Shuru
Apke Nagar Ki App…
निर्माणाधीन साइबर थाने का SP-DM ने किया निरीक्षण
Mohit Nepali
निर्माणाधीन साइबर थाने का SP-DM ने किया निरीक्षण
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- बालक की हत्या मामले में युवक को सजा ए मौत कोर्ट ने दोषसिद्ध अपराधी पर ठोंका एक वर्ष का जुर्माना मार्च 2023 में हुई थी वारदात, बीमार ठीक करने को दी गई थी नरबलि, अज्ञात के विरूद्ध दर्ज हुआ था केस बहराइच। बहराइच जिले के न्यायालय चतुर्थ अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश सुनील प्रसाद ने नानपारा कोतवाली के परसा अग्गैय्या के मजरे परसा में 23 मार्च 2023 को बालक विवेक वर्मा (10) पुत्र राम किशुन की नरबलि को की गई हत्या मामले में दोषसिद्ध आरोपी जो मृतक का सगा चचेरे भाई इसी गांव निवासी अनूप कुमार वर्मा को मृत्य दंड की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने दोषसिद्ध अपराधी पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। नानपारा कोतवाली के परसा अग्गैय्या के मजरे परसा में 23 मार्च 2023 को शाम खेत में अनूप वर्मा (10) पुत्र किशुन का शव मिला था। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई थी। बालक का पिता अन्य परिजनों के साथ किसी निमंत्रण में गए थे। बेटे की हत्या की जानकारी पर तत्काल गांव पहुंचे थे। उनकी तहरीर पर हत्या व षड्यंत्र की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। तब किसी को नामजद नही कराया गया था। बाद में पुलिस ने इस मामले में रामकिशुन के सगे भतीजे अनूप, चिंताराम, बेंचईपुरवा निवासी तांत्रिक जंगली को धर दबोचा था। एडीजीसी क्रिमिनल सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि दर असल अनूप का बेटा सत्यम बीमार रहता था। तांत्रिक के नरबलि उपाय बताए जाने पर अनूप ने बहाने से अपने चचेरे भाई विवेक को ले जाकर हत्या की थी। इस मामले में दो अन्य चिंता राम व जंगली को कोर्ट ने बरी कर दिया है। दोषसिद्ध अनूप कुमार वर्मा को तब तक फांसी के फंदे पर लटकाए जाने का आदेश दिया है। एक लाख जुर्माना अदा न किए जाने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।1
- तांत्रिक की सलाह पर चचेरे भाई की नरबलि देने वाले हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा बहराइच चतुर्थ अपर जिला जज की अदालत ने 10 साल के चचेरे भाई की नरबलि देने वाले हत्यारोपी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में जानकारी देते हुए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि घटना वर्ष 2023 में नानपारा थाना क्षेत्र में हुई थी।1
- बहराइच में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना मटेरा के अंतर्गत ग्राम बेगमपुर थाना मटेरा जनपद बहराइच में उच्चाधिकारी द्वारा दिए गये आदेशो निर्देशों के क्रम मे तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे मे व बालिकाओं से उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया... महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108.... Etc व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930की जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाएं जैसे कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना,मातृ वंदना योजना,वृद्धा पेंशन योजना,आयुष्मान प्रधानमंत्री, उज्जवला योजना ...... Etc व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गयी।एंटी रोमियो टीम उ0नि0 श्री विशाल जायसवाल हे0कां0 दिग्विजय सिंह हे0कां0 अखिलेश उपाध्याय3
- बहराइच के लोहा मंडी विसात खाना मे चला सफाई अभियान। काली रोड खाली आभियान के तहत शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चला सफाई अभियान बहराइच शहर में शाम को ईओ नगर पालिका वा नगर कोतवाली पुलिस के सहयोग से चलाया गया जिस कर्म में ईओ नगर पालिका परमिता सिंघ द्वारा सख्त हिदायत देते हुए दुकानदारों कहा गया की नाली के आगे वा दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें जिससे आम जन मानस को राह चलते समय दिक्कत का सामना ना करना पड़े।वा यह भी कहा गया कि दुकान को रोड़ तक ना लगाए जिससे यातायात बाधित हो, इसी कर्म में लगभग 11 दुकान दरों का चालान किया गया वा आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports1
