Shuru
Apke Nagar Ki App…
मां मां होती है जानवर को भी अपने बच्चे को बचाने के लिए जान लगती.....इंसान भी करता है लेकिन बुढापे के लिए।
Beena Gupta
मां मां होती है जानवर को भी अपने बच्चे को बचाने के लिए जान लगती.....इंसान भी करता है लेकिन बुढापे के लिए।
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सरूरपुर खुर्द में राम मंदिर महोत्सव की तृतीय वर्षगांठ पर निकली भव्य श्रीराम रथ यात्रा सरूरपुर खुर्द में 22 जनवरी 2026, बृहस्पतिवार को राम मंदिर महोत्सव की तृतीय वर्षगांठ श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य श्रीराम रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। रथ यात्रा बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और डीजे की भक्तिमय धुनों के साथ अपने निर्धारित मार्ग से गुजरी। पूरे क्षेत्र में “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया। रथ यात्रा का शुभारंभ जिला महामंत्री हिंदू जागरण मंच दिव्यांशु शर्मा एवं ग्राम प्रधान टिंकू उर्फ प्रदीप द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात श्रीराम रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्श—सत्य, सेवा और समर्पण—को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धार्मिक यात्राएं समाज में एकता, सौहार्द और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करती हैं। यात्रा में बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज2
- पाली, हरदोई। दिल्ली के बहादुरगढ़ क्षेत्र स्थित एक जूता फैक्ट्री में बुधवार देर रात लगी भीषण आग ने हरदोई जनपद के पाली कस्बे के दो परिवारों को उजाड़ दिया। इस दर्दनाक हादसे में पाली कस्बे के मोहल्ला मलिकाना निवासी दो चचेरे भाइयों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि असमधा गांव के दो युवक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं।#दिल्लीफैक्ट्रीआग #मजदूर_मौत #प्रवासी_मजदूर #फैक्ट्री_सुरक्षा #श्रमिक_सुरक्षा #लापरवाही #जूता_फैक्ट्री_हादसा #फैक्ट्री_में_आग #दिल्ली_हादसा #औद्योगिक_दुर्घटना1
- BAGHPAT DESK:- बागपत में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर जहरीला पदार्थ खाने वाले फिरोज का एक नया वीडियो सामने आया है। तीन दिन पहले उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए जहरीला पदार्थ खाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब नए वीडियो में फिरोज पुलिस की प्रशंसा कर रहा है और अपनी मानसिक स्थिति को ठीक नहीं बता रहा है। तीन दिन पूर्व फिरोज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था। इस वीडियो में उसने आरोप लगाया था कि पुलिस उसे बार-बार थाने बुलाकर परेशान कर रही है और उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। वीडियो में जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिजनों ने उसे बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ के अस्पताल रेफर कर दिया गया था। अब सामने आए दूसरे वीडियो में फिरोज पुलिस प्रशासन की प्रशंसा कर रहा है। वह कह रहा है कि पुलिस उसका पूरा सहयोग कर रही है। इस वीडियो में फिरोज ने अपनी मानसिक हालत को ठीक नहीं बताया है। तीन दिन के भीतर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने और फिर उसकी प्रशंसा करने वाले इन दो वीडियो के सामने आने से यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। इस विरोधाभासी स्थिति को लेकर विभिन्न तरह की बातें की जा रही हैं।1
- मुजफ्फरनगर पहुंचे संगीत सोम ठाकुर पूरन सिंह को लेकर कहीं बड़ी बात1
- Post by Farman Khan3
- Post by Ch Hansraj1
- बाॅर्डर 2 के गाने के साथ राशिद खान ने शेयर किया वीडियो।1
- मेरठ | सरधना मेरठ के सरधना तहसील क्षेत्र स्थित सलावा गांव में बन रही मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 जनवरी 2026 को दौरे पर आने वाले हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले विश्वविद्यालय परिसर में तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम, कमिश्नर, डीआईजी और एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, हेलीपैड, मंच और अन्य आवश्यक सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हेलीपैड स्थल का भी जायजा लिया गया, वहीं कार्यक्रम को लेकर टेंट लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है। टेंट एजेंसियां मौके पर पहुंचकर तैयारियों में जुट गई हैं। अचानक घोषित मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारियों में हलचल मची हुई है और सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और कार्यक्रम पूरी तरह सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए।2
- संडीला/हरदोई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान लखनऊ मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय अखिलेश सिंह के असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक का माहौल व्याप्त है। उनका निधन दिनांक 20 जनवरी 2026 को हुआ, जो समस्त पत्रकार समुदाय के लिए अत्यंत दुःखद एवं अपूरणीय क्षति है।#अखिलेश_सिंह #संडीला #हरदोई #उत्तर_प्रदेश #लखनऊ_मंडल #यूपी_न्यूज़ #वरिष्ठ_पत्रकार #पत्रकारिता_जगत #शोक_सभा #भावभीनी_श्रद्धांजलि #ग्रामीण_पत्रकार_एसोसिएशन #पत्रकार_समाचार #पत्रकार_एकजुटता #श्रद्धांजलि #दिवंगत_पत्रकार1