*जिलाधिकारी महोदय मोतिहारी पूर्वी चंपारण के नाम 09 सुत्री मांग पत्र कार्यपालक दंडाधिकारी संजीव कुमार सिंह को सौपा गया,पुलिस अधीक्षक महोदय मोतिहारी पूर्वी चंपारण को शिष्ट मंडल के साथ संपादक रवि कुमार भार्गव ने सौंपा मांग पत्र।* *--महामहीम राज्यपाल महोदय बिहार,पटना बिहार,मुख्य सचिव महोदय बिहार सरकार पटना, पुलिस महानिदेशक बिहार सरकार पटना, को निबंधित डाक से मांग पत्र समर्पित किया जाएगा।* *--मांग पत्र सौंपते हुए दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक महोदय ने पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह किया कि पत्रकार धर्मेंद्र कुमार के गिरफ्तारीफ को रोक लगाते हुए, उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषी व्यक्ति को सख्त सजा दी जाए।* *--संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने लोकतंत्र के आवाज को दबाने की संयंत्र के तहत पत्रकार धर्मेंद्र कुमार पर किए गए मुकदमा को वापस लेने एवं झूठी मुकदमा दर्ज करने के आरोप में एस आई प्रियंका कुमारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की जाए और उनकी निजी संपत्ति की जांच तथा टाउन थाना कांड संख्या 516 2025 के अभियुक्त कथित पुलिस वाहन चालक अमन कुमार की निजी संपत्ति का जांच का आदेश जारी किया जाए।* (डॉक्टर मनीष कुमार सिंह जिला ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण।) मोतिहारी 20 जून 2025 मोतिहारी:-दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में आज एक दिवसीय धरना समाहरणालय कचहरी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के माननीय संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने भागलिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण के जिला ब्यूरो चीफ डॉक्टर मनीष कुमार सिंह ने किया। धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में मोतिहारी पूर्वी चंपारण के जिला समन्वयक नितेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, संजय कुमार मिश्रा जिला विज्ञापन प्रभारी, श्री राकेश कुमार सिंह प्रखंड संवाददाता मधुबन, कुणाल कुमार सिंह प्रखंड संवाददाता मधुबन, विकास कुमार सिंह प्रखंड संवाददाता मधुबन, नेहा कुमारी प्रखंड संवाददाता मोतिहारी, श्री हरेंद्र कुमार मौर्य प्रखंड संवाददाता पिपरा कोठी, चंदेश्वर कुमार यादव प्रखंड संवाददाता चकिया, सुरेंद्र प्रसाद प्रखंड संवाददाता घोड़ा सहन ओम प्रकाश सिंह प्रखंड संवाददाता चिरैया शशिकांत सिंह प्रखंड संवाददाता मोतिहारी रजनीश रवि पत्रकार नीरज जायसवाल संवाददाता बंजरिया शशिकांत कुमार प्रखंड संवाददाता सुगौली प्रिंस कुमार पाठक प्रखंड संवाददाता कल्याणपुर नीतीश कुमार कुशवाहा प्रखंड संवाददाता पकरी दयाल शशि भूषण कुमार सिंह पूर्व प्रखंड संवाददाता केसरिया धीरज कुमार भारती पूर्व प्रखंड संवाददाता कल्याणपुर की अलावा जिला सहायक ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार के पिता श्री लाल प्रसाद सा माता श्रीमती विद्या देवी पत्नी श्रीमती नीतू देवी पुत्र श्री अरुण कुमार प्रणव कुमार पुत्री साक्षी कुमारी चंचल कुमारी, समाजसेवी शबनम खातून नगर सचिव सीपीआईएमएल मोतिहारी, भगत सिंह जन लोक कल्याण बिहार के पूर्व अध्यक्ष एवं गरीब आदमी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अवध साह की मौजूदगी रही। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में नगर थाना कांड संख्या 516/ 2025 के अभियुक्त अमन कुमार की गिरफ्तारी एवं उनके निजी संपत्ति की जांच की मांग करते हुए टाउन थाना कांड संख्या 517/2025 में बनाए गए देश के चौथे स्तंभ के सिपाही दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण के जिला सहायक ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार को कैसे से बरी करने, तथा झूठी मुकदमा दर्ज कराकर लोकतंत्र की आवाज को दबाने की साजिश रचने वाली टाउन थाना के एस आई प्रियंका कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुई गिरफ्तारी करने तथा उनके निजी संपत्ति की जांच करवाने की मांग जोर शोर से कर रहे थे। धरना कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में जिला समन्वयक नितेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, जिला विज्ञापन प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, प्रखंड संवाददाता पकरी दयाल नीतीश कुमार कुशवाहा, मोतिहारी अनुमंडल ब्यूरो चीफ श्री मनीष साह सन ऑफ इंडिया, जिला ब्यूरो चीफ डॉक्टर मनीष कुमार सिंह ने धर्मेंद्र कुमार के ऊपर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने के संबंध में विस्तृत चर्चा किया। