फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। साइबर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी के कौशाम्बी जिले में पूरा मामला थाना सैनी क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ पीड़ित सुनील कुमार से आरोपियों ने खुद को थाना प्रभारी बताकर एक लड़की की बरामदगी के नाम पर ऑनलाइन 50 हजार रुपये की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर थाना सैनी में मुकदमा संख्या 427/25 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस एवं 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देश पर साइबर थाना टीम ने जांच शुरू की। मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं –दीपेन्द्र यादव निवासी बस स्टैंड कटेरा, जनपद झांसी प्रदीप कुमार निवासी खोरियाना, थाना कटेरा, झांसीअजय कुमार निवासी मोरियाना, थाना कटेरा, झांसी पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यूपी कॉप ऐप से एफआईआर निकालते थे, फिर पंचायत राज की सरकारी वेबसाइट से ग्राम प्रधानों के मोबाइल नंबर निकालकर लोगों को फोन करते थे और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर डराकर ठगी करते थे।पुलिस ने इनके पास से 5 एंड्रॉयड मोबाइल, 1 आईफोन, 3 एटीएम कार्ड, 11 आधार कार्ड और 8 सिम कार्ड बरामद किए हैं।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। एनसीआरपी पोर्टल पर भी इनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज पाई गई हैं।
फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। साइबर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी के कौशाम्बी जिले में पूरा मामला
थाना सैनी क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ पीड़ित सुनील कुमार से आरोपियों ने खुद को थाना प्रभारी बताकर एक लड़की की बरामदगी के नाम पर ऑनलाइन 50 हजार रुपये की ठगी की थी। पीड़ित की
शिकायत पर थाना सैनी में मुकदमा संख्या 427/25 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस एवं 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देश पर साइबर
थाना टीम ने जांच शुरू की। मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं –दीपेन्द्र यादव निवासी बस स्टैंड कटेरा, जनपद झांसी प्रदीप कुमार निवासी खोरियाना,
थाना कटेरा, झांसीअजय कुमार निवासी मोरियाना, थाना कटेरा, झांसी पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यूपी कॉप ऐप से एफआईआर निकालते थे, फिर पंचायत राज की सरकारी वेबसाइट से ग्राम प्रधानों के मोबाइल नंबर
निकालकर लोगों को फोन करते थे और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर डराकर ठगी करते थे।पुलिस ने इनके पास से 5 एंड्रॉयड मोबाइल, 1 आईफोन, 3 एटीएम कार्ड, 11 आधार कार्ड और 8 सिम कार्ड
बरामद किए हैं।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। एनसीआरपी पोर्टल पर भी इनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज पाई गई हैं।
- फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। साइबर थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यूपी के कौशाम्बी जिले में पूरा मामला थाना सैनी क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ पीड़ित सुनील कुमार से आरोपियों ने खुद को थाना प्रभारी बताकर एक लड़की की बरामदगी के नाम पर ऑनलाइन 50 हजार रुपये की ठगी की थी। पीड़ित की शिकायत पर थाना सैनी में मुकदमा संख्या 427/25 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस एवं 66डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देश पर साइबर थाना टीम ने जांच शुरू की। मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं –दीपेन्द्र यादव निवासी बस स्टैंड कटेरा, जनपद झांसी प्रदीप कुमार निवासी खोरियाना, थाना कटेरा, झांसीअजय कुमार निवासी मोरियाना, थाना कटेरा, झांसी पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यूपी कॉप ऐप से एफआईआर निकालते थे, फिर पंचायत राज की सरकारी वेबसाइट से ग्राम प्रधानों के मोबाइल नंबर निकालकर लोगों को फोन करते थे और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर डराकर ठगी करते थे।पुलिस ने इनके पास से 5 एंड्रॉयड मोबाइल, 1 आईफोन, 3 एटीएम कार्ड, 11 आधार कार्ड और 8 सिम कार्ड बरामद किए हैं।फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और आरोपियों को न्यायालय भेजा जा रहा है। एनसीआरपी पोर्टल पर भी इनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज पाई गई हैं।7
