कौशाम्बी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया महिला जागरूकता अभियान ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक आज दिनांक 08.01.2026 को जनपद कौशाम्बी के सभी थानों में मिशन शक्ति फेज 5.0, साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान तथा नये आपराधिक कानूनों के संबंध में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्पेशल टीमों द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर महिलाओं-बालिकाओं को नारी सम्मान, नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन एवं विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। *थानावार संक्षिप्त विवरण* *थाना महेवाघाट –* ग्राम अहिरन का पुरवा में बालक व बालिकाओं को नए आपराधिक कानूनों, साइबर अपराध, मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। *थाना संदीपन घाट –* ग्राम उजिहिनी आइमा एवं काजीपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ मिशन शक्ति बैठक आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा नारी सशक्तिकरण एवं साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गया। *थाना सैनी –* ग्राम सैनी में महिला मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को साइबर अपराध एवं नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। *महिला थाना –* कस्बा मंझनपुर में भ्रमणशील रहकर शोहदों को चेक किया गया तथा महिलाओं एवं बालिकाओं को नए आपराधिक कानून, जीरो FIR, ई-FIR, गुड टच–बैड टच एवं महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। *थाना कड़ाधाम –* बालिका इंटर कॉलेज में महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराध एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। *थाना मंझनपुर –* कस्बा मंझनपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान, साइबर सुरक्षा एवं नए कानूनों के संबंध में जागरूक किया गया। *थाना चरवा –* मिशन शक्ति केंद्र पर महिलाओं को महिला अपराधों, साइबर अपराध, नए कानूनों के विषय में जानकारी देते हुए उनकी समस्याएं सुनी गईं एवं आवश्यक काउंसलिंग की गई। *थाना करारी –* करारी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नए कानूनों, साइबर अपराध एवं मिशन शक्ति हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में जागरूक किया गया। *थाना मोहब्बतपुर पइंसा –* ग्राम बीबिनियापुर में महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। *थाना पश्चिम शरीरा –* कस्बा पश्चिम शरीरा में भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्म-सुरक्षा, गुड टच–बैड टच, साइबर सुरक्षा एवं निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में जागरूक किया गया। *थाना पिपरी –* ग्राम शाहपुरा परवा में महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान, साइबर सुरक्षा एवं महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई। *मुख्य हेल्पलाइन नंबर* 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 – वीमेन पावर लाइन 102 – स्वास्थ्य सेवा 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन 1930 – साइबर अपराध हेल्पलाइन 181 – महिला हेल्पलाइन
कौशाम्बी जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया गया महिला जागरूकता अभियान ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक आज दिनांक 08.01.2026 को जनपद कौशाम्बी के सभी थानों में मिशन शक्ति फेज 5.0, साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान तथा नये आपराधिक कानूनों के संबंध में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्पेशल टीमों द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर महिलाओं-बालिकाओं को नारी सम्मान, नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन एवं विभिन्न हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी विस्तार से दी गई। *थानावार संक्षिप्त विवरण* *थाना महेवाघाट –* ग्राम अहिरन का पुरवा में बालक व बालिकाओं को नए आपराधिक कानूनों, साइबर अपराध, मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। *थाना संदीपन घाट –* ग्राम उजिहिनी आइमा एवं काजीपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ मिशन शक्ति बैठक आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनी गईं तथा नारी सशक्तिकरण एवं साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गया। *थाना सैनी –* ग्राम सैनी में महिला मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को साइबर अपराध एवं नए आपराधिक कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। *महिला थाना –* कस्बा मंझनपुर में भ्रमणशील रहकर शोहदों को चेक किया गया तथा महिलाओं एवं बालिकाओं को नए आपराधिक कानून, जीरो FIR, ई-FIR, गुड टच–बैड टच एवं महिला सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। *थाना कड़ाधाम –* बालिका इंटर कॉलेज में महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर अपराध एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। *थाना मंझनपुर –* कस्बा मंझनपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान, साइबर सुरक्षा एवं नए कानूनों के संबंध में जागरूक किया गया। *थाना चरवा –* मिशन शक्ति केंद्र पर महिलाओं को महिला अपराधों, साइबर अपराध, नए कानूनों के विषय में जानकारी देते हुए उनकी समस्याएं सुनी गईं एवं आवश्यक काउंसलिंग की गई। *थाना करारी –* करारी इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नए कानूनों, साइबर अपराध एवं मिशन शक्ति हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में जागरूक किया गया। *थाना मोहब्बतपुर पइंसा –* ग्राम बीबिनियापुर में महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। *थाना पश्चिम शरीरा –* कस्बा पश्चिम शरीरा में भ्रमण कर महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्म-सुरक्षा, गुड टच–बैड टच, साइबर सुरक्षा एवं निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में जागरूक किया गया। *थाना पिपरी –* ग्राम शाहपुरा परवा में महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान, साइबर सुरक्षा एवं महिला हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी गई। *मुख्य हेल्पलाइन नंबर* 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 – वीमेन पावर लाइन 102 – स्वास्थ्य सेवा 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन 1930 – साइबर अपराध हेल्पलाइन 181 – महिला हेल्पलाइन
- *शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह कॉलेज में आयोजित हुई ड्रोन की ऑनलाइन कार्यशाला, दिखा उत्साह* *ड्रोन तकनीकी क्षेत्र में छात्र अपना भविष्य बना सकते हैं,यह क्षेत्र बहुत ही उज्ज्वल है बच्चो के लिए*.... डॉ प्रभांशु कुमार *ड्रोन क्षेत्र में अपार संभावना को देखते हुए कॉलेज में लगाया गया ड्रोन कार्यशाला*... डॉ संगीता पटेल ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक PRIME 18 NEWS चायल/कौशाम्बी... शुक्रवार 9 जनवरी को शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी कॉलेज पुरामुफ्ती कोईलहा में छात्र छात्राओं को ड्रोन के बारे में जागरूक करने और ड्रोन के विस्तृत क्षेत्र के बारे जानकारी देने के लिए इसरो की ओर से ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन डॉ प्रभांशु कुमार इंडिया स्पेसिफिक नोडल सेन्टर इसरो प्रयागराज के स्टेट कॉर्डिनेटर के नेतृत्व में किया गया।इस ऑनलाइन कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को ड्रोन तकनीक की जानकारी दी गई जिसमें उनकी संरचना, सेंसर, नियंत्रण और उड़ान प्रक्रिया समझाई गई और साथ ही कृषि, सुरक्षा, शिक्षा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में इसके व्यावहारिक उपयोग भी बताएं गए हैं। डॉ प्रभांशु कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कई स्कूलों और कॉलेजों में अब ड्रोन क्लब और लैब स्थापित किए जा रहे हैं, जहाँ छात्र एआई, रोबोटिक्स के साथ ड्रोन बनाना और उड़ाना सीख रहे हैं, जिससे उनमें तकनीकी कौशल और वैज्ञानिक सोच विकसित हो रही है। उन्होंने बताया कि ड्रोन के क्षेत्र में बच्चे भविष्य कैसे आगे बढ़ सकते है।भविष्य में छात्रों के लिए ड्रोन कैसे उपयोगी हो सकता है। उन्होंने बताया कि इसरो और डीआरडीओ के वैज्ञानिक और इंजीनियर ड्रोन को और उपयोगी बनाने में लगे हुए है। छात्र सिर्फ सैद्धांतिक पढ़ाई नहीं कर रहे, बल्कि ड्रोन असेंबल करना, प्रोग्राम करना और उड़ाना सीख रहे हैं।उन्हें कृषि (फसल निगरानी), सर्वेक्षण, मीडिया, स्वास्थ्य सेवा और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है। डॉ प्रभांशु कुमार ने कहा कि छात्र खुद ड्रोन बनाकर नवाचार कर रहे हैं, जैसे कुछ छात्रों ने कबाड़ से ड्रोन बनाए हैं या मल्टी-फ्रीक्वेंसी ड्रोन विकसित किए हैं।उत्तर प्रदेश के अटल आवासीय विद्यालयों और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ड्रोन क्लब और इनोवेशन लैब स्थापित किए जा रहे हैं, जहाँ वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों को भी यह शिक्षा मिल रही है। उन्होंने बताया कि ड्रोन तकनीक भविष्य के तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए छात्रों को तैयार करती है।छात्र-छात्राओं को ड्रोन के माध्यम से भविष्य की तकनीकों से जोड़ा जा रहा है, जो उनके शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानाचार्या डॉ संगीता पटेल ने कहा है आज ड्रोन लोगो की एक जरूरत बन गया है, ड्रोन से आने वाले समय मे एक वृहद क्षेत्र प्रभावित होगा। इसी के देखते हुए शहीद कैप्टन विजय प्रताप सिंह स्मारक पीजी कॉलेज में ड्रोन की कार्यशाला इसरो की ओर से आयोजित की गई है। बच्चों ने भी ड्रोन के बारे में जानकारी बहुत ही तटस्थता से ग्रहण किया। छात्रों ने कहा कि आज ड्रोन कार्यशाला में बहुत कुछ सीखने को मिला। हम आगे ड्रोन तकनीकी में अपना कैरियर बनाने की सोच सकते हैं। बच्चो में ड्रोन कार्यशाला को लेकर बहुत उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि हम आज हर कार्य में ड्रोन की भागीदारी देख सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में कालेज के टीचर्स स्टॉफ सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।1
- कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गरीब व जरूरतमंद लोगों को धोखा देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाने, एटीएम कार्ड व सिम कार्ड अपने कब्जे में लेकर खातों के माध्यम से ऑनलाइन अवैध धन लेनदेन (साइबर फ्रॉड) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस क्रम में पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से फ्रॉड में प्रयुक्त एटीएम कार्ड, सिम कार्ड व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। अभियुक्तों द्वारा ठगी के माध्यम से साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। कौशाम्बी पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसे अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। #कौशाम्बीपुलिस #UPPolice #CyberCrime #FraudAlert #CrimeControl #RajeshKumarIPS #PoliceAction #PublicSafety1
- Post by भैरवुद्दीन1
- *दिनांक-09.01.2026* *थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा नकली सोना दिखाकर झांसे में लेकर लूट की घटना कारित करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद बरामद* थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय से संबंधित मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस में प्रकाश में आये अभियुक्त गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-09.01.2026 को कुंवर पट्टी स्थित बगीचा के पास थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन व 1700/- रुपये नगद बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी । *घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 09.04.2025 को आवेदक अनूप कुमार पुत्र स्व0 वैजनाथ प्रसाद नि0 अंदावा थाना सरायइनायत प्रयागराज द्वारा थाना स्थानीय पर दी गई तहरीर बाबत पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छल से सोना देने के लिए बुलाकर सोना बाला बैग छीनकर गाली देते हुए भाग जाने के सम्वन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 178/25 धारा 318(4)/309(4)/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । जिसमें विवेचनात्मक प्रक्रिया में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर को दिनांक-12.04.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा-309(4) बीएनएस का लोप करते हुए धारा-310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी । उक्त अभियोग के प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त को आज दिनांक-09.01.2026 को थाना क्षेत्र मेजा से 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु(नकली सोना), 01 मोबाइल फोन, 1700/- रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । *पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्त गोरेलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं व मेरे अन्य साथी 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर इन्हीं मोहरों को असली सोना बताकर लोगों को बुलाते तथा दिखाने के दौरान ही हम लोग रुपये व अपने सिक्कों को भी छीनकर भाग जाते हैं । आज भी मैं एक लोग को बुलाया था तथा उसी का इन्तजार कर रहा था कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया । दिनांक 09.04.2025 की घटना के बारे में पूछने पर बता रहा है कि मैने अपने साथियों 1. मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 2.जगदीश कुमार पुत्र संतलाल बिंद निवासी बघेडा खुर्द थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 3.सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बघेडा खुर्द(बुदिया पुर) थाना जिगना जनपद मिर्जापुर 4. शिवकुमार उर्फ साधू पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी कुसहा थाना जिगना जनपद मिर्जापुर के साथ मिलकर दिनांक-09.04.2025 को उरुवा रेलवे ओवरब्रिज के पास पेट्रोल पम्प के सामने से अनूप कुमार को बुलाकर सिक्के दिखाकर उससे उसके रूपये व सिक्के छीने लिये थे । मैं ही लोगो को अपने झांसे में लेकर मोबाइल से बात करके बुलाता हूँ तथा सिक्को को दिखाकर उसमे से एक सिक्के में से आरी के द्वारा थोड़ा सा काटकर बुलाये गये व्यक्ति को चेक करवाने के लिये दे देते है जो हिस्सा देते है वह असली होता है जब व्यक्ति चेक करवाकर विश्वास कर