गोनाही–विशुनपुर से वृंदावन तक दंडवत यात्रा पर निकले श्रद्धालु। सीतामढ़ी के गोनाही–विशुनपुर क्षेत्र से श्रद्धालुओं का एक समूह वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर दंडवत यात्रा के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा दिनांक 03 जनवरी 2026 को प्रारंभ हुई, जिसमें श्रद्धालु सुबह से शाम तक 4 से 5 किलोमीटर तक की लगातार यात्रा कर रहे हैं। इन भक्त की यात्रा का उद्देश्य पूज्यनीय श्री प्रेमानंद महाराज के प्रति श्रद्धा एवं भक्ति प्रकट करना बताया गया है। यात्रा में शामिल श्रद्धालु धार्मिक वेशभूषा में नज़र आए और बैनर के माध्यम से अपनी यात्रा का विवरण आमजन को दे रहे हैं। बैनर के अनुसार यात्रा की शुरुआत ग्राम: विधानपुर गोनाही, पोस्ट जुही, थाना सोनबरसा, जिला सीतामढ़ी, राज्य बिहार से की गई है। यह यात्रा क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सनातन संस्कृति के प्रति लोगों की गहरी आस्था को दर्शाती हैं। आई आई भक्त क्या कहते हैं मैं सुनाता हूं।
गोनाही–विशुनपुर से वृंदावन तक दंडवत यात्रा पर निकले श्रद्धालु। सीतामढ़ी के गोनाही–विशुनपुर क्षेत्र से श्रद्धालुओं का एक समूह वृंदावन की धार्मिक यात्रा पर दंडवत यात्रा के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा दिनांक 03 जनवरी 2026 को प्रारंभ हुई, जिसमें श्रद्धालु सुबह से शाम तक 4 से 5 किलोमीटर तक की लगातार यात्रा कर रहे हैं। इन भक्त की यात्रा का उद्देश्य पूज्यनीय श्री प्रेमानंद महाराज के प्रति श्रद्धा एवं भक्ति प्रकट करना बताया गया है। यात्रा में शामिल श्रद्धालु धार्मिक वेशभूषा में नज़र आए और बैनर के माध्यम से अपनी यात्रा का विवरण आमजन को दे रहे हैं। बैनर के अनुसार यात्रा की शुरुआत ग्राम: विधानपुर गोनाही, पोस्ट जुही, थाना सोनबरसा, जिला सीतामढ़ी, राज्य बिहार से की गई है। यह यात्रा क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सनातन संस्कृति के प्रति लोगों की गहरी आस्था को दर्शाती हैं। आई आई भक्त क्या कहते हैं मैं सुनाता हूं।
- मोतिहारी, पूर्वी चंपारण। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मोतिहारी आगमन के बाद पूर्वी चंपारण के किसानों को एक बार फिर बड़ी उम्मीद मिली है। मुख्यमंत्री द्वारा जिले की वर्षों से बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः चालू करने और नई चीनी मिलें लगाने के वादे ने किसानों में चर्चा तेज कर दी है। हालांकि, इन घोषणाओं को लेकर किसानों की भावनाएं मिली-जुली नजर आ रही हैं। एक ओर जहां किसान इन वादों से आशावान दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पिछले अनुभवों के चलते पूरी तरह विश्वास करने से भी कतरा रहे हैं। खेतों में गन्ने की कटाई के दौरान किसान आपस में मुख्यमंत्री के इन वादों पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि अगर चीनी मिलें सचमुच चालू होती हैं, तो गन्ना उत्पादक किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, रोजगार बढ़ेगा और पलायन पर भी रोक लगेगी। कुछ किसानों ने यह भी कहा कि पहले भी ऐसे वादे किए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो पाया। इसलिए अब देखना यह है कि इस बार घोषणाएं हकीकत में बदलती हैं या फिर कागज़ों तक ही सीमित रह जाती हैं। सवाल यही है— क्या नीतीश कुमार के वादे पूर्वी चंपारण के किसानों की तकदीर बदल पाएंगे? सुनिए, खेतों से क्या कहते हैं किसान…1
- *26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिरहा पंचायत के जीविका भवन पर श्री भरत कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सिरहाकोठी 26 जनवरी 2026 सिरहाकोठी:-सिरहा पंचायत भवन परिसर में स्थित स्थापित जीविका भ्रमण परिसर में जीविका कर्मी श्री भरत कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में एवं जीविका से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी में तथा जीविका दिदियों की उपस्थिति में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। जहां पर सिरहा पंचायत के माननीय सरपंच श्री मुकेश कुमार कुशवाहा की उपस्थिति रही। चोरमा एवं सिरहा पंचायत के जीविका दिदियों की राष्ट्रीय झंडा तोलन कार्यक्रम में अहम भूमिका रही। जीविका के उद्देश्यों की जानकारी जीविका के उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा जिस रूप में प्रस्तुत किया गया इससे संकेत मिल रहा था की जानकारी का अभाव के चलते जीविका के उद्देश्यों के संबंध में पूर्ण रूपेण जानकारी प्रस्तुत नहीं की जा रही है। जिनके द्वारा जीविका के उद्देश्यों की जानकारी नहीं दिए जाने से क्या ऐसा लगता है कि हमारे जीविका दिदियों को यह अधिकारी महोदय यह कर्मचारी महोदय प्रशिक्षित कर पा रहे होंगे। अब वह जीविका दीदी समाज के महिलाओं में क्या जीविका के उद्देश्य को सही रूप से प्रस्तुत कर पा रही होगी।1
- सुगौली के मैक्स हॉस्पिटल के डॉ एमडी अब्दुल्लाह ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को दी शुभकामनाएं।1
- 77वाँ गणतंत्र दिवस: क्या सवाल पूछना अब भी लोकतंत्र का अधिकार है? #77वां_गणतंत्र_दिवस #गणतंत्र_दिवस #संविधान_बचेगा_तो_देश_बचेगा #लोकतंत्र_सवाल_से_जिंदा #UGC_बिल #अभिव्यक्ति_की_आजादी #जवाबदेही_कहां #सवाल_पूछना_देशद्रोह_नहीं #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- हिंदुस्तान जिंदाबाद2
- Post by चुन्नू ठाकुर दास जी महाराज1
- *पिपरा कोठी प्रखंड के बीर छपरा पंचायत में पैक्स गोदाम पर हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस* हरेंद्र कुमार मौर्य संवाददाता एवं लेखक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार पिपरा कोठी पूर्वी चंपारण। पिपरा कोठी प्रखंड अंतर्गत बीर छपरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित पैक्स गोदाम परिसर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान के साथ देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त की। इस अवसर पर बच्चों, ग्रामीणों एवं पैक्स सदस्यों में विशेष उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि पैक्स गोदाम पर हर वर्ष गणतंत्र दिवस को लेकर सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जो क्षेत्र में देशभक्ति और सामाजिक एकता का संदेश देता है। कार्यक्रम का नेतृत्व पैक्स चेयरमैन राजेश कुशवाहा ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और देश के विकास में सहभागी बनने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर पंचायत के गणमान्य लोग, पैक्स सदस्य एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।1
- सुगौली के स्टेशन रोड स्थित श्रवण हेल्थ केयर के डॉ श्रवण कुमार ने 77 वें गणतंत्र दिवस की दी शुभकामना।1
- बाजीतपुर पंचायत में मनियापार वार्ड 5 में ठाकुर टोला में रास्ता नहीं है अभी तक काच्चा है इस पर ध्यान केंद्रित किया जाए1