Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jharkhand Giridih pachamba road
Livee u Live u
Jharkhand Giridih pachamba road
More news from Sheikhpura and nearby areas
- जिलाधिकारी ने विष्णु धाम और मटोखर में पर्यटन विशेखर आनंद, जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न विकास योजनाओं का सघन निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सामस स्थित प्रसिद्ध विष्णु धाम, सर्वा पंचायत और मटोखर में चल रहे निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत जानी।सर्वप्रथम सामस में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहाँ हो रहे विकासात्मक कार्यों का जिला पदाधिकारी महोदय ने बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता,भवन निर्माण को सख्त निर्देश दिया कि सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने सामस में बन रहे पंचायत भवन एवं खेल मैदान का भी निरीक्षण किया एवं कई आवश्यक निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने सर्वा पंचायत में चल रहे निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन और बन रहे खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने काम की गति पर असंतोष जाहिर करते हुए इसे जल्द पूरा करने को कहा।इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान सर्वा में ग्रामीण सड़कों की अच्छी हालत देख जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई गई। उन्होंने कार्यपालक अभियंता RWD को निर्देश दिया कि ग्रामीण सड़कों की मरम्मती का कार्य तत्काल शुरू कराया जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो।मटोखर में स्वीकृत पर्यटन संबंधी विभिन्न परियोजनाओं के स्थलों का भ्रमण कर जिला पदाधिकारी महोदय ने अधिकारियों को गुणवत्ता से समझौता न करने और कार्यों को ससमय निष्पादित करने की हिदायत दी।उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में चल रही विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड विजिट बढ़ाने और निर्माण कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने का आदेश दिया ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक समय पर पहुँच सके।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला गोपनीय पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए के साथ साथ अन्य पदाधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।4
- पांडेडीह पंचायत के पांडेडीह गांव में आज आदर्श युवा सोसाइटी बोकारो के द्वारा महिला प्रशिक्षण का केंद्र खोला गया जिसका विधिवत उद्घाटन संस्था की अध्यक्ष रेणु कुमारी महिला प्रशिक्षक विद्या देवी सह प्रशिक्षक सुंदरी देवी के द्वारा दीप जलाकर किया गया।1
- नीलगाय@घोड़परास को नवादा में किया जा रहा शूट आउट _______________ घोड़परास एवं जंगली सुअर नियंत्रण को शूटर की तैनाती, पंचायत स्तर पर की जा रही कार्रवाई _________________ नवादा लाइव नेटवर्क। जिले के विभिन्न पंचायतों से घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के कारण फसलों को हो रहे नुकसान से संबंधित प्राप्त शिकायतों के आलोक में जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश के आदेशानुसार जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शूटर को बुलाया गया है। इसी क्रम में वर्तमान में शूटरों द्वारा महुली पंचायत में घोड़परास नियंत्रण का कार्य किया जा रहा है,जिसमें कुल 26 (छब्बीस) घोड़परास को मार गिराया गया है,जबकि भगवानपुर पंचायत में भी उक्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, आगे प्राप्त होने वाली शिकायतों के आलोक में अन्य पंचायतों में भी चरणबद्ध रूप से शूटर के माध्यम से घोड़परास एवं जंगली सुअर नियंत्रण की कार्रवाई की जाएगी। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि गैर-वन क्षेत्र में घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु संबंधित पंचायत के मुखिया को प्राधिकृत किया गया है। किसानों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर संबंधित मुखिया, प्राधिकृत आखेटक (Shooter) से संपर्क स्थापित कर घोड़परास (नीलगाय) एवं जंगली सुअरों के आखेट हेतु उनकी सेवाएं ले सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा किसानों के हितों की रक्षा हेतु इस संपूर्ण प्रक्रिया की सतत निगरानी की जा रही है तथा आवश्यकता के अनुसार आगे भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।2
- मुख्य मुख्यमंत्री सारथी योजना1
- #देवघर_बंद #आलोक_कुमार जी के आरोपियों की #गिरफ्तारी_के लिए @sauravjbt1
- Thandhi me Prank mazak karke nadi me gira diya #thandhimeprenk #khandhikamosam #thandhi1
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शेखपुरा अंचल के मजबूत लाल झंडा के सिपाही कामरेड सुरेश साव के 70 वर्ष के उम्र में निधन हुआ। गौरतलब है कि बुधवार को निधन के खबर सुनते ही शेखपुरा के अंचल सचिव निधिश कुमार गोलू उनके उनके निवास स्थान गोसायमढी पहुच कर अपने प्रिय नेता कामरेड सुरेश साव को पार्टी का झंडा देकर अंतिम दिया निधिश कुमार गोलू ने बताया कि कामरेड सुरेश साव 1975 में पार्टी के सदस्यता प्राप्त कर शोषित पीड़ित वंचित के आवाज बनकर संघर्ष के पथ को चुना और जीवन भर पार्टी के सिद्धांतों को निर्वाहन किया। कामरेड सुरेश साव के निधन से शेखपुरा जिला पार्टी को बहुत बड़ा क्षति हुई है, जिसका भरपाई सम्भव नहीं है ,कामरेड सुरेश साव के निधन के खबर से पूरे जिला के किसानो मजदूरो मे शोक की लहर फैल गई है। कामरेड सुरेश साव के निधन से सामाजिक न्याय एवं गरीब मजदूर छात्र नौजवान एवं महिलाओं की अधिकार कि लड़ाई लड़ने वाला जोड़ा को को देने का गम भी है। निधिश कुमार गोलु कहां कि कामरेड सुरेश साव क्या अधूरे कार्यों को पूरा करना और उनके सपनों को पूरा करना ही उनके लिए सची श्रद्धांजलि होगी । उन्होंने कहा कि मै संकल्प लेता हूं कि कामरेड सुरेश साव के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे । अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई मे शेखपुरा अंचल के सहायक सचिव औधे पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ललित शर्मा शेखपुरा जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव विश्वनाथ प्रसाद गोसायमढी शाखा सचिव भीम पासवान भरथ लाल राम ननदें राम समेत अन्य नेता कार्यकर्ता सामिल हुए।3
- Maharashtra Times डबल इंजन रोड from Maharashtra1
- छत्तीसगढ़ मै 2 औरत पैसे निकाले 50 हजार ओर उसी वक्त चोर आया spray मारकर भाग गया,1