Shuru
Apke Nagar Ki App…
सतीश डी जे उरई मो,6394596731 एक बार सेवाका मौका जरूर है 🙏🙏🙏🙏
VA
Vasi ahmad
सतीश डी जे उरई मो,6394596731 एक बार सेवाका मौका जरूर है 🙏🙏🙏🙏
More news from Jalaun and nearby areas
- उरई जालौन न्यूज़ डी आई जी झाँसी परिक्षेत्र कार्यालय आकस्मिक निरीक्षण-पुलिस लाइन, जनपद जालौन व थाना एट जालौन”* आवासीय परिसर की साफ सफाई भी प्रशासनिक परिसर की भांति रहे, अत्यधिक रिजर्व कर्मियों को छांट करके शहर में जगह-जगह पिकेट पर करें तैनात ताकि कानून व्यवस्था में भी मदद मिले, ‘निरीक्षण दौरान पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मुख्य आरक्षियों को प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी गई ‘‘* उरईजालौन - डी आई जी झांसी परिक्षेत्र झांसी पुलिस के सभी कर्मचारियों व वाहनों में उच्च गुणवत्ता के हैलमेट, डण्डा, बाडी प्रोटेक्टर, लाउड हेलर, टार्च, रस्सा, बॉडी वार्न कैमरे आदि उपकरण अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश थाना एट का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यालय/परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के साथ सभी प्रविष्टियां निरन्तर अपडेट रखने के दिए निर्देश गंभीर अपराधों में संलिप्त सक्रिय/अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध एचएस/गुण्डा/गैंगेस्टर आदि की करें प्रभावी कार्यवाही” लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में न करें अनावश्यक विलम्ब, वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश आज 12.2024 को *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी श्री केशव कुमार चौधरी महोदय* द्वारा पुलिस लाइन जनपद जालौन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। डीआईजी झांसी केशव कुमार चौधरी द्वारा नवनिर्मित ट्रांजिट हॉस्टल आदि का निरीक्षण किया गया तथा जो भी कमियाँ पाई गई उन्हें तत्काल दूर करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा जनपद जालौन के एट थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान थाना ऐट कार्यालय, विवेचना कक्ष, CCTNS, IGRS, आगन्तुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, भोजनालय, थाना परिसर, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार, आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया तथा रजिस्टरों के अभिलेखों की प्रविष्टियों को चेककर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये। ➡️महोदय द्वारा पुलिस लाइन में कर्मचारियों के लिए बने नवनिर्मित ट्रांजिट हॉस्टल का निरिक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश । ➡️ उ० प्र० पुलिस आवास निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा निर्माण कराये जा रहे जिसमें टाइप A के 16 व टाइप B के 32 आवासीय भवनों, पुलिस लाइन में टाइप फर्स्ट एवं 100 जवानों का एक हॉस्टल/बैरक व जी + 8 के 2 टावर ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है । ➡️ जीपी स्टोर में उपलब्ध सामाग्री की समीक्षा कर उच्च गुणवत्ता के हैलमेट, डण्डा, बाडी प्रोटेक्टर, लाउड हेलर, टार्च आदि उपकरण सभी पुलिस थानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। ➡️ पुलिस मैस का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। आरक्षी बैरिक के निरीक्षण के दौरान बैरिक की साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित आदि सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ➡️ डीआईजी महोदय द्वारा पुलिस लाइन्स के आवासीय परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई, जल निकासी, भवनों की मरम्मत सहित आदि सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। ➡️ इसके उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन में राजपत्रित अधिकारीयों के साथ गोष्ठी कर जनपद में पैदल गश्त/रात्रि मोबाइल पेट्रोलिंग, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, लंबित विवेचनाओ, माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही,हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण,क्षेत्र में अवैध खनन, पेड़ो के अवैध कटान, अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, 06 माह से अधिक लंबित विवेचनाओ की सूची बनाकर राजपत्रित अधिकारी समीक्षा कर विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये। ➡️समाधान दिवस / सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये साथ ही शिकायतकर्ता से फीडबैक भी प्राप्त करे। ➡️सर्दी के मौसम में होने वाले अपराधों के सन्दर्भ में पूर्व में हुए अपराधों के तरीकों का विश्लेषण करके रणनीति बनाकर *(पिकेट / गश्त/ PRV)* पर्याप्त पुलिस बल को तैनात करें l ➡️ कोहरे के समय दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है इस सम्बन्ध में रणनीति बनाकर *दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाये ,दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर साईन बोर्ड/ब्लिंकिंग