तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष को और करना होगा मजबूत -माकपा ने हाड़ौती में पार्टी की नींव रखने वाले नेता कामरेड हुकुमचंद जैन को दी श्रद्धांजलि इटावा/ कोटा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मजदूर किसान भवन गैंता रोड़ इटावा स्थित अपने कार्यालय में हाड़ौती के प्रथम कम्युनिस्ट नेता कामरेड हुकुमचंद जैन की 18वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई। पार्टी सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके जीवन, संघर्षों और क्रांतिकारी योगदान पर विस्तार से चर्चा की। माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने बताया कि लगभग 55-60 वर्ष पूर्व कामरेड हुकुमचंद जैन ने पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के नौनेरा गांव में माकपा का गठन कर लाल झंडे की क्रांतिकारी नींव रखी। उन्होंने मजदूरों और किसानों को संगठित कर उनके हक-अधिकारों के लिए मजबूत संगठन खड़ा किया। उनके निधन के बाद 2008 में पार्टी को गहरा आघात लगा, लेकिन उनके अनुयायियों ने उनके सपनों को जीवित रखते हुए क्रांति की मशाल को जलाए रखा। आज भी इटावा और पीपल्दा की धरती पर लाल झंडा मजदूरों-किसानों के दिलों में क्रांति की चिंगारी जगा रहा है। पार्टी के संयुक्त सचिव एवं सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि कामरेड हुकूमचंद जैन के साथी कामरेड दुलीचंद आर्य, गोपाललाल, और अमोलक चंद महावर ने उनके संघर्षों और जनहित में किए गए कार्यों को याद किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी कमी को भले ही पूरा न किया जा सके, लेकिन उनके रास्ते पर चलकर तानाशाही सरकार के खिलाफ संघर्ष को और मजबूत करना होगा। बड़े भाई चांदमल जैन काे भी भी दी श्रद्धांजलि कामरेड मुकुटल बिहारी ने बताया कि हाल ही में कामरेड हुकुमचंद के बड़े भाई चांदमल जैन का निधन हो गया, जिन्होंने अपनी देह मेडिकल रिसर्च के लिए दान की थी। उनकी स्मृति में भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में ये रहे मौजूद श्रद्धांजलि सभा में कामरेड चेतन प्रकाश, देवीशंकर महावर, अमोलक चंद, रामचरण, गोपाललाल, पप्पूलाल, मुरारीलाल बैरवा सहित माकपा, सीटू, किसान सभा और नौजवान सभा के कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इंकलाबी नारों के साथ कामरेड हुकूमचंद जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तानाशाह सरकार के खिलाफ संघर्ष को और करना होगा मजबूत -माकपा ने हाड़ौती में पार्टी की नींव रखने वाले नेता कामरेड हुकुमचंद जैन को दी श्रद्धांजलि इटावा/ कोटा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मजदूर किसान भवन गैंता रोड़ इटावा स्थित अपने कार्यालय में हाड़ौती के प्रथम कम्युनिस्ट नेता कामरेड हुकुमचंद जैन की 18वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई। पार्टी सदस्यों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके जीवन, संघर्षों और क्रांतिकारी योगदान पर विस्तार से चर्चा की। माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने बताया कि
लगभग 55-60 वर्ष पूर्व कामरेड हुकुमचंद जैन ने पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के नौनेरा गांव में माकपा का गठन कर लाल झंडे की क्रांतिकारी नींव रखी। उन्होंने मजदूरों और किसानों को संगठित कर उनके हक-अधिकारों के लिए मजबूत संगठन खड़ा किया। उनके निधन के बाद 2008 में पार्टी को गहरा आघात लगा, लेकिन उनके अनुयायियों ने उनके सपनों को जीवित रखते हुए क्रांति की मशाल को जलाए रखा। आज भी इटावा और पीपल्दा की धरती पर लाल झंडा मजदूरों-किसानों के दिलों में क्रांति की चिंगारी
जगा रहा है। पार्टी के संयुक्त सचिव एवं सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने कहा कि कामरेड हुकूमचंद जैन के साथी कामरेड दुलीचंद आर्य, गोपाललाल, और अमोलक चंद महावर ने उनके संघर्षों और जनहित में किए गए कार्यों को याद किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी कमी को भले ही पूरा न किया जा सके, लेकिन उनके रास्ते पर चलकर तानाशाही सरकार के खिलाफ संघर्ष को और मजबूत करना होगा। बड़े भाई चांदमल जैन काे भी भी दी श्रद्धांजलि कामरेड मुकुटल बिहारी ने बताया कि