- - हत्या के मुकदमे में दोषसिद्ध अभियुक्त को मृत्युदण्ड तथा ₹1,00,000/ के अर्थदण्ड से दण्डित किये जाने के संबंध में एडीजीसी क्रिमिनल श्री सुनील कुमार जायसवाल की बाइट...1
- ग्राम चौपाल में डीसी एनआरएलएम ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं बहराइच। विकास खंड शिवपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा धौकल में शुक्रवार दोपहर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पहुंचे डीसी एनआरएलएम ने ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान डीसी एनआरएलएम ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा यह भी जाना कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंच रहा है या नहीं। मौके पर उपस्थित विभागीय कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने आवास, पेंशन, रोजगार और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया। ग्राम चौपाल में प्रधान प्रतिनिधि अनुज कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।3
- बहराइच में गरजा बुलडोजर, घंटाघर चौक में अतिक्रमण किया ध्वस्त; 12 दुकानों का चालान बहराइच में शहर के मध्य स्थित घंटाघर चौक बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन ने बृहस्पतिवार को सख्त अभियान चलाया। चौक बाजार की बिसातखाना लाइन में हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में अफरातफरी रही। टीम ने एक दर्जन दुकानों का चालान काटते हुए छह हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह और नगर कोतवाल प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चली कार्रवाई के दौरान बिसातखाना स्थित बर्तन बाजार, गुड़मंडी, सब्जी मंडी समेत अन्य इलाकों में अवैध अतिक्रमण हटाया गया। टीम ने दुकानों के आगे अवैध रूप से बनाए गए छज्जों और नालियों के ऊपर किए गए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया। इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने पन्नी बांधकर रास्ता संकरा किए जाने पर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी ने दोबारा दुकान के सामने किसी भी तरह का अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण से न केवल यातायात बाधित होता है, बल्कि आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। अभियान के दौरान सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्रा, आरआई अनुराग शाही, फहीम खान, एजाज खां, यातायात निरीक्षक रामप्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। नगर पालिका प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे।1
- बहराइच के लोहा मंडी विसात खाना मे चला सफाई अभियान। काली रोड खाली आभियान के तहत शहर के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर चला सफाई अभियान बहराइच शहर में शाम को ईओ नगर पालिका वा नगर कोतवाली पुलिस के सहयोग से चलाया गया जिस कर्म में ईओ नगर पालिका परमिता सिंघ द्वारा सख्त हिदायत देते हुए दुकानदारों कहा गया की नाली के आगे वा दुकान के आगे अतिक्रमण ना करें जिससे आम जन मानस को राह चलते समय दिक्कत का सामना ना करना पड़े।वा यह भी कहा गया कि दुकान को रोड़ तक ना लगाए जिससे यातायात बाधित हो, इसी कर्म में लगभग 11 दुकान दरों का चालान किया गया वा आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। #nanpara #NNP #newsupdate2026 #updates2026 #bahraichupdates #bahraichupdates #BahraichBreaking #loqnews_new #official_qadri_news_ #live_official_qadri_news_ #DMBahraich #SPBahraich #bahraichupdate #bahraichup40 #ALAW #ठंडा #ठंडक #जाड़ा #DM #SDM #co #sports1
- अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में ए.एच.टी.यू./एस.जे.पी.यू. की मासिक समन्वय बैठक की गई आयोजित आज दिनांक 09.01.2026 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्विकास चन्द्र त्रिपाठी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में एएचटीयू/एसजेपीयू की मासिक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के सभी थानों की पुलिस बाल कल्याण इकाई में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारीगण शामिल हुए। बैठक के दौरान बाल कल्याण और बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।1