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने सबसे पहले अपने दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण के उपस्थित सिपाहियों को नियम के अधीन रहकर कार्य करने की सलाह दिया। श्री भार्गव ने मांग पत्र में उल्लेखित सभी बिंदुओं को बिंदुवार उपस्थित जनों को सुनाया। संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर में हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दी गई तो दैनिक अयोध्या टाइम्स पूरे भारत में धरना कार्यक्रम का आयोजन करने पर बंद हो जाएगी जिसका जवाब पूर्वी चंपारण प्रशासन को एवं पूर्वी चंपारण पुलिस प्रशासन को देने पर बाध्य होना पड़ेगा। श्री भार्गव ने कहा हमारे जिला सहायक ब्यूरो चीफ श्री धर्मेंद्र कुमार पर टाउन थाना के एस आई प्रियंका कुमारी जी के द्वारा जो मुकदमा दर्ज की गई है उसे भय व्याप्त है और एक काम करके अपने परिवार का गुर्जर बसर करने वाले धर्मेंद्र कुमार पुलिस की भय काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है। यदि आर्थिक अभाव में उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो इसका जवाब देह पूर्वी चंपारण के जिला पुलिस प्रशासन होगी। इस बीच जिला पदाधिकारी महोदय के तरफ से मांग पत्र प्राप्त करने हेतु मोतिहारी अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह को धरना स्थल पर भेजा गया। धरना स्थल पर दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भरगावों ने अपने शिष्टमंडल के साथ अपनी 9 सूत्री मांग पत्र को सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने विस्तृत जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई करने की अनुरोध कार्यपालक डंडा अधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह से किया। जिला ब्यूरो चीफ डॉक्टर मनीष कुमार सिंह के द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारी महोदय को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यपालिका अधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह ने बताया की प्रक्रिया के तहत जो भी उचित कार्रवाई करने का आधार बनेगा वह निश्चित रूप से दोषी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाएंगे। इसके उपरांत धरना स्थल से दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव के साथ मोतिहारी के शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक महोदय को मांग पत्र सौंपने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर रुख किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने पुलिस अधीक्षक महोदय को अपनी नौ सूत्री मांगों को सौंपा गया। तथा अनुरोध किया गया की महोदय धर्मेंद्र कुमार जिला सहायक ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स में पिछले चार वर्षो से कार्य करते आ रहे हैं जिन पर आज तक ₹1 किसी जनता से लेकर किसी राजनेता तक या किसी अधिकारी से लेने का आरोप उन पर कभी नहीं लगा। वैसे व्यक्ति जो अपनी कलम से सत्य को दर्शाता है उन पर टाउन थाना के एस आई प्रियंका कुमारी ने गंभीर धाराओं में प्राथमिक दर्ज करवाई है जो बिल्कुल झूठी है। मेरी प्रार्थना है की पत्रकार धर्मेंद्र कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और झूठी मुकदमा दर्ज करवाने की आलोक में एस आई प्रियंका कुमारी पर मुकदमा दर्ज किया जाए और उनकी गिरफ्तारी करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए। साथ ही कथित वाहन चालक टाउन थाना के अमन कुमार के विरुद्ध दर्ज