- Post by भारत बजरंग दल अध्यक्ष1
- कौशाम्बी में टेवा आश्रम छात्रों का सड़क प्रदर्शन, रामवनगमन मार्ग जाम! प्रशासन के खिलाफ स्कूल स्टाफ और छात्रों का विरोध मंझनपुर कोतवाली टेवा मामला #कौशाम्बी #टेवाआश्रम #छात्रप्रदर्शन #सड़कजाम #मंझनपुरकोतवाली #स्कूलविरोध #रामवनगमनमार्ग1
- #प्रयागराज : तालाब में एयरफोर्स के विमान की हुई लैंडिंग, टल गया बड़ा हादसा... 👉 पूरी खबर देखने के लिए हमारे फेसबुक पेज, वाट्सऐप चैनल को फॉलो करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक करें... 👉 वाट्सऐप चैलन-https://whatsapp.com/channel/0029VaAieaUCXC3IsdYkgq1I 👉 फेसबुक पेज-https://www.facebook.com/profile.php?id=100063769788697&mibextid=ZbWKwL 👉 यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/@tbnewslive72051
- * *शहजादपुर में नलों से पानी नहीं निकल रहा जहर': दो दिनों से आ रहा नाले जैसा बदबू दार काला पानी, क्या महामारी का इंतजार कर रहा जलनिगम?* *विनय कुमार रिपोर्टर हिन्दी दैनिक समाचार पत्र नेजा 8174801662* *कौशाम्बी: जल ही जीवन है, लेकिन सिराथू तहसील के शहजादपुर गांव के लिए जल ही 'काल' बनता जा रहा है। गांव में पिछले दो दिनों से जलनिगम के घरेलू कनेक्शनों से नलों के जरिए नाले जैसा काला व बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। मामला यह है कि 20 हजार की आबादी प्यास बुझाने के लिए बूंद-बूंद को तरस रही है, वहीं जिम्मेदार अधिकारी चैन कि नींद में सोए हुए हैं।* * *बीमारी की दहलीज पर 20 हजार.ग्रामीण शहजादपुर गांव में पेयजल की एकमात्र!व्यवस्था जलनिगम की सप्लाई है। बीते 48 घंटों से दूषित पानी की आपूर्ति ने ग्रामीणों के बीच हड़कंप मचा दिया है। छोटे बच्चों से!लेकर बुजुर्गों तक के स्वास्थ्य पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि!शिकायत के बावजूद विभाग मौन है। क्या प्रशासन किसी बड़ी बीमारी या जनहानि का इंतजार कर रहा है?*1
- सुन और समझो भाई1
- #कौशाम्बी बाइक #डिवाइडर से टकराई #पिता और #एकलौता पुत्र दोनों की हुई #दर्दनाक मौत । एक गंभीर रुप से घायल घटना दिनांक 20 जनवरी समय लगभग दिन में 4 बजे एक ही बाइक पर 3 लोग सवार थे और परसरा की ओर से अपने गांव की ओर जा रहे थे और जैसे ही बाइक सवार गिरसा तिराहे के पास पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित हो गई और फिर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । जहां पर तीनों घायल व्यक्ति में से दो लोगों को डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया । मृतक व्यक्तियों की पहचान कोखराज थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं का पूरा निवासी बुधराम सरोज उम्र लगभग 60 वर्ष और अरविंद सरोज 25 वर्ष पुत्र बुधराम सरोज के द्वारा हुई है । एक व्यक्ति सोनू जो बिसारा के पास हजारीतारा का है गंभीर रूप से घायल हैं जिसका इलाज चल रहा है । रिंकू राज Rinku Raaz Founder : Indian National News " सच की खोज " ( भारतीय राष्ट्रीय समाचार ) #kaushambinews #trendingvideo #newsfeed #viralnews2025 #viralpost2026シ #follower1
- कौशाम्बी में जिला पंचायत सदस्यों का धरना जारी! कौशाम्बी: मंझनपुर जिला पंचायत कार्यालय के बाहर जिला पंचायत सदस्यों का धरना 20 घंटे से लगातार जारी है। धरने पर बैठे सदस्यों ने बताया कि प्रशासन ने देर रात उन्हें कम्बल उपलब्ध कराए, लेकिन उनकी मांग पूरी न होने तक वे धरने से नहीं उठेंगे। इस धरने में दो महिला जिला पंचायत सदस्य भी पूरी रात सक्रिय रूप से शामिल रहीं। सदस्यों का कहना है कि उनकी मांग पूरी किए बिना वे धरना समाप्त नहीं करेंगे। स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है। #कौशाम्बी #जिलापंचायत #धरना #सदस्य1