सरूरपुर खुर्द में राम मंदिर महोत्सव की तृतीय वर्षगांठ पर निकली भव्य श्रीराम रथ यात्रा सरूरपुर खुर्द में 22 जनवरी 2026, बृहस्पतिवार को राम मंदिर महोत्सव की तृतीय वर्षगांठ श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य श्रीराम रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। रथ यात्रा बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और डीजे की भक्तिमय धुनों के साथ अपने निर्धारित मार्ग से गुजरी। पूरे क्षेत्र में “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया। रथ यात्रा का शुभारंभ जिला महामंत्री हिंदू जागरण मंच दिव्यांशु शर्मा एवं ग्राम प्रधान टिंकू उर्फ प्रदीप द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात श्रीराम रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्श—सत्य, सेवा और समर्पण—को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धार्मिक यात्राएं समाज में एकता, सौहार्द और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करती हैं। यात्रा में बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज
सरूरपुर खुर्द में राम मंदिर महोत्सव की तृतीय वर्षगांठ पर निकली भव्य श्रीराम रथ यात्रा सरूरपुर खुर्द में 22 जनवरी 2026, बृहस्पतिवार को राम मंदिर महोत्सव की तृतीय वर्षगांठ श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य श्रीराम रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। रथ यात्रा बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और डीजे की भक्तिमय धुनों के साथ अपने निर्धारित मार्ग से गुजरी। पूरे क्षेत्र में “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण
भक्तिरस में सराबोर हो गया। रथ यात्रा का शुभारंभ जिला महामंत्री हिंदू जागरण मंच दिव्यांशु शर्मा एवं ग्राम प्रधान टिंकू उर्फ प्रदीप द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात श्रीराम रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्श—सत्य, सेवा और समर्पण—को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धार्मिक यात्राएं समाज में एकता, सौहार्द और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करती हैं। यात्रा में बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज
- भारतीय किसान यूनियन (किसान सभा) की मेरठ जनपद कार्यकारिणी ने 22 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित आगमन के अवसर पर एक शांतिपूर्ण पदयात्रा का आयोजन किया था। यह पदयात्रा किसान-मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर गंग नहर (सरधना) से सालावा खेल विश्वविद्यालय तक निकाली जानी थी। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री को किसानों और मजदूरों की गंभीर समस्याओं से अवगत कराते हुए एक विधिवत ज्ञापन सौंपना था। पदयात्रा जिलाध्यक्ष चौधरी निखिल राव के नेतृत्व में आयोजित की जा रही थी। संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पदयात्रा शुरू करने के लिए सरधना नहर पर एकत्र हुए। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। पदयात्रा रोके जाने के बाद जिलाध्यक्ष चौधरी निखिल राव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वहीं पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज त्यागी भी धरना स्थल पर पहुंचे। मामला बिगड़ता देख उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सरधना ने तहसीलदार को मौके पर भेजा। पुलिस प्रशासन और तहसीलदार सरधना के अथक प्रयासों से स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से नियंत्रित किया गया। इसके बाद संगठन की ओर से किसान-मजदूरों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन तहसीलदार सरधना को सौंपा गया। इस दौरान धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन कार्यक्रम में मुंफरीद, सरफराज अंसारी, साबिर अंसारी, शराजुद्दीन, चेयरमैन सहरोज मलिक, रहीश खान, प्रमुख गुप्ता, मनोज पाल, वसीम, अश्वनी, अमित चौधरी