मुकदमा संख्या 516/2025 आज भी पुलिस वाहन चला रहे हैं यह कैसी विडंबना है जिला प्रशासन पुलिस पूर्वी चंपारण का। यह कैसी विडंबना है कि जिन पर प्राथमिक की दर्ज है वह अमन कुमार 14 जून को आयोजित होमगार्ड की प्रशिक्षण में भाग लेता है और पुलिस डिपार्टमेंट उन्हें प्रशिक्षण देती है। इन अमन कुमार को शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए उनके निजी संपत्ति की जांच करवाई जाए। अनुरोध के साथ जो मांग पत्र सोपा गया है उसे मांग पत्र में निम्नलिखित बिंदुओं दर्शी गई है जो इस प्रकार से है:- सेवा में:-श्री मान् पुलिस अधीक्षक महोदय, मोतिहारी पूर्वी चंपारण।विषय:- नगर थाना कांड संख्या 516/2025 एवं 517/ 2025 का उच्च स्तरीय जांच करवाने एवं दोषी को सख्त सजा दिलवाने के संबंध में मांग पत्र प्रेषण।महोदय, उपर्युक्त विषय के संदर्भ में श्रीमान को सादर अवगत कराते हुए कहना है कि लोकतंत्र की आवाज को दबाने की प्रयास कि सड़यंत्र के तहत साजिश रच कर दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी के जिला सहायक ब्यूरो चीफ श्री धर्मेंद्र कुमार पर मनगढ़ंत प्राथमिकी, नगर थाना के एस आई प्रियंका कुमारी के द्वारा घटना 10 जून 2025 को होती है और 12 जून 2025 को दर्ज करवाई जाती है। जिससे दैनिक अयोध्या टाइम्स के जिला सहायक ब्यूरो चीफ श्री धर्मेंद्र कुमार के अलावे अन्य पत्रकारों में भय व्याप्त हो चुकी है। प्रियंका कुमारी महोदय के द्वारा दर्ज करवाई गई प्राथमिकी लगाई गई धाराएं यह प्रतीत करती है की एक लोकतंत्र की आवाज को दबाने की प्रयास प्रियंका कुमारी के द्वारा किस तरह से किया गया है यह उच्च स्तरीय जांच का विषय बनता है। दूसरी विषय नगर थाना कांड संख्या 516/ 2025 में बनाए गए अभियुक्त अमन कुमार कोई और नहीं नगर थाना के वाहन चालक के रूप में कार्यरत हैं और उनके द्वारा जो जनता के साथ रवैया अपनाई जाती है, उन्होंने जनता से जो गलत रूप से धन उगाही कर धन अर्जित की गई है उसकी उसकी उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। महोदय जी से निवेदन है कि नीचे आदर्श गए हमारे मुख्य मांगे हैं जिस पर मुझे पूर्ण आशा है और विश्वास है कि श्रीमान अपने स्तर से यथोचित कार्रवाई करने की कृपा करेंगे। निम्न विषय पर जाँच कराने के संबंध में मांग पत्र:-1.यह की नगर थाना कांड संख्या 517/2025 मैं भारत के चौथे स्तंभ के रूप में कार्यरत दैनिक अयोध्या टाइम्स के जिला सहायक ब्यूरो चीफ श्री धर्मेंद्र कुमार पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद प्रतीत होती है, उक्त कांड का उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तथा लोकतंत्र की रक्षा किया जाए।2.यह की घटना दिनांक 10.06.2025 जो घटित कही जा रही है, क्या धर्मेन्द्र कुमार की संलिप्तता वीडियो फुटेज देखने से अस्पष्ट हो रहा है। इसकी जांच करवाई जाए। 3.यह की घटना तिथि को प्रियंका कुमारी जो नगर थाना में सहायक दरोगा हैं, थाना की गाड़ी को एक प्राईवेट व्यक्ति अमन कुमार के द्वारा, थाना की गाड़ी चलाया जाना, तथा अमन कुमार को अपने मेल में लेकर, बाउंसर का इस्तेमाल किया जाना, वीडियो में दिखाई दे रहा है,क्या अमन कुमार को प्रियंका कुमारी की गाड़ी चलाने का अधिकार किसने दिया। यह जांच का विषय है।4.यह कि कुंवारी देवी चौक पर लगे सी सी टी वी फुटेज की जांच हो,जिससे सत्य बात प्रकाश में आये, कि निर्दोष को सजा नहीं हो सके।5.यह कि धर्मेन्द्र कुमार जो प्रतिष्ठित पत्रकार दैनिक अयोध्या टाइम्स में जिला सहायक ब्यूरो चीफ़ के पद पर कार्यरत है,जो आम आदमी की आवाज उठाते रहते हैं,कथित घटना के दिन भी यही कार्य किया जा रहा था, लेकिन दारोगा प्रियंका कुमारी जो आम जनता की रखवाली करने के लिए गस्ती घटना के दिन नहीं कर,एक षड्यंत्र के तहत प्रतिष्ठित पत्रकार की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया, जो कितना सही है। इस विषय का जांच होना जरूरी है।6.यह कि स्थानीय घटना के समय उपस्थित गवाह से साक्ष्य लिया जाय, कि कुंवारी देवी चौक पर प्रियंका कुमारी सहायक दरोगा के साथ और कितने उनके सहायक पुलिस कर्मी एवम गार्ड थे,और थाना की गाड़ी उस दिन कौन चलाकर ले गया। इस विषय की जांच करवाई जाए।