लाइट लगवाने का प्रबंध करायें l* ➡️राजपत्रित अधिकारीयों द्वारा थानों के आकस्मिक निरिक्षण के दौरान रजिस्टरों की प्रविष्टियों को अध्यावधिक करायें व थाना पुलिस बल का अनुशासन सुनिश्चित करेंl ➡️ महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों आदि की समीक्षा कर महिला सम्बन्धी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में थाना प्रभारी को समय-समय पर फीडबैक लेने के निर्देश दिये गये। ➡️ अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही छोटी सी छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु जनपद प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए तथा यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं को पीआरवी वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। ➡️अपराध समीक्षा के दौरान लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर विवेचनाओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी, सम्मन/वारण्टों का अधिक से अधिक तामीला कराये जाने के कड़े निर्देश दिये गए है। शातिर, अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी कार्यवाही कराते हुए गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट, जिलाबदर की कार्यवाही कराते हुये हिस्ट्रीशीट खोलें । सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने और पुरस्कार घोषित, गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये।4
- ब्रेकिंग न्यूज बड़ी खबर जालौन कार हादसे में हुई 2 युवकों की मौत का मामला हादसे का लाइव CCTV फुटेज आया सामने स्टेट हाइवे पर सड़क किनारे लगे बालू के ढेर की बजह से हुआ था हादसा जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला1
- Post by Ranjeet bihar1
- जालौन में उत्तर प्रदेश शासन की कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग ने आज बीज विकास निगम परियोजना कार्यालय उरई व ग्राम इकलासपुरा में कृषकों के प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीज विधायन संयंत्र का गहनता से अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही उन्होने जनपद में खाद की किल्लत व सहकारी समितियों में खाद की उपलब्धता न होने के सवाल पर कहा जनपद में खाद पर्याप्त है कोई दिक्कत नही हैं, जितनी पिछली साल यूज हुई थी और सेल हुई थी उससे ज्यादा खाद आज भी हर जनपद में उपलब्ध है पिछले साल सप्लाई बहुत ज्यादा थी उतनी सप्लाई की आवश्यकता नही है जितनी आवश्यकता थी उससे ज्यादा इस साल उपलब्ध है और मुझे नही लगता खाद की दिक्कत आई है और एक बहुत बड़ा निर्णय जो प्रदेश सरकार ने किया वो ये कि प्राइवेट रेक से भी कोऑपरेटिव सोसाइटीज को खाद उपलब्ध कराई। जिसके कारण 14 नबम्बर से 30 नबम्बर तक इफको कृभको ने उनको जितनी सप्लाई की थी 65 हजार मैट्रिक टन उतनी ही सप्लाई उन्होंने प्राइवेट रेक से भी ले ली तो इससे कोऑपरेटिव सोसाइटीज पे खाद की उपलब्धता विशेष रूप से डीएपी खाद की उपलब्धता हो गई और किसानों को आसानी से खाद मिले हमारे पास ऐसी कोई कंप्लेन खाद की दिक्कत वाली आई नही। #orai jalaun #OraiNews #oraijalaun #uttarpradesh #BJPGovernment1
- एस डी एम के हथबंदी आदेश को लेकर दो पक्ष भिड़े एक पक्ष ने दुसरे पक्ष पर लगाया जे सी बी सहित समान जब्त करने आरोप उरई। दो पक्षो का जमीनी विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है जिसमे एक पक्ष दुसरे पक्ष पर आरोप लगा रहे है।बुधवार को एस डी एम के हदबंदी आदेश को लेकर दो पक्ष पुन: आपस मे भिड़ गये। यह जमीनी विवाद मे कही कोई बड़ी घटना न हो जाए । इस लिए प्रशासन को चाहिए कि दोनो पक्षो को भरोसे मे लेकर निष्पक्ष उचित कार्यवाही कर मामले का पटापेक्ष किया जाये। प्राप्तजानकारी के अनुसार कोतवाली उरई के मुहल्ला कबीरनगर निवासी अली सुलेमानी पुत्र शफी ने बुधवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस अधिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को बताया । कि वह अधिवक्ता है और उसने हदबंदी गाटा 290 रकवा 0.182 स्थित मौजा उरई ग्रामीण परगना उरई की जमीन को लेकर न्यायालय उपजिलाधिकारी महोदय के आदेश संख्या 4925/2024 का पालन करते हुये वह अपने गाटा संख्या पर शांतिपूर्ण ढंग से काम करा रहा था तभी पड़ोसी गाटा संख्या 289 के जमीदार पूरन सिंह के पुत्र महेन्द्र, शिवकुमार गुड्डू, रणवीर, रघुवीर, मधुर, एवं अन्य लोग आकर भद्दी - भद्दी गालियाॅ व हाथापाई करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दे रहे है। और हदबंदी कर रहे जे सी बी चालक के साथ मारपीट की एवं जेसीबी सहित सारा सामान जब्त कर लिया। जिस पर पीड़ित ने पुलिस अधिक्षक से मांग कि उसकी प्रार्थना स्वीकार करते हुये जेसीबी को मुक्त कराया जाये और दोषियो पर कार्यवाही कर युवक ने न्याय की गुहार लगाई । 1
- #####महिला कुश्ती दंगल उरई1
- मनसापूर्ण मंदिर उरई ,🥰 || Wish purti temple orai , Jalaun _🤫1
- राजकीय इण्टर कालेज उरई में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कैरियर मेला का आयोजन हुआ1