**मलवा थाने का खेल उजागर*! *ग्राम कोराई में फल-फूल रहा मादक पदार्थ का काला कारोबार** /मलवा। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम कोराई में मादक पदार्थों का काला कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठी हैं। सवाल यह नहीं कि नशे का कारोबार चल रहा है, सवाल यह है कि आखिर किसके संरक्षण में यह धंधा पनप रहा है? सूत्रों की मानें तो ग्राम कोराई और आसपास के इलाकों में गांजा व अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई लगातार जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कारोबार किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि इसके पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा है। *आदित्य शुक्ला* सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि इस काले कारोबार में पत्रकारिता का चोला ओढ़े दो तथाकथित पत्रकारों की भूमिका भी संदेह के घेरे में बताई जा रही है। चर्चा है कि ये लोग जिले में घूम-घूमकर न सिर्फ दलाली कर रहे हैं, बल्कि मादक पदार्थों की बिक्री में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। एक युवक, जो खुद को असोथर क्षेत्र के एक डेरा का नाई बताता है, सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य व्यक्ति मनीपुर क्षेत्र में खुद को ‘लंबरदार’ बताकर रौब गांठता है, जिससे आम लोग डर के कारण मुंह नहीं खोल पा रहे। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि मलवा थाना पुलिस को इस पूरे खेल की भनक नहीं है या फिर सब कुछ जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है? यदि पुलिस अनजान है तो यह उसकी बड़ी नाकामी है, और यदि जानकर चुप है तो यह बेहद गंभीर मामला है। अब निगाहें पुलिस क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विभाग पर टिकी हैं। जनहित में मांग उठ रही है कि इस पूरे नेटवर्क की निष्पक्ष जांच कराई जाए, कथित संरक्षणदाताओं को बेनकाब किया जाए और नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई हो। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो कोराई ही नहीं, पूरा इलाका नशे की गिरफ्त में चला जाएगा—और इसकी जिम्मेदारी फिर किसकी होगी?
**मलवा थाने का खेल उजागर*! *ग्राम कोराई में फल-फूल रहा मादक पदार्थ का काला कारोबार** /मलवा। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम कोराई में मादक पदार्थों का काला कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठी हैं। सवाल यह नहीं कि नशे का कारोबार चल रहा है, सवाल यह है कि आखिर किसके संरक्षण में यह धंधा पनप रहा है? सूत्रों की मानें तो ग्राम कोराई और आसपास के इलाकों में गांजा व अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई लगातार जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कारोबार किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि इसके पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा है। *आदित्य शुक्ला* सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि इस काले कारोबार में पत्रकारिता का चोला ओढ़े दो तथाकथित पत्रकारों की भूमिका भी संदेह के घेरे में बताई जा रही है। चर्चा है कि ये लोग जिले में घूम-घूमकर न सिर्फ दलाली कर रहे हैं, बल्कि मादक पदार्थों की बिक्री में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। एक युवक, जो खुद को असोथर क्षेत्र के एक डेरा का नाई बताता है, सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बताया जा रहा है। वहीं एक अन्य व्यक्ति मनीपुर क्षेत्र में खुद को ‘लंबरदार’ बताकर रौब गांठता है, जिससे आम लोग डर के कारण मुंह नहीं खोल पा रहे। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि मलवा थाना पुलिस को इस पूरे खेल की भनक नहीं है या फिर सब कुछ जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है? यदि पुलिस अनजान है तो यह उसकी बड़ी नाकामी है, और यदि जानकर चुप है तो यह बेहद गंभीर मामला है। अब निगाहें पुलिस क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स विभाग पर टिकी हैं। जनहित में मांग उठ रही है कि इस पूरे नेटवर्क की निष्पक्ष जांच कराई जाए, कथित संरक्षणदाताओं को बेनकाब किया जाए और नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई हो। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो कोराई ही नहीं, पूरा इलाका नशे की गिरफ्त में चला जाएगा—और इसकी जिम्मेदारी फिर किसकी होगी?
- Post by Uttam Singh1
- घाटमपुर सजेती थाना क्षेत्र में युवती ने दो बुजुर्गों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप झाड़ फूंक करने के लिए युवती के कहने पर मौसा ने बुलाया था तांत्रिक युवती ने मौसा तथा तांत्रिक पर लगाया बारी-बारी से दुष्कर्म करने का आरोप1
- कुरारा में यूरिया खाद महंगे दामों पर बेची जा रही::लक्ष्मी फर्टिलाइजर फर्म का वीडियो वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश कुरारा कस्बे में यूरिया खाद निर्धारित दर से अधिक कीमत पर बेचे जाने का मामला सामने आया है। लक्ष्मी फर्टिलाइजर फर्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किसानों ने मनमानी कीमत वसूलने का आरोप लगाया है। वायरल वीडियो में किसानों ने आरोप लगाया है कि फर्म उन्हें मानक से अधिक दामों पर यूरिया खाद उपलब्ध करा रही है। किसानों का कहना है कि सरकारी समितियों में खाद न मिलने के कारण उन्हें घंटों इंतजार और भटकने के बाद मजबूरी में निजी डीलरों से महंगे दामों पर यूरिया खाद खरीदनी पड़ रही है। यह मामला कुरारा कस्बे में सरकारी अस्पताल के सामने स्थित लक्ष्मी फर्टिलाइजर फर्म से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि सरकारी दर तय होने के बावजूद किसानों से अतिरिक्त रकम वसूली जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद किसानों में नाराजगी है। उन्होंने कृषि विभाग से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सदर एसडीएम केडी शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी मिली है और जांच के लिए कृषि अधिकारी को भेजा गया है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।1
- बांदा : थाना पैलानी क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा अपने 1.5 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर शव को नदी में फेकने वाले अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र छोटका निवासी धनुवन डेरा थाना ललौली जनपद फतेहपुर की गिरफ्तार, घटना में उपयोग की गई नाव बरामद2
- हेयर सैलून मैटेरियल स्टोर, नगर पालिका रोड, घाटमपुर-9235546395, 87074333291
- यह,बांदा जनपद के बिकास खंड तिंदवारी के,अमली कौर यादव बस्ती की नाली किस तरह नाली भरी हुई है कोई सफाई र्कमचारी नही,आता दिनांक 10,1,20261
- बांदा : पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पिता ने अपने ही डेढ़ वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद, सबूत मिटाने के इरादे से आरोपी पिता ने मासूम के शव को यमुना नदी की बीच धारा में फेंक दिया।1
- https://youtube.com/shorts/pxSFSy3GQkA?si=-jpuc-IScbhKevYT1
- चित्रकूट के एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के सेल सपोर्टर की अटैक पड़ने पर हुई मौत यूट्यूब लिंक https://youtu.be/MSpcqykAIHY हमारे साथ जुड़े रहें और हमेशा सही और समय पर जानकारी पाएं। **अभय टीवी** पर सब्सक्राइब करें और हमेशा अपडेटेड रहें! वर्तमान समय में जिन दर्शकों के व्हाट्सएप नंबर में अभय टीवी की खबरें आती थी, अब वह खबरें व्हाट्सएप के नियमानुसार नहीं पहुंच पायेगी, अतः दर्शकों से अनुरोध है, कि वह किसी भी ग्रुप में या अपने व्हाट्सएप नंबर में अभय टी0 वी0 की खबरें देखें, तो अभय टीवी को सब्सक्राइब कर लें, ताकि उनको समय-समय पर अभय टी0 वी0 की खबरें देखने को मिले1