सहित बड़ी संख्या में संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। ज्ञापन में प्रमुख रूप से सरधना क्षेत्र की फैक्ट्रियों में आरडीएफ कचरे को जलाए जाने से फैल रहे भीषण प्रदूषण का मुद्दा उठाया गया, जिससे किसान-मजदूर और आम नागरिक गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त, खेतों में आवारा पशुओं के आतंक से फसलों के नष्ट होने और किसानों पर हमलों की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की गई। तीसरी प्रमुख समस्या मेरठ जनपद में नकली कीटनाशक दवाइयों की खुलेआम बिक्री थी, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।1
- ✍️ पारुल सिरोही👉D.S. न्यूज 🎤 👉 मेरठ सरधना कालन्द चुँगी का नजारा कुछ ऐसा है प्रतिदिन👉 अगर आपको कही जाना है तो दो दिन पहले घर से निकले वर्ना जाम में फँसे रहेगे । शासन प्रशासन है बेखर सो रहा ठंडे बिस्तर1
- मां मां होती है जानवर को भी अपने बच्चे को बचाने के लिए जान लगती.....इंसान भी करता है लेकिन बुढापे के लिए।1
- gram Pratapur Hai Jila meerut is Gaon Mein Jo sabhasad Hai vah Kam Nahin Karvate aap dekh sakte hain ki sadken Aliya bahut hi ghatiya tarike se kam ho rakha hai yahan per jo bhi hai please main appeal Karunga Nagar Nigam se Yahan ki chijon ko thoda sa Dhyan den aapki ATI Kripa Hogi Yahan Ki Gaon ki halat bahut jyada kharab hai. is Sadak Ke Karan Kafi nuksan hota hai logon ka Bajar Pathar gharon Mein Jaate Hain Logon ke Lagte Hain Tyre ke niche Aakar ganoganoon ka truck jata hai yahan se nikal ke1
- मुजफ्फरनगर पहुंचे संगीत सोम ठाकुर पूरन सिंह को लेकर कहीं बड़ी बात1
- Post by Joshiya wood work And pic pannel4
- मुजफ्फरनगर जनपद के समस्त नगरवासियों से उपजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने मॉक ड्रिल को लेकर दी जानकारी कल दिनांक 23-01-2026(शुक्रवार)को DAV इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में शाम 6 बजे जिला प्रशासन द्वारा एक ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस अभ्यास के दौरान शाम के समय शहर में हवाई हमले की चेतावनी वाला सायरन बजाया जाएगा, और 10-15 मिनट के लिए सायं 6 बजे बिजली बंद की जाएगी। आपको फायर ब्रिगेड और पुलिस की गाड़ियाँ सायरन बजाते हुए दिखाई दे सकती हैं। नागरिकों से अपील है कि... यह केवल एक मॉक ड्रिल है। यह वास्तविक घटना नहीं है। कृपया पहले सायरन की आवाज सुनकर... * बिल्कुल न घबराएं और न ही अफवाह फैलाएं, * अपने घर की सभी लाइट शाम 6 बजे बंद कर दें, * सभी वाहनों की लाइट भी बंद कर दें, * यदि आप शहर में कहीं पर गतिशील हैं तो आप जहां हैं, वाहन की लाइट बंद करके वहीं रुक जाएं, * *दूसरी बार सायरन* बजने पर सामान्य हो जाएं। यह रिहर्सल आपकी सुरक्षा की तैयारियों को परखने के लिए है।1
- सरूरपुर खुर्द में राम मंदिर महोत्सव की तृतीय वर्षगांठ पर निकली भव्य श्रीराम रथ यात्रा सरूरपुर खुर्द में 22 जनवरी 2026, बृहस्पतिवार को राम मंदिर महोत्सव की तृतीय वर्षगांठ श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य श्रीराम रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। रथ यात्रा बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और डीजे की भक्तिमय धुनों के साथ अपने निर्धारित मार्ग से गुजरी। पूरे क्षेत्र में “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया। रथ यात्रा का शुभारंभ जिला महामंत्री हिंदू जागरण मंच दिव्यांशु शर्मा एवं ग्राम प्रधान टिंकू उर्फ प्रदीप द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात श्रीराम रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्श—सत्य, सेवा और समर्पण—को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की धार्मिक यात्राएं समाज में एकता, सौहार्द और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करती हैं। यात्रा में बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज2