाधिकारी अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील गौतम, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की सभी 543 लोकसभाओं में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने की एक सराहनीय पहल है। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सांसद खेल स्पर्धा का हाथरस जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ आयोजन। हाथरस के जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हाथरस लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं से आए महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि उपस्थित रहे। उनके साथ जिलाधिकारी अतुल वत्स, मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी, भाजपा जिला
उपाध्यक्ष सुनील गौतम, सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की सभी 543 लोकसभाओं में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने की एक सराहनीय पहल है। खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और भावनात्मक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
- उन्नाव रेप केस: आरोपी की सजा सस्पेंड, पीड़ित परिवार ने जताया जान का खतरा #viral #vidio #न्यूज1
- सफेद पानी लिकोरिया के लक्षण- लिकोरिया या सफेद पानी आना, महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है। इसमें योनि से निकला हुआ पदार्थ, चिपचिपा पदार्थ, या चिपचिपा पदार्थ शामिल होता है। आयुर्वेद में इसे श्वेत प्रदर कहा जाता है। लिकोरिया के कुछ लक्षण ये हैं: 1 योनि में खुजली और जलन होना 2 शरीर में भारीपन महसूस होना 3 भूख न लगना और चक्कर आना 4 हाथ, पैर, कमर और पेडू में दर्द होना 5 पिंडली वैल्ज़ काल्व्स में बैले होना 6 जी मिचलाना और कभी-कभी उल्टी होना 7 बार-बार पेशाब करने की आवश्यकता होती है 8 शौच साफ़ नहीं होना और पेट में भारीपन होना 9 मन उदास होना और चिड़चिड़ापन महसूस होना 10 कमज़ोरी महसूस करना और आँखों के सामने अँधेरा छाना लिकोरिया की समस्या के कई कारण हो सकते हैं, जैसे: पोषण की कमी, योनि के अंदर रक्त की कमी, योनि में रक्त की कमी, ट्राइकोमोनिज्ड योनि में रक्त की कमी, योनि में रक्त की कमी। इस समस्या को नियंत्रित करने के लिए सही शोधकर्ताओं के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली और अच्छे हाईजीन का पालन करना चाहिए। भारतीय जड़ी बूटी परिवार GSTN 09NSJPS7026E1Z4 रजि नं. UDYAM-UP-54-0055643 कृष्णा बैद्य जी मो. 9084213215 ( लिकोरिया, सफेद पानी, लाल पानी) हमारे यहाँ पर 20 साल पुरानी लिकोरिया, सफेद पानी, लाल, पानी इलाज किया जाता है भारतीय जड़ी बूटियां के द्वारा 90 दिन की कोर्स में आप की बीमारी बिल्कुल ठीक हो जाती है परमानेंट के लिए ऑर्डर करने के लिए दिए गए नंबर पर कॉल करें 1 महीने का मेडिसिन ₹ 1250 पता - ऐंठपुरा, मावली रोड, वृन्दावन, मथुरा, उ. प्र., 2812041
- Post by गौ सेवा एकता संगठन दीपक भाई जाना पहचाना गौ सेवा एकता संगठन दीपक भाई आपका जाना पहचाना2
- फर्जी मुकदमे में न्याय मांगने पहुंचे युवक से पुलिस ने की अभद्रता1
- बिहार के गया (अब गयाजी) जिले में दिसंबर 2025 में दिनदहाड़े फायरिंग का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस घटना से जुड़ी मुख्य जानकारी नीचे दी गई है: घटना का स्थान: यह वारदात गयाजी के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर इलाके में 'जोड़ा मस्जिद' के पास हुई। वजह: पुलिस जांच के अनुसार, यह घटना दो गुटों के बीच लंबे समय से चले आ रहे कीमती जमीनी विवाद (Land Dispute) का परिणाम थी। वीडियो में क्या है: सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में देखा जा सकता है कि तीन से चार अपराधी बीच बाजार में खुलेआम पिस्तौल लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। एक पक्ष के लोग लाठियों के साथ भी हमला करते दिख रहे हैं, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। नुकसान: इस गोलीबारी में दो से तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें गोली लगी है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कार्रवाई: गया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कुल 10 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अन्य की तलाश जारी है।1
- Post by Kattar Nishad raj1
- उपराष्ट्रपति सीपी कृष्णन आज आगरा में1
- इलाहाबाद प्रयागराज कुंभ का मेला लगने जा रहा है1
- Shimla IGMC हॉस्पीटल में डॉक्टर की गुंडागर्दी। मरीज- डॉक्टर के बीच बहस के बाद डॉक्टर ने मरीज को बुरी तरह पीटा भारत तक न्यूज़ #Shimla #IGMC #hospital #doctor #patient #viral #news #trending #video #viralvideo #breakingnews1