7.यह कि प्रियंका कुमारी जो अमन कुमार नाम के व्यक्ति को ड्राइवर के रूप में रखी थी,घटित घटना के दिन वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि प्रियंका कुमारी एक आम पब्लिक पर थप्पड़ चला रही है, तत्पश्चात् प्रियंका कुमारी का ड्राइवर उस दिन व्यक्ति की शर्ट पकड़ कर मार रहा है,उसे धक्का देकर थाना की गाड़ी में बैठा रहा है,उसका बयान लेने से ही साबित होगा, कि प्रियंका कुमारी के आदेश पर वह ड्राइवर मार पीट कर रहा है,जो जांच का विषय है।8.यह कि नगर थाना काण्ड संख्या 516/25 में जो ब्यान अंकित किया गया है,उस काण्ड संख्या में नामित व्यक्ति अमन कुमार को बचाने के लिए और सहायक दरोगा प्रियंका कुमारी को भी बचाने के लिए आवेदन जो लिखा गया है,वह तोड़ मडोड़ कर लिखा गया है, जो जांच का विषय है।09 जिस अमन कुमार को कांड संख्या 516/2025 में अभियुक्त बनाया गया है उनके द्वारा पुलिस की तग्मा दिखाकर वाहन जांच के नाम पर जनता से धन उगाही कर कितनी संपत्ति अर्जित की गई है, नगर थाना के एस आई प्रियंका कुमारी के द्वारा कितनी संपत्ति अर्जित की गई है। इसकी निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। अतः श्री मान से निवेदन है कि दैनिक अयोध्या टाइम्स यह चाहती है कि श्रीमान अपने स्तर से उच्च स्तरीय जांच करवाकर, जांच में चाहे जो भी दोषी क्यों ना सिद्ध हो, उनको सख्त से सख्त सजा दिलवाने की कार्रवाई करने की कृपा की जाए। दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार परिवार श्रीमान का सदैव आभारी रहेगा। श्रीमान का विश्वासी,रवि कुमार भार्गव, संपादक,दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार।
*जिलाधिकारी महोदय मोतिहारी पूर्वी चंपारण के नाम 09 सुत्री मांग पत्र कार्यपालक दंडाधिकारी संजीव कुमार सिंह को सौपा गया,पुलिस अधीक्षक महोदय मोतिहारी पूर्वी चंपारण को शिष्ट मंडल के साथ संपादक रवि कुमार भार्गव ने सौंपा मांग पत्र।* *--महामहीम राज्यपाल महोदय बिहार,पटना बिहार,मुख्य सचिव महोदय बिहार सरकार पटना, पुलिस महानिदेशक बिहार सरकार पटना, को निबंधित डाक से मांग पत्र समर्पित किया जाएगा।* *--मांग पत्र सौंपते हुए दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक महोदय ने पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह किया कि पत्रकार धर्मेंद्र कुमार के गिरफ्तारीफ को रोक लगाते हुए, उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषी व्यक्ति को सख्त सजा दी जाए।* *--संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने लोकतंत्र के आवाज को दबाने की संयंत्र के तहत पत्रकार धर्मेंद्र कुमार पर किए गए मुकदमा को वापस लेने एवं झूठी मुकदमा दर्ज करने के आरोप में एस आई प्रियंका कुमारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज की जाए और उनकी निजी संपत्ति की जांच तथा टाउन थाना कांड संख्या 516 2025 के अभियुक्त कथित पुलिस वाहन चालक अमन कुमार की निजी संपत्ति का जांच का आदेश जारी किया जाए।* (डॉक्टर मनीष कुमार सिंह जिला ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण।) मोतिहारी 20 जून 2025 मोतिहारी:-दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण के तत्वावधान में आज एक दिवसीय धरना समाहरणालय कचहरी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के माननीय संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने भागलिया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण के जिला ब्यूरो चीफ डॉक्टर मनीष कुमार सिंह ने किया। धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में मोतिहारी पूर्वी चंपारण के जिला समन्वयक नितेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, संजय कुमार मिश्रा जिला विज्ञापन प्रभारी, श्री राकेश कुमार सिंह प्रखंड संवाददाता मधुबन, कुणाल कुमार सिंह प्रखंड संवाददाता मधुबन, विकास कुमार सिंह प्रखंड संवाददाता मधुबन, नेहा कुमारी प्रखंड संवाददाता मोतिहारी, श्री हरेंद्र कुमार