Shuru
Apke Nagar Ki App…
बलमुआ लाई मेहदावल से ओठलाली
AA
Anwar Ali
बलमुआ लाई मेहदावल से ओठलाली
More news from Campierganj and nearby areas
- गोरखपुर: कैम्पियरगंज के मछलीगांव-खजुरिया मोड़ पर लगे हाई मास्ट पोल में बीती रात अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,क्षतिग्रस्त हुआ पोल,कभी भी हो सकता है यहाँ बड़ा हादसा, स्थानीय लोगों ने की मरम्मत कराने की अपील- Public maharajganj1
- #महराजगंज: #पनियरा थानाक्षेत्र के #भौराबारी पुल पर #कैम्पियरगंज की तरफ से पनियरा की ओर चावल लादने जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर गिरा पुल से नीचे,रात 11 बजे का बताया जा रहा है मामला, ड्राइवर को हल्की फुल्की चोटें आई हैं, कोई हताहत नहीं- Public maharajganj1
- #महराजगंज: #पनियरा थानाक्षेत्र के #भौराबारी पुल पर #कैम्पियरगंज की तरफ से पनियरा की ओर चावल लादने जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर गिरा पुल से नीचे,रात 11 बजे का बताया जा रहा है मामला, ड्राइवर को हल्की फुल्की चोटें आई हैं, कोई हताहत नहीं-1
- गोरखपुर: कैम्पियरगंज के मछलीगांव-खजुरिया मोड़ पर लगे हाई मास्ट पोल में बीती रात अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,क्षतिग्रस्त हुआ पोल,कभी भी हो सकता है यहाँ बड़ा हादसा, स्थानीय लोगों ने की मरम्मत कराने की अपील-1
- स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर उद्योगपति विनय सिंह ने जरूरतमंदों को वितरित किया कंबल____________________ राघवेंद्र त्रिपाठी संवाददाता विधान केसरी संत कबीर नगर संत कबीर नगर 12 जनवरी 2025, भारत के दमकते नक्षत्र स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह ने उन्हें याद करते हुए उनके उच्च आदर्शों पर चलने का आव्हान किया । इस अवसर पर नगरा बलिया में निर्बल,कमजोर,दिव्यांग , महिलाओं को बड़े और आदर पूर्वक समर्पित मन से करुणा और सेवा की भावना से एक हजार लोगों में ऊनी कम्बल वितरित किया। उद्योगपति विनय कुमार सिंह ने श्रेयस सारटेक्स इंडस्ट्रीज के तरफ से नगरा में किया कंबल वितरण। श्रेयस सारटेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नगरा बलिया के तत्वाधान में भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख नगरा अनिल कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में आज नगरवासियों के बीच जरूरतमंद लोगों को ऊनी कम्बल वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के बेहद करीबी और विकास खंड के विकास के लिए निरंतर अपने जीवन के से पांच दशक जनसेवा को समर्पित करने वाले बाबू अनिल कुमार सिंह ने एमडी विनय कुमार सिंह को नगरा सहित गोरखपुर में उद्योग लगाने से लेकर जनसेवा के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं करते हुए अपने गुरु और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के आदर्शों पर चलने वाला जुझारू नेतृत्व का उद्यमी बताया। अपने अध्यक्षीय भाषण में अनिल कुमार सिंह ने कहा कि देश दुश्मन की गोलियों से कमजोर नहीं होता, जब लोगों के दिल टूट जाते हैं तब न केवल देश बल्कि व्यक्ति ,समाज और परिवार भी बिखर जाता है। आज के संक्रमणशील एवं विडंबनाओं से आक्रांत जटिल परिवेश में जब नैतिक मूल्यों का सर्वाधिक अवमूल्यन हो रहा है, ऐसे में आम आदमी समाज से टूट कर अजनबी एवं बेगाना होता जा रहा है,ऐसे दौर में जागरूक युवाओं से आगे आकर जनसेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।इस अवसर पर नगरा ब्लॉक के श्रेयस परिवार के वरिष्ठ सहयोगी श्रेयस सारटेक्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के जीएम दिनेश शुक्ला एवं एचआर जे के पांडे, कमलेश सिंह ,भगवान शर्मा ,सिकंदर कुशवाहा, अजय सिंह ,सफीक अहमद, खुद्दी पठान, डॉक्टर संजय सिंह लाल, बहादुर सिंह ,सुनील सिंह, शांतनु सिंह, संजय पांडेय, राजेश पांडे, रामजी सिंह, अजय सिंह बबलू आदि की गरिमामई उपस्थिति रही।4
- संत कबीर नगर: प्रभु श्रीराम के स्वागत में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम सुंदर कांड पाठ,पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम जी की उतारी आरती संत कबीर नगर: श्री राम मंदिर अयोध्या धाम में निर्माण और प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के शुभमुहूर्त पर खलीलाबाद नगर पालिका के मुखलिसपुर चौराहे पर भव्य दिव्य प्रभु श्रीराम जी के दरबार में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर प्रभु श्रीराम जी पूजा अर्चना कर श्रद्धा के साथ आरती उतारा। इस अवसर पर धनघटा विधायक गणेश चौहान ने सुंदर कांड पाठ को गा कर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर श्रद्धा से आरती कर प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद लिया। समाजसेवी प्रदीप सिंह सिसोदिया,श्रवण अग्रहरि, डॉ.सोनी सिंह सहित उपस्थित लोगों ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना और आरती कर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लिया। प्रभु श्रीराम जी के पहले प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने इस अवसर को उत्सव की तरह मनाते हुए जय श्री राम का नारा लगाया। इस कार्यक्रम में शहर के सम्मानित गणमान्य लोग और प्रभु श्रीराम के भक्तों का हुजूम नजर आया। जय श्री राम के जय घोष से गुंजामान हुआ खलीलाबाद शहर। #जय श्री राम #प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर सुंदर कांड और विशाल भंडारे का हुआ आयोजन #जय श्री राम के जयघोष से गुंजामान हुआ खलीलाबाद शहर #विधायक गणेश चौहान #खलीलाबाद #संत कबीर नगर #बीजेपी I seven Times news रिपोर्ट,आशु सिंह1
- संत कबीर नगर: नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी बेलहर कला थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भेलाखर्ग कला में नर कंकाल मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नर कंकाल मिलने पर बेलहर कला थानाध्यक्ष नंदू गौतम, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल, अपर पुलिस अधीक्षक व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर गहनता से किया जांच। कपड़ों के आधार पर एक महिला ने बताया अपना पति, इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने दी बाईट1
- ग्राम सभा धौरहरा में सेक्रेटरी साहब ने किया सर्वे आवास से संबंधित और योजनाओं से संबंधित साथा ब्लॉक संत कबीर नगर1
- संत कबीर नगर:-अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर खलीलाबाद शहर के मुखलिसपुर तिराहे पर भव्य सुंदरकांड के पाठ का हुआ आयोजन वहीं सुंदरकांड का पाठ करते नजर आए धनघटा के बीजेपी विधायक #गणेशचौहान भाजपा नेता प्रदीप सिंह सिसोदिया व लोग।1