Shuru
Apke Nagar Ki App…
होते बिहनवा गईनी माझे बारात तनवा हो सजनवा के सहजनवा टेक टुकुरटुकुर बैठी अंगनवा हो 😄😄😄
SU
रामकिशन
होते बिहनवा गईनी माझे बारात तनवा हो सजनवा के सहजनवा टेक टुकुरटुकुर बैठी अंगनवा हो 😄😄😄
More news from Sahjanwa and nearby areas
- शशि राज जी सहजनवा किसका इंतजार कर रही हैं1
- विधान सभा सहजनवा अमटौरा में शिवधनी निषाद जी के परिवार को समाजवादी पार्टी द्वारा 100000 का मदद किया।।1
- भौजी के मर कहवा का जरावा #comedyकॉमेडी short संजीत सहजनवा अजीत पगला1
- गोरखपुर में भूमाफियाओं ने ईजाद किया सीलिंग की जमीन को कब्जा करने का नया तरीका1
- Post by Rahul Prajapati1
- उद्योगपति विनय कुमार सिंह ने जरूरतमंद लोगों में भेंट किए कम्बल राघवेंद्र त्रिपाठी संवाददाता विधान केसरी संत कबीर नगर संत कबीर नगर 09 जनवरी 2025 केयान डिस्टिलिरिज प्राइवेट लिमिटेड भीटीरावत सहजनवा एवं श्रेयस सारटेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड बलिया के एमडी विनय कुमार सिंह ने आज अपनी पूज्य माता की स्मृति में एक हजार लोगों को कम्बल भेंट कर जहां अपने पूर्वजों को याद कर दया ,करुणा,सेवा का मजबूत दस्तावेज प्रस्तुत किया वहीं पुरुखों के प्रति सच्ची आस्था दिखाते हुए उनके सेवा भाव पर चलने के संकल्पों को मजबूत किया। बताते चलें की मऊ जनपद के थानिदास के समीप पूनापार गांव में एक साधारण परिवार से निकल कर आधुनिक परिवेश के जटिलताओं को निकट से रौंदते हुए विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंच कामयाबी का विशाल झंडा फहराने वाले विनय कुमार सिंह ने न केवल पूर्वांचल की शान बढ़ाया है ,बल्कि उत्तर प्रदेश के अंदर समृद्ध उद्योगितियों की कतार में युवा उद्यमी के रूप में निरंतर आगे बढ़ते हुए जनसेवा में भी बढ़ चढ़ कर भागीदारी कर अन्य लोगों को जनसेवा के लिए प्रेरित किया है। आज उसी क्रम में अपने गांव पुनापार में क्षेत्र के कमजोर लोगों में जिसमें ,महिलाएं,दिव्यांग, जरूरतमंद लोगों की भारी भीड़ को एक एक करके सभी को इस सर्द जाड़े के मौसम से बचाव हेतु सभी को ऊनी कम्बल भेंट कर सबके सुखी जीवन की मंगल कामनाएं करते हुए उनके हर दुख सुख में अनवरत अपने सेवा भाव के संकल्प को दोहराते हुए नव वर्ष की मंगल कामनाएं दीं। इस पुनीत अवसर पर उनके पिता, समारोह के संरक्षक महेंद्र नाथ सिंह की गरिमामई मौजूदगी में नगरा श्रेयस सारटेक्स के प्रबंधक प्रशासन अजय सिंह ,अजय सिंह बबलू,राजेश सिंह,वंश बहादुर सिंह,विनोद सिंह गणेश,मोतीराम ने समारोह को संबोधित किया। ग्राम प्रधान मनोज साहनी ने इस कार्यक्रम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सिंह परिवार को क्षेत्रीय जनता के लिए गरीबों का मसीहा बताते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट जताया है। इस अवसर पर राजेश सिंह, वंश बहादुर सिंह, विनोद सिंह, सरोज सिंह, गणेश ,मूर्ति राम आदि लोग मौजूद थे।4
- Near SBI Bank Maghar Contact For Booking 📞94522110141
- बोलोरो Slx 2010 मॉडल बिक रही है गोरखपुर में1