हाल ही में कामरेड हुकुमचंद के बड़े भाई चांदमल जैन का निधन हो गया, जिन्होंने अपनी देह मेडिकल रिसर्च के लिए दान की थी। उनकी स्मृति में भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में ये रहे मौजूद श्रद्धांजलि सभा में कामरेड चेतन प्रकाश, देवीशंकर महावर, अमोलक चंद, रामचरण, गोपाललाल, पप्पूलाल, मुरारीलाल बैरवा सहित माकपा, सीटू, किसान सभा और नौजवान सभा के कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इंकलाबी नारों के साथ कामरेड हुकूमचंद जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- ब्रेकिंग कोटा रॉड नंबर 1 स्थित बहुमंजिला बिल्डिंग सुवालका के आठवें फ्लोर में लगी आग सुवालका बिल्डिंग के रूम 840 की बालकनी में शार्ट सर्किट से वाशिंग मशीन में लगी लगने से मची हड़कंप फायर टीम के पहुचने से पहले बिल्डिंग में लगे फायर उपकरण से लोगो ने आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला, लोगो को सुरक्षित बचाया गया1
- #mukundarahills दरा में अंडरपास का काम प्रगति पर: बार-बार लगने वाले जाम से मिलेगी निजात...1
- “बढ़ते भावों का सच: ज्वेलर्स ने बताए कारण और आगे का अनुमान1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का यह बुलेट उसे महान व्यक्तित्व के धनी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजनीति के आजाद शत्रु मां सरस्वती के लाडले सपूत लखनी कलाम के धनी कोकिला वणी से कविता के द्वारा समाज को जगाने वाले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को उनके 101वीजन्मदिन पर देश की 140 करोड़ जनता के नम आंखों से उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हैं ।आज सारा देश सुशासन दिवस मना रहा है। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी जो अटल जी के सानिध्य में ग्वालियर स्वदेश में जब वह संपादक हुआ करते थे। तब हम पत्रकारता की देहलीज पर कदम कदम रख रहे थे। सदैव उनका आशीर्वाद हम पर बना रहा और उन्हीं की प्रेरणा से आज हम जो कुछ है। वह उनकी देन है निर्भीक निष्पक्ष और दबंग पत्रकारिता का गुरु मंत्र उन्होंने हमें दिया था ।आज हम उसे जीवन के अंतिम मोड पर कायम है। और पत्रकारता की निष्पक्ष मिसाल जलाए हुए। ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी अटल जी को 101 जयंती पर हम श्रद्धा के सुमन उनके चरणों में अर्पित करते हैं। और उन्हें याद करते हैं।1
- हमारे सारगपुर में गामीण रोड नही बन रहा है कई बार सरपच से सिकायत कर चुके हैं ओर हम गांव वालों को बहुत तकलीफ हो रही है1
- Aura farming 🥰 #akshayekhanna #dhurandhar #dhurandharmovie #peakaura #rehmandakai1
- ग्राम गुलाब नगर पोस्ट केथूली तहसील भानपुरा जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में 15/01/2026 को क्रिकेट मैच टूनामेंट आयोजित किया जा रहा है।3
- "जांच कमेटी ने मिलीभगत की तो इनकी भी जांच कराऊंगा" ऊर्जा मंत्री नागर ने दी अधिकारियों को चेतावनी कोटा सांगोद 25 दिसम्बर को अमरपुरा तालाब में निर्माण की आकस्मिक जांच करने पहुंचे नागर ने लगाई अधिकारियों को फटकार तलाव की सुरक्षा दीवार से हाथ से झड़ रहा था प्लास्टर, फर्श उखाड़कर देखा तो बिना सीमेंट बिछी मिली रेत पीडब्ल्यूडी के एसई जेपी गुप्ता और डबल्यूआरडी के चीफ इंजीनियर दयाल राम से की बात अधिकारियों द्वारा जांच कमेटी बनाने की बात कही तो मंत्री नागर ने कहा, जांच में खामी मिली तो उनकी भी जांच कराऊंगा मंत्री नागर ने जांच कमेटी के सदस्यों को शुक्रवार को अपने आवास पर तलब किया है इससे पहले कोटा से अमरपुरा जाते समय बाईपास रोड़ को भी देखा बाईपास के निर्माण में लोकल मिट्टी को भरने पर मंत्री नागर ने आपत्ति जताई, उन्होंने फ्लाई ऐश भरने के निर्देश दिए1