Shuru
Apke Nagar Ki App…
Dmoh relway station ka hua re dblpmynt hmara apna dmoh Dmoh relway station ka re dblpmynt hmara apna dmoh relway station dandar
Firoj khan
Dmoh relway station ka hua re dblpmynt hmara apna dmoh Dmoh relway station ka re dblpmynt hmara apna dmoh relway station dandar
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- गणतंत्र दिवस के 77 में वर्ष तथा 26 जनवरी की कटनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष की ओर से देश प्रदेश जिले वासीयो को ढेर सारी शुभकामनाएं आई इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी मिलकर शपथ लेने की संविधान के मूल मित्रों का सदैव पालन करेंगे जय हिंद जय भारत जय मध्य प्रदेश1
- *शाहनगर में सरकारी जमीन पर खुलेआम मिट्टी का अवैध उत्खनन, “पत्रकार” होने की आड़ में चल रहा खेल* कटनी जिले से सटे पन्ना जिले की ग्राम पंचायत शाहनगर में सरकारी भूमि पर खुलेआम मिट्टी का अवैध उत्खनन किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि मदन तिवारी द्वारा शासकीय जमीन से लगातार मिट्टी निकालकर उसे निजी नर्सरी को बेचा जा रहा है, जबकि जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जब मौके पर पहुंचकर इस अवैध गतिविधि को लेकर सवाल किए, तो संबंधित व्यक्ति ने स्वयं को पत्रकार बताते हुए चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि “पत्रकारिता में गुजारा नहीं होता, इसलिए कुछ ऊपर-नीचे करना पड़ता है।” यह कथन न केवल पत्रकारिता की गरिमा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि अवैध कार्यों को सही ठहराने जैसा भी प्रतीत होता है। सूत्रों के अनुसार, उक्त व्यक्ति ग्राम पंचायत शाहनगर में एक गौशाला का संचालन भी करता है। वहीं दूसरी ओर, गौशाला में गायों की हालत बेहद दयनीय बताई जा रही है। चारा, पानी और इलाज जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में गौवंश के प्रति हो रही लापरवाही प्रशासनिक तंत्र पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या शासकीय भूमि से मिट्टी निकालने की अनुमति ली गई? किसकी सहमति से मिट्टी का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है? गौशाला संचालन के नाम पर मिलने वाली सुविधाओं और अनुदानों की क्या स्थिति है? ग्रामीणों का आरोप है कि प्रभाव और पहचान की आड़ में लंबे समय से यह अवैध गतिविधि निर्बाध रूप से चल रही है। अब जनता प्रशासन से मांग कर रही है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और यदि आरोप प्रमाणित हों तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध अवैध उत्खनन, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पशु क्रूरता जैसी धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाए। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामला जिले में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक निष्क्रियता का बड़ा उदाहरण बन सकता है।1
- गणतंत्र दिवस पर तिंरगा फहराया गया, छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी पटेरा नगर, एवं कुम्हारी मे राष्ट्रीय पर्व उत्साह से मनाया पटेरा से अमर सेन की रीपोर्ट कुम्हारी नगर में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सुबह से प्रभात रैली निकाली गई हाथों में तिरंगा लेकर छात्र-छात्राएं भ्रमण करते हुए | शासकीय भवनों में जगह-जगह ध्वजा रोहण हुआ बाजे के साथ करतल ध्वनि थाना परिसर में परेड का आयोजन हुआ थाना प्रभारी बृजेश पांडे ने तिरंगे को सलामी दी उच्चतर विद्यालय स्कूल प्रभारी प्राचार्य हरिशंकर लोधी ने ध्वजा रोहण किया छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें देशभक्ति नृत्य देशभक्ति गीत नाटक मुक्तक भाषण आए हुए अतिथियों का साला प्रबंधन के द्वारा स्वागत किया गया वहीं कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए प्री मैट्रिक छात्रावास में अनीता सोलंकी ने जोधन सिंह बुंदेला में आर एस विश्वकर्मा द्वारा मिडिल स्कूल में प्रधान पाठक श्रीपाल झरिया ने सहकारी सेवा समिति में आनंद जैन के द्वारा, कस्तूरबा गांधी छात्रावास में वार्डन ने सीतास्वामी, ने किया प्राथमिक शाला कुम्हारी में सुदामा यादव ने,बक्सरी प्राथमिक शाला मे प्रधान पाठक रामसीग ने ध्वज फहराया, सरस्वती शिशु विद्यालय मे जिला पंचायत सदस्य साहिल सिंह ने ध्वज रोहण किया कुम्हारी अम्बेडकर चौक मे नन्नू चौधरी ने किया, ज्ञान दीप इंग्लिश मीडियम स्कूल मे प्रभारी राहुल खम्परिया ने, सरस्वती ज्ञान विद्यालय मे प्रभारी रामचंद्र प्रजापति ने ध्वज फहराया |संकुल कुम्हारी से जुड़ी शाला मे राष्ट्रीय पर्व मनाया गया |1
- ब्रेकिंग न्यूज़: बिरसिंगपुर में गूंजा जय श्री राम, भव्य वाहन रैली संपन्न, बिरसिंगपुर ( सतना)। हिंदू महासम्मेलन उत्सव समिति द्वारा आयोजित धर्म और एकता की विशाल वाहन रैली आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। >> C.M. राइज ग्राउंड (बालक स्कूल) से शुरू होकर रैली ने पूरे नगर का भ्रमण किया और बस स्टैंड पर समापन हुआ। >> भगवा ध्वजों के साथ निकली इस रैली में नगर के गणमान्य नागरिकों और युवाओं की भारी उपस्थिति रही। >>पूरा बिरसिंगपुर नगर जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा, आयोजन को ऐतिहासिक सफलता मिली।1
- रिपब्लिक डे में कालिंजर किला की झांकी हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सामने दिल्ली लाल किला में निकाली गई यह देखकर मुझे बहुत खुशी हुई है मैं आशा करता हूं कि हमारे कालिंजर किला का विकास और कार्य तेजी से बढ़ सके #postviralシ2025 #photography #facebookpostシ #viralpicturechallenge1
- NCC kampni me 26 January ka uotsao1
- *गणतंत्र दिवस 2026 के शुभ अवसर पर नागौद एसडीएम और तहसीलदार के साथ पुलिसकर्मियों का वेंगा बॉयज सॉन्ग के साथ डांस हुआ वायरल।*1
- 💥 *बड़ी खबर*💥 *सोनमर्ग में बर्फीला तूफान, दिल दहला देने वाली CCTV सामने आई।*1
- मानपुर गाव1