लेता है कि वह असली है तब उसे बुलाकर रूपये छीन लेते है । *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-* गोरेलाल पुत्र मंगला प्रसाद निवासी ग्राम कवरिया नेवढ़िया थाना मेजा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 29 वर्ष । *आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-* 1. मु0अ0सं0 178/2025 धारा 318(4)/310(2)/352/317(3)/3(5) बीएनएस थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. मु0अ0सं0 096/2019 धारा 354/380/457/511 भादवि थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । *बरामदगी का विवरण-* 05 सिक्कानुमा मोहर पीली धातु (नकली सोना), 01 मोबाइल फोन तथा 1700/- रुपये नगद *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-* 1. प्र0नि0 दीनदयाल सिंह, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 2. उ0नि0 सुमित त्रिपाठी, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 3. हे0का0 रामजीत, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 4. का0 अंगद यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 5. का0 सौरभ यादव, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज । 6. का0 भीष्म शुक्ला, थाना मेजा कमिश्नरेट प्रयागराज ।1
- पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी जी बंगाल के पूर्व राज्यपाल,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की उनके आवास पर मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि बंगाल के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के पूर्व अध्यक्ष पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी की मनाई गई तीसरी पुण्यतिथि। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- समर्थक बृजेन्द्र कुमार #SherlynChopra #PanchayatChunav2026 #ग्रामप्रधान2026 #mauaima__प्रयागराज #अफजल #पूरेलीला #brijendrapatil #brijendrapatel #UPPanchayatElection #mauaima #brijendrakumar #DhruvRathee #Chamatkar #parati #pardhan #2026pardan #PhotoEditingChallenge #pardhanichunav #PardhanJi1
- कैमरे में कैद एक अनोखे वाकये ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक व्यक्ति सैलून में पहुंचा, नाई से हेयरकट कराने के बजाय खुद ही औज़ार उठाए और अपने बाल काट लिए। आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। हेयरकट पूरा करने के बाद उसने सैलून स्टाफ को औज़ार इस्तेमाल करने का पैसा चुकाया और बिना किसी बहस के चला गया। यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है। #ViralVideo #FunnyMoment #SalonLife #HairStyle #BarberShop #Unexpected #InternetReacts1
- डीएम डॉ अमित पाल ने की जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक आर.आर.सी. सेन्टर का संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला पंचायराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू /वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशाम्बी...जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने बृहस्पतिवार को उदयन सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक की।जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालयां की रेट्रोफिटिंग के लिए किए जा रहें सर्वे की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को अवशेष 340 लाभार्थियों के शौचालयों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग कार्य के लिए अवशेष 29805 को समय से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आर.आर.सी. संचालन की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी को सभी आर.आर.सी. सेन्टर का संचालन सुनिश्चित कराने तथा प्रत्येक आर.आर.सी. सेन्टर पर पंजिका बनवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में 05-05 ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर, उन ग्राम पंचायतों में कूड़ा गाड़ी (ई-रिक्शा) की व्यवस्था, कार्मिकों की उपलब्धता, ग्राम से निकलने वाले कूड़ा का आंकलन, यूजर चार्ज, आर.आर.सी. सेन्टर पहॅुचने वाला कूड़ा का आंकलन पंजिका में दर्ज कराने, विक्रय के लिए कबाड़ी से समन्वय आदि कार्यवाही कराई जाय तथा इस कार्य की नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित किया जाय।जिलाधिकारी ने आर.आर.सी. सेन्टर के समुचित तरीके से क्रियाशील न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला पंचायराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि सभी सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता सुनिश्चित किया जाय तथा निर्धारित समयावधि तक अवश्य खुलें रहें। उन्होंने जीरो पावर्टी के अन्तर्गत शौचालय विहीन लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर आच्छादित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।1