*बेरसिया तहसील : ग्राम पंचायत नीची ललोई के शमशान घाट की बदहाली, ग्रामीण परेशान* *राहुल गोस्वामी पत्रकार नजीराबाद* *बेरसिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नीची ललोई* के शमशान घाट की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। शमशान घाट तक पहुंचने वाले रास्ते की हालत इतनी खराब है कि अंतिम यात्रा (शोभा यात्रा) निकालने में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते में ऊंची ललौई निवासी धन्नालाल गौर सहित कुछ लोगों द्वारा मार्ग देने में बाधा उत्पन्न की जा रही है, जिससे अंतिम संस्कार के समय गंभीर समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, कीचड़ और जलभराव के कारण शव यात्रा ले जाना बेहद कठिन हो जाता है। ग्रामीणों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच नारायण सिंह गौर एवं सचिव हरि नारायण गौर को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। न ही पंचायत स्तर पर और न ही प्रशासन की ओर से अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई की गई है। इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और वे यह सवाल कर रहे हैं कि जब सरपंच और प्रशासन समाधान नहीं कर पा रहे हैं, तो अब गांववाले आखिर किसका दरवाजा खटखटाएं? मामले को लेकर युवा शक्ति संगठन, बृजवासी जाटव समाज जन कल्याण समिति मध्य प्रदेश के माध्यम से शासन-प्रशासन से मांग की गई है कि शीघ्र हस्तक्षेप कर शमशान घाट तक उचित रास्ते की व्यवस्था कराई जाए। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारीगण— आदरणीय संरक्षक बृजमोहन जाटव, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश कुमार हेटिया, रमेश जाटव, रामदास खजुरिया सहित जाटव समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी परिवार को अंतिम संस्कार के समय अपमान और पीड़ा का सामना न करना पड़े।
*बेरसिया तहसील : ग्राम पंचायत नीची ललोई के शमशान घाट की बदहाली, ग्रामीण परेशान* *राहुल गोस्वामी पत्रकार नजीराबाद* *बेरसिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नीची ललोई* के शमशान घाट की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है। शमशान घाट तक पहुंचने वाले रास्ते की हालत इतनी खराब है कि अंतिम यात्रा (शोभा यात्रा) निकालने में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते में ऊंची ललौई निवासी धन्नालाल गौर सहित कुछ लोगों द्वारा मार्ग
देने में बाधा उत्पन्न की जा रही है, जिससे अंतिम संस्कार के समय गंभीर समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, कीचड़ और जलभराव के कारण शव यात्रा ले जाना बेहद कठिन हो जाता है। ग्रामीणों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत के सरपंच नारायण सिंह गौर एवं सचिव हरि नारायण गौर को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस समाधान नहीं
निकल पाया है। न ही पंचायत स्तर पर और न ही प्रशासन की ओर से अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई की गई है। इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और वे यह सवाल कर रहे हैं कि जब सरपंच और प्रशासन समाधान नहीं कर पा रहे हैं, तो अब गांववाले आखिर किसका दरवाजा खटखटाएं? मामले को लेकर युवा शक्ति संगठन, बृजवासी जाटव समाज जन कल्याण समिति मध्य प्रदेश के माध्यम से शासन-प्रशासन से मांग की गई है
कि शीघ्र हस्तक्षेप कर शमशान घाट तक उचित रास्ते की व्यवस्था कराई जाए। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन एवं पदाधिकारीगण— आदरणीय संरक्षक बृजमोहन जाटव, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश कुमार हेटिया, रमेश जाटव, रामदास खजुरिया सहित जाटव समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी परिवार को अंतिम संस्कार के समय अपमान और पीड़ा का सामना न करना पड़े।
- गढ़वा (झारखंड): यूट्यूबर व पत्रकार पर हमला, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल गढ़वा, झारखंड के यूट्यूबर एवं न्यूज़ चैनल @varta_by_vikashsahu के संचालक विकास साहू के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब उन्होंने कथित सामाजिक संस्था के संचालन से जुड़े आरोपों को, पीड़िता की सहमति से, सार्वजनिक किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गढ़वा में कन्या विवाह के नाम पर धन संग्रह करने वाली कन्या विवाह विकास समिति के संचालक विकास माली पर एक महिला द्वारा छेड़खानी और वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे। महिला की सहमति से इन आरोपों को सार्वजनिक किए जाने के बाद संस्था में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर भी सवाल उठे, जिससे कुछ लोगों में नाराज़गी बढ़ने की बात सामने आई। इसी क्रम में आरोप है कि विकास साहू को धोखे से एक सुनसान इलाके में बुलाया गया। वहां कुछ लोगों ने विकास माली का नाम लेते हुए गालियाँ दीं और “और वीडियो बनाएगा” कहते हुए उनके साथ मारपीट की। इस हमले को पत्रकारिता की आवाज़ दबाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। चिंताजनक पहलू यह है कि घटना के बाद भी न तो पुलिस ने अब तक मामले का संज्ञान लिया है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की है। इससे स्थानीय पत्रकारों और आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या सच उजागर करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाएगी? पत्रकार संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित को सुरक्षा देने की मांग की है ।1
- सिंधिया का बड़ा ऐलान जून 2026 तक भारत देश के हर गाँव में पहुँचेगा 4G नेटवर्क1
- सिलवानी थाना प्रभारी पूनम सविता का खास संदेश • हर नागरिक ध्यान दें | सिलवानी की न्यूज1
- गुलाबगंज के पास शेर या चीता घूम रहा गुलाबगंज विदिशा रोड पर ग्राम हाथियाखेड़ा में शेर या चीता घूम रहा है जो चक्क खेजड़ा की तरफ नाले में गया है सावधानी रखें वहां से गुजरते समय2
- मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग द्वारा आज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया1
- भोपाल सरेराह मारपीट करने वाले बदमाशों पर थाना अयोध्यानगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही, 02 आरोपियों को भेजा जैल। *1
- रायसेन श्री रामलीला महोत्सव में आज होगा रावण जय महावीर की निकलेगी शोभायात्रा1
- भोपाल भाजपा सरकार के संरक्षण में गौमांस तस्करी के विरोध में कांग्रेस ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव1