Shuru
Apke Nagar Ki App…
घोसी कांड के आरोपी शोएब को पुलिस ने किया गिरफतार
RS
Ram Sagar Ram Sagar
घोसी कांड के आरोपी शोएब को पुलिस ने किया गिरफतार
More news from Mau and nearby areas
- Rapid Fire with Mahira Sharma🙂↕️1
- 20 फरवरी 2025 होने जा रहा है महायज्ञ ,दो कैबिनेट मंत्री सहित कई नेता रहेंगे मौजूद1
- ♠️1
- हरियर सलवार कहे पेन्हे लू😛😛😛1
- उ.प्र. राज्य शूर्टिंग बाल चैम्पियनशीप का एसडीएम ने किया उद्घाटन बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरुरी -निशांत उपाध्याय बेल्थरा रोड में पहली बार शुरू हुआ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बेल्थरारोड (बलिया)। एसडीएम निशान्त उपाध्याय ने यहां कहा कि जीवन में बच्चों को सफल शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरुरी है। उनकी खेल में रुचि मुझे अच्छा लगता है। मैं सौभाग्य शाली हूं कि मुझे 43वें उ.प्र. राज्य शूर्टिंग बाल चैम्पियनशीप के उद्घाटन करने का मौका मिला। कहा कि जहां तक मैं महसूश कर रहा हूं कि यह प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता काफी रोमांचक रहेगा। जो टीम विजेता बनेगी, विहार प्रान्त में होने वाले नेशनल मैच में वह अवश्य शामिल होगी। कहा कि मुझे खुशी है कि यहां के सफल आयोजन के बाद बेल्थरारोड व बलिया का नाम पूरे राज्य में रोशन होगा। स्थानीय नगर के न्यू सेंट्रल पब्लिक एकादमी के प्रांगड़ में उ.प्र शूर्टिंग बाल संघ बलिया की ओर से आयोजित शनिवार को इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम दिन उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम उपाध्याय बोल रहे थे। उन्होने कहा कि मुझे पता चला कि प्रदेश स्तर का मैच होने जा रहा है, तो मैने सोचा कि मुझे अवश्य भाग लेना चाहिए। कहा कि यहां प्रदेश के विभन्न जिलों से बालक व बालिका भाग लिये है। तो मुझे लगा कि यह मैच काफी रोमांचक होगा। उन्होने पारदर्शिता के साथ मैच को सम्पन्न कराने का सुझाव दिया। दुर्गा माता की ओर से असुरों के संघार पर आधारित बच्चियों की ओर से की गई सांस्कृतिक प्रस्तुती की उन्होने सराहना किया। साथ ही आयोजन समिति को निमंत्रित करने के लिए धन्यबाद भी ज्ञापित किया। उप्र शूर्टिंग बालसंघ के प्रदेश महासचिव जीतराज तोमर ने कहा कि खलाड़ी जो अनुशासन में होगा वहीं आगे जाकर सफल होगा। आयोजन की सराहना की। कहा कि अच्छे खिलाडी के रुप में खेलों का प्रदर्शन प्रत्येक टीम करें। समारोह के अध्यक्ष एवं उप्र शूर्टिंग बालसंघ बलिया के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश दूबे (सतीश दूबे) प्रबन्धक न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी ने कहा कि मेरे आमंत्रण को प्रदेश की टीमों ने स्वीकार कर यहां भाग लिया है। इससे बलिया तथा बेल्थरा रोड का नाम गौरवान्वित हुआ है । उन्होंने अपने मुख्य अतिथि सहित गैर जनपदों से पधारे टीमों एवं उनके पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि एसडीएम निशान्त उपाध्याय ने बालक एवं बालिकाओं की ट्रायल मैच का शुभारम्भ बालिंग कर खिलाड़ियों से परिचय लेने से पूर्व किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपाध्याय के द्वारा माता सरस्वती की मूर्ति पूजन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के बाद किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की चुस्त ब्यवस्था दिखी। इस मौके पर उप्र शूर्टिंग बालसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह यादव, जिला सचिव असलम वारसी, आयोजन संयोजक मोनिका दबे, प्रिंसिपल पूनम प्रसाद, जिला संयुक्त सचिव जीशान अहमद, मुर्शीद अहमद, मो. मोबीन अहमद प्रधानाचार्य जीएमएएम इण्टर कालेज, ब्रजेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे। मनमोहक संचालन आनन्द श्रीवास्तव ने किया।1
- https://youtu.be/wUhK1bX8SHI?si=8Xd8aOT999YgixXK बलिया में डबल मर्डर बेटे ने मां और पड़ोसी दादी की फावड़ा से की हत्या1
- प्रशांत भाई की फेमस चाय की दुकान बेल्थरा रेलवे स्टेशन1
- Post by Ranveer Ji1
- Love you samarsinghh bhaiyaa ❣️ congratulations 🎉‼️ shayar_shani_051