मौर्य प्रखंड संवाददाता पिपरा कोठी, चंदेश्वर कुमार यादव प्रखंड संवाददाता चकिया, सुरेंद्र प्रसाद प्रखंड संवाददाता घोड़ा सहन ओम प्रकाश सिंह प्रखंड संवाददाता चिरैया शशिकांत सिंह प्रखंड संवाददाता मोतिहारी रजनीश रवि पत्रकार नीरज जायसवाल संवाददाता बंजरिया शशिकांत कुमार प्रखंड संवाददाता सुगौली प्रिंस कुमार पाठक प्रखंड संवाददाता कल्याणपुर नीतीश कुमार कुशवाहा प्रखंड संवाददाता पकरी दयाल शशि भूषण कुमार सिंह पूर्व प्रखंड संवाददाता केसरिया धीरज कुमार भारती पूर्व प्रखंड संवाददाता कल्याणपुर की अलावा जिला सहायक ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार के पिता श्री लाल प्रसाद सा माता श्रीमती विद्या देवी पत्नी श्रीमती नीतू देवी पुत्र श्री अरुण कुमार प्रणव कुमार पुत्री साक्षी कुमारी चंचल कुमारी, समाजसेवी शबनम खातून नगर सचिव सीपीआईएमएल मोतिहारी, भगत सिंह जन लोक कल्याण बिहार के पूर्व अध्यक्ष एवं गरीब आदमी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अवध साह की मौजूदगी रही। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में नगर थाना कांड संख्या 516/ 2025 के अभियुक्त अमन कुमार की गिरफ्तारी एवं उनके निजी संपत्ति की जांच की मांग करते हुए टाउन थाना कांड संख्या 517/2025 में बनाए गए देश के चौथे स्तंभ के सिपाही दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण के जिला सहायक ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार को कैसे से बरी करने, तथा झूठी मुकदमा दर्ज कराकर लोकतंत्र की आवाज को दबाने की साजिश रचने वाली टाउन थाना के एस आई प्रियंका कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुई गिरफ्तारी करने तथा उनके निजी संपत्ति की जांच करवाने की मांग जोर शोर से कर रहे थे। धरना कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में जिला समन्वयक नितेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, जिला विज्ञापन प्रभारी संजय कुमार मिश्रा, प्रखंड संवाददाता पकरी दयाल नीतीश कुमार कुशवाहा, मोतिहारी अनुमंडल ब्यूरो चीफ श्री मनीष साह सन ऑफ इंडिया, जिला ब्यूरो चीफ डॉक्टर मनीष कुमार सिंह ने धर्मेंद्र कुमार के ऊपर दर्ज किए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने के संबंध में विस्तृत चर्चा किया। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने सबसे पहले अपने दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी पूर्वी चंपारण के उपस्थित सिपाहियों को नियम के अधीन रहकर कार्य करने की सलाह दिया। श्री भार्गव ने मांग पत्र में उल्लेखित सभी बिंदुओं को बिंदुवार उपस्थित जनों को सुनाया। संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर में हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दी गई तो दैनिक अयोध्या टाइम्स पूरे भारत में धरना कार्यक्रम का आयोजन करने पर बंद हो जाएगी जिसका जवाब पूर्वी चंपारण प्रशासन को एवं पूर्वी चंपारण पुलिस प्रशासन को देने पर बाध्य होना पड़ेगा। श्री भार्गव ने कहा हमारे जिला सहायक ब्यूरो चीफ श्री धर्मेंद्र कुमार पर टाउन थाना के एस आई प्रियंका कुमारी जी के द्वारा जो मुकदमा दर्ज की गई है उसे भय व्याप्त है और एक काम करके अपने परिवार का गुर्जर बसर करने वाले धर्मेंद्र कुमार पुलिस की भय काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है। यदि आर्थिक अभाव में उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो इसका जवाब देह पूर्वी चंपारण के जिला पुलिस प्रशासन होगी। इस बीच जिला पदाधिकारी महोदय के तरफ से मांग पत्र प्राप्त करने हेतु मोतिहारी अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह को धरना स्थल पर भेजा गया। धरना स्थल पर दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भरगावों ने अपने शिष्टमंडल के साथ अपनी 9 सूत्री मांग पत्र को सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने विस्तृत जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई करने की अनुरोध कार्यपालक डंडा अधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह से किया। जिला ब्यूरो चीफ डॉक्टर मनीष कुमार सिंह के द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारी महोदय को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यपालिका अधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह ने बताया की प्रक्रिया के तहत जो भी उचित कार्रवाई करने का आधार बनेगा वह निश्चित रूप से दोषी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाएंगे। इसके उपरांत धरना स्थल से दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव के साथ मोतिहारी के शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक महोदय को मांग पत्र सौंपने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर रुख किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार के संपादक श्री रवि कुमार भार्गव ने पुलिस अधीक्षक महोदय को अपनी नौ सूत्री मांगों को सौंपा गया। तथा अनुरोध किया गया की महोदय धर्मेंद्र कुमार जिला सहायक ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स में पिछले चार वर्षो से कार्य करते आ रहे हैं जिन पर आज तक ₹1 किसी जनता से लेकर किसी राजनेता तक या किसी अधिकारी से लेने का आरोप उन पर कभी नहीं लगा। वैसे व्यक्ति जो अपनी कलम से सत्य को दर्शाता है उन पर टाउन थाना के एस आई प्रियंका कुमारी ने गंभीर धाराओं में प्राथमिक दर्ज करवाई है जो बिल्कुल झूठी है। मेरी प्रार्थना है की पत्रकार धर्मेंद्र कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और झूठी मुकदमा दर्ज करवाने की आलोक में एस आई प्रियंका कुमारी पर मुकदमा दर्ज किया जाए और उनकी गिरफ्तारी करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाए। साथ ही कथित वाहन चालक टाउन थाना के अमन कुमार के विरुद्ध दर्ज मुकदमा संख्या 516/2025 आज भी पुलिस वाहन चला रहे हैं यह कैसी विडंबना है जिला प्रशासन पुलिस पूर्वी चंपारण का। यह कैसी विडंबना है कि जिन पर प्राथमिक की दर्ज है वह अमन कुमार 14 जून को आयोजित होमगार्ड की प्रशिक्षण में भाग लेता है और पुलिस डिपार्टमेंट उन्हें प्रशिक्षण देती है। इन अमन कुमार को शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए उनके निजी संपत्ति की जांच करवाई जाए। अनुरोध के साथ जो मांग पत्र सोपा गया है उसे मांग पत्र में निम्नलिखित बिंदुओं दर्शी गई है जो इस प्रकार से है:- सेवा में:-श्री मान् पुलिस अधीक्षक महोदय, मोतिहारी पूर्वी चंपारण।विषय:- नगर थाना कांड संख्या 516/2025 एवं 517/ 2025 का उच्च स्तरीय जांच करवाने एवं दोषी को सख्त सजा दिलवाने के संबंध में मांग पत्र प्रेषण।महोदय, उपर्युक्त विषय के संदर्भ में श्रीमान को सादर अवगत कराते हुए कहना है कि लोकतंत्र की आवाज को दबाने की प्रयास कि सड़यंत्र के तहत साजिश रच कर दैनिक अयोध्या टाइम्स मोतिहारी के जिला सहायक ब्यूरो चीफ श्री धर्मेंद्र कुमार पर मनगढ़ंत प्राथमिकी, नगर थाना के एस आई प्रियंका कुमारी के द्वारा घटना 10 जून 2025 को होती है और 12 जून 2025 को दर्ज करवाई जाती है। जिससे दैनिक अयोध्या टाइम्स के जिला सहायक ब्यूरो चीफ श्री धर्मेंद्र कुमार के अलावे अन्य पत्रकारों में भय व्याप्त हो चुकी है। प्रियंका कुमारी महोदय के द्वारा दर्ज करवाई गई प्राथमिकी लगाई गई धाराएं यह प्रतीत करती है की एक लोकतंत्र की आवाज को दबाने की प्रयास प्रियंका कुमारी के द्वारा किस तरह से किया गया है यह उच्च स्तरीय जांच का विषय बनता है। दूसरी विषय नगर थाना कांड संख्या 516/ 2025 में बनाए गए अभियुक्त अमन कुमार कोई और नहीं नगर थाना के वाहन चालक के रूप में कार्यरत हैं और उनके द्वारा जो जनता के साथ रवैया अपनाई जाती है, उन्होंने जनता से जो गलत रूप से धन उगाही कर धन अर्जित की गई है उसकी उसकी उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। महोदय जी से निवेदन है कि नीचे आदर्श गए हमारे मुख्य मांगे हैं जिस पर मुझे पूर्ण आशा है और विश्वास है कि श्रीमान अपने स्तर से यथोचित कार्रवाई करने की कृपा करेंगे। निम्न विषय पर जाँच कराने के संबंध में मांग पत्र:-1.यह की नगर थाना कांड संख्या 517/2025 मैं भारत के चौथे स्तंभ के रूप में कार्यरत दैनिक अयोध्या टाइम्स के जिला सहायक ब्यूरो चीफ श्री धर्मेंद्र कुमार पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद प्रतीत होती है, उक्त कांड का उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए तथा लोकतंत्र की रक्षा किया जाए।2.यह की घटना दिनांक 10.06.2025 जो घटित कही जा रही है, क्या धर्मेन्द्र कुमार की संलिप्तता वीडियो फुटेज देखने से अस्पष्ट हो रहा है। इसकी जांच करवाई जाए। 3.यह की घटना तिथि को प्रियंका कुमारी जो नगर थाना में सहायक दरोगा हैं, थाना की गाड़ी को एक प्राईवेट व्यक्ति अमन कुमार के द्वारा, थाना की गाड़ी चलाया जाना, तथा अमन कुमार को अपने मेल में लेकर, बाउंसर का इस्तेमाल किया जाना, वीडियो में दिखाई दे रहा है,क्या अमन कुमार को प्रियंका कुमारी की गाड़ी चलाने का अधिकार किसने दिया। यह जांच का विषय है।4.यह कि कुंवारी देवी चौक पर लगे सी सी टी वी फुटेज की जांच हो,जिससे सत्य बात प्रकाश में आये, कि निर्दोष को सजा नहीं हो सके।5.यह कि धर्मेन्द्र कुमार जो प्रतिष्ठित पत्रकार दैनिक अयोध्या टाइम्स में जिला सहायक ब्यूरो चीफ़ के पद पर कार्यरत है,जो आम आदमी की आवाज उठाते रहते हैं,कथित घटना के दिन भी यही कार्य किया जा रहा था, लेकिन दारोगा प्रियंका कुमारी जो आम जनता की रखवाली करने के लिए गस्ती घटना के दिन नहीं कर,एक षड्यंत्र के तहत प्रतिष्ठित पत्रकार की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया, जो कितना सही है। इस विषय का जांच होना जरूरी है।6.यह कि स्थानीय घटना के समय उपस्थित गवाह से साक्ष्य लिया जाय, कि कुंवारी देवी चौक पर प्रियंका कुमारी सहायक दरोगा के साथ और कितने उनके सहायक पुलिस कर्मी एवम गार्ड थे,और थाना की गाड़ी उस दिन कौन चलाकर ले गया। इस विषय की जांच करवाई जाए।7.यह कि प्रियंका कुमारी जो अमन कुमार नाम के व्यक्ति को ड्राइवर के रूप में रखी थी,घटित घटना के दिन वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि प्रियंका कुमारी एक आम पब्लिक पर थप्पड़ चला रही है, तत्पश्चात् प्रियंका कुमारी का ड्राइवर उस दिन व्यक्ति की शर्ट पकड़ कर मार रहा है,उसे धक्का देकर थाना की गाड़ी में बैठा रहा है,उसका बयान लेने से ही साबित होगा, कि प्रियंका कुमारी के आदेश पर वह ड्राइवर मार पीट कर रहा है,जो जांच का विषय है।8.यह कि नगर थाना काण्ड संख्या 516/25 में जो ब्यान अंकित किया गया है,उस काण्ड संख्या में नामित व्यक्ति अमन कुमार को बचाने के लिए और सहायक दरोगा प्रियंका कुमारी को भी बचाने के लिए आवेदन जो लिखा गया है,वह तोड़ मडोड़ कर लिखा गया है, जो जांच का विषय है।09 जिस अमन कुमार को कांड संख्या 516/2025 में अभियुक्त बनाया गया है उनके द्वारा पुलिस की तग्मा दिखाकर वाहन जांच के नाम पर जनता से धन उगाही कर कितनी संपत्ति अर्जित की गई है, नगर थाना के एस आई प्रियंका कुमारी के द्वारा कितनी संपत्ति अर्जित की गई है। इसकी निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। अतः श्री मान से निवेदन है कि दैनिक अयोध्या टाइम्स यह चाहती है कि श्रीमान अपने स्तर से उच्च स्तरीय जांच करवाकर, जांच में चाहे जो भी दोषी क्यों ना सिद्ध हो, उनको सख्त से सख्त सजा दिलवाने की कार्रवाई करने की कृपा की जाए। दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार परिवार श्रीमान का सदैव आभारी रहेगा। श्रीमान का विश्वासी,रवि कुमार भार्गव, संपादक,दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार।
- संतोष साथ पूजाForbesganj, Araria🙏on 24 June
- Post by Santosh kumar1
- सुगौली पुलिस ने पटना मध निषेध विभाग के सहयोग से एक डीसीएम वाहन के तहखाना में बने टंकी से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है। साथ हीं डीसीएम वाहन सहित वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन पर शराब ले जा रहे तस्कर पर कार्रवाई की जा रही है।1
- Bihar Muzaffarpur.. R S INTER COLLEGE MUZAFFARPUR. BABASAHEB BHAMERAO AMBEDKAR #bihar @bittu. Muzaffarpur1
