हजारीबाग के सुशांत कुमार बने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, "जाना रे" ने दिलाया प्रतिष्ठित सम्मान झारखंड नेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2025 में युवा संगीतकार की मेहनत और प्रतिभा को किया सराहा; लगातार दो वर्षों तक मिला बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर का पुरस्कार हजारीबाग | झारखंड के उभरते संगीतकार सुशांत कुमार को उनकी शानदार रचना “जाना रे” के लिए झारखंड नेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2025 में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। यह सम्मान सुशांत की कठिन मेहनत, अनुशासन और संगीत के प्रति समर्पण का परिणाम है, और हजारीबाग के लिए गर्व का विषय बन गया है। सुशांत के पिता, बोलाय पंडित, वर्ष 2010 से 2013 तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हजारीबाग में प्रधानाचार्य रहे हैं। संगीत में उनका मार्गदर्शन और शिक्षा उन्हें संगीत शिक्षिका सीमा घोष से प्राप्त हुई, जिन्होंने उनके संगीत जीवन में अहम भूमिका निभाई। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सुशांत कुमार ने भावुक होकर कहा, “आप लोगों से जो संगीत सीखा है, उसी को लेकर हर बार कुछ नया करने की कोशिश करता हूँ। आप दोनों के आशीर्वाद से 2024 और 2025—लगातार दो वर्षों में मुझे बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर का सम्मान प्राप्त हुआ है।” झारखंड नेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल, जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के लिए एक प्रतिष्ठित मंच है, इस वर्ष एक्सएलआरआई, जमशेदपुर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस फ़ेस्टिवल का आयोजन जेएनएएफएफ के फ़ाउंडर संजय सत्पथी एवं को-फ़ाउंडर राजू मित्रा द्वारा किया जाता है। हजारीबाग के कलाकारों और संगीत प्रेमियों ने सुशांत कुमार को इस बड़ी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।
हजारीबाग के सुशांत कुमार बने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, "जाना रे" ने दिलाया प्रतिष्ठित सम्मान झारखंड नेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2025 में युवा संगीतकार की मेहनत और प्रतिभा को किया सराहा; लगातार दो वर्षों तक मिला बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर का पुरस्कार हजारीबाग | झारखंड के उभरते संगीतकार सुशांत कुमार को उनकी शानदार रचना “जाना रे” के लिए झारखंड नेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2025 में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। यह सम्मान सुशांत की कठिन मेहनत, अनुशासन और संगीत के प्रति समर्पण का परिणाम है, और हजारