लूट का 25000 रु0 का इनामिया वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार कुछ दिन पहले अर्का तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में अभियुक्त रवि भारतीय के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया, जबकि उसका दूसरा साथी किशन पासी पुत्र संतोष पासी निवासी मंदरी थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था । आज थाना पिपरी पुलिस द्वारा काठगांव में की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो नही रुका अपितु और तेजी से भागने लगा तो पीछा करने पर सीएचसी कसेंदा बल्हेपुर मार्ग के पास जंगल की ओर भागने के प्रयास में लड़खड़ा कर गिर गया जिस पर अभियुक्त द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की गयी जिस पर पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की कार्यवाही की गयी तो अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया । घायल अभियुक्त को तत्काल पुलिस हिरासत मे लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेज दिया गया है । मौके से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व मोटर साईकिल बरामद की गया।
लूट का 25000 रु0 का इनामिया वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार कुछ दिन पहले अर्का तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस से हुई मुठभेड़ में अभियुक्त रवि भारतीय के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया, जबकि उसका दूसरा साथी किशन पासी पुत्र संतोष पासी निवासी मंदरी थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था । आज थाना पिपरी पुलिस द्वारा काठगांव
में की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटर साईकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो नही रुका अपितु और तेजी से भागने लगा तो पीछा करने पर सीएचसी कसेंदा बल्हेपुर मार्ग के पास जंगल की ओर भागने के प्रयास में लड़खड़ा कर गिर गया जिस पर अभियुक्त द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे
से फायरिंग की गयी जिस पर पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की कार्यवाही की गयी तो अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया । घायल अभियुक्त को तत्काल पुलिस हिरासत मे लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल मंझनपुर भेज दिया गया है । मौके से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा कारतूस व मोटर साईकिल बरामद की गया।
- बिहू अटैक फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रयागराज के नाज़ हास्पिटल में कलाकारों को देखने उमड़ा हुजूम*1
- बिहू अटैक फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रयागराज के नाज़ हास्पिटल में कलाकारों को देखने उमड़ा हुजूम*1
- बच्ची की आंखों में 👀, जगन्नाथ स्वामी की छाया है😱 | #JagannathDhamViralVideo #jagannath #Viral Jagannath Puri Temple, Odisha Shwanandi Kharkhande1
- तीर्थराज में लूटराज के आगे लाचार सरकारी साम्राज्य ---- अनहोनी को दावत देते लोभीराज। एडवोकेट आर के पाण्डेय संगम, प्रयागराज। अतिशय लालच किसी को किस हद के नीचता तक ले जा सकती है जोकि गंगा की कसम तो छोड़िए गंगा के जलधारा में भी जानबूझकर अधर्म कराती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तथाकथित भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस का ढोल पीटने वाली वर्तमान शासन प्रशासन के नाक के नीचे नहीं बल्कि आंख सी आंख मिलाकर खुले आम तीर्थयात्रियों से नाविकों की लूट का प्रतिदिन का खेल है जोकि तीर्थराज प्रयागराज के संगम तट पर प्रतिदिन देखने को मिलता है। प्रत्यक्षदर्शियों व पीड़ित तीर्थयात्रियों के अनुसार तीर्थराज प्रयागराज में परम पावन मां गंगा - यमुना - सरस्वती के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के लिए सैकड़ों व हजारों किमी दूर से आए तीर्थयात्रियों से यहां के नाविक निर्धारित राशि से कई गुना अधिक धनराशि खुले आम शासन प्रशासन के अधिकारियों के सामने ही वसूलते हैं। इतना ही नहीं यह सुनियोजित लूटराज इतना प्रबल है कि सभी नाविक एकमत होकर प्रतिदिन इस घटना को अंजाम देते हैं तथा क्षमता से अधिक सवारी नाव में भरकर खुले आम अनहोनी को दावत देते हैं। यक्ष सवाल तो यह है कि शासन प्रशासन के अधिकारी अपने आंखों के सामने प्रतिदिन घटने वाली उपरोक्त दुखद घटनाओं पर कब तक अपने आंख, कान, मुंह बंद रखेंगे?1
- Post by रोहित यादव भारत न्यूज़ 241
- Post by Raju Yadav1
- यूपी – बुलंदशहर में 29 जुलाई 2016 को हाईवे पर मां–बेटी से हुए गैंगरेप में 9 साल बाद कोर्ट ने 5 आरोपी दोषी करार दिए। जुबेर उर्फ सुनील, साजिद, धर्मवीर, नरेश को 22 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। एक फैमिली नोएडा से शाहजहांपुर जा रही थी। बुलंदशहर में लुटेरों ने हाईवे पर कोई भारी वस्तु फेंककर कार रोकी। मां–बेटी को खेत में ले गए और ढाई घंटे तक पांचों ने रेप किया। 14 साल की लड़की उस वक्त पीरियड से थी। लड़की ने ये बात लुटेरों को बताई। इसके बावजूद उन्होंने रेप किया। ये केस पूरे देश में बहुचर्चित रहा था। 19 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए थे।1
- रायबरेली के लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगतपुर भिचकौरा में महिला की नृशंस हत्या से सनसनी फैल गई। गांव निवासी सीमा पत्नी राजेंद्र पासवान का शव घर के अंदर खून से लथपथ अवस्था में मिला। मौके से खून से सना बांका भी बरामद हुआ है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने गांव के ही राम सुमेर पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि उसका मृतका के घर लगातार आना-जाना था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित राम सुमेर अपने घर के पीछे खेत में संदिग्ध हालत में पड़ा है। उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक तौर पर विषाक्त पदार्थ के सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस दोनों मौतों की जांच में जुटी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। रायबरेली से रोहित यादव की रिपोर्ट1
- 20 दिसंबर बड़ी खेरमाई भोग भंडारा प्रकट उत्सव🎉🥳| #badikhermai #Jabalpur #BhogBhandaraUtsav Badi Kheramai Prakat Utsav Badi Kher Mai Birthday Badi Kher Mai Utsav Badi Kher Mai Hanuman Taal1