- प्रेस विज्ञप्ति (संख्या -०१) 7 January. जिला पदाधिकारी श्री तरण जोत सिंह ने समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ हरी को झंडी दिखाकर रवाना किया। 07.01.2026.1
- आ भूमिहीनों को जमीन–मकान और संविदा प्रथा खत्म करने की मांग पर भाकपा (माले) रेड फ्लैग का रोषपूर्ण प्रदर्शन, 19 जनवरी को पटना में महाप्रदर्शन का ऐलान बेतिया, 7 जनवरी 2026। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए वादों को पूरा कराने की मांग को लेकर भाकपा (माले) रेड फ्लैग की पश्चिम चंपारण जिला कमिटी ने मंगलवार को जिला समाहरणालय के समक्ष जोरदार रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व पक्का मकान देने, महागरीबों को दो लाख रुपये अनुदान, आवास योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक तथा नगर निकायों में संविदा, मस्टररोल और आउटसोर्सिंग प्रथा समाप्त करने समेत कुल नौ सूत्री मांगें उठाई गईं। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) रेड फ्लैग के राज्य सचिव कॉमरेड रवींद्र कुमार ‘रवि’ ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक वर्ष में लगभग डेढ़ हजार भूमिहीनों को जमीन का पर्चा दिया जाना सकारात्मक कदम है, लेकिन बाढ़ प्रभावित हजारों परिवार आज भी झुग्गी-झोपड़ियों में जीवन बिताने को मजबूर हैं। सरकार को शीघ्र सभी जरूरतमंद परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देकर अपना वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने लघु उद्यमी योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महागरीबों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा को भी अविलंब लागू करने की मांग की। रवींद्र कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रीय संपदा कॉरपोरेट घरानों के हाथों सौंपी जा रही है और यह लड़ाई पूंजीवाद बनाम गरीबों के बीच और तेज हो गई है। जिला सचिव हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि नगर निकायों में संविदा और आउटसोर्सिंग के नाम पर कर्मचारियों के भविष्य से खिलवाड़ बंद होना चाहिए। सभा में वक्ताओं ने 19 जनवरी 2026 को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष होने वाले विशाल प्रदर्शन में पश्चिम चंपारण से दस हजार लोगों के शामिल होने का ऐलान किया। अंत में नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन और 795 भूमिहीन व गरीब परिवारों की सूची जिलाधिकारी को सौंपी गई।3
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में बुधवार को 2.5 करोड रुपए के देसी-विदेशी शराब पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट पर मजिस्ट्रेट के देखरेख में उत्पाद थाना के द्वारा 19 कांडों में जब्त की गई 4497.760 लीटर देसी विदेशी शराब बरामद किया गया था। नष्ट की गई शराब की बाजार कीमत लगभग ढाई करोड रुपए बताई जा रही है...1
- Post by Santosh kumar1
- Post by Vivek Shrivastava.1
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में कार से 5 लाख की विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार गोपालगंज उत्पाद टीम के द्वारा कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुर्म टोला जलालपुर रोड से वाहन जांच के दौरान पटना नंबर कि एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। वहीं मौके से तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्जकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली, सूचना के आधार पर पुलिस टीम के द्वारा कुर्म टोला गांव के पास वाहन जांच किए जा रहे थे। इस दौरान पुलिस की जांच को देखकर तस्कर कार छोड़कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस टीम के द्वारा जब कार कि सघन तलाशी ली गई तो कार के डिग्गी के अंदर छुपा कर रखी गई 750 मिली. की 320 पीस और 375 मिली. की 72 पीस विदेशी शराब राॅयल स्टैग जिसकी कुल मात्रा 267 लीटर बरामद किया गया। बरामद शराब कि बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कार व शराब को जब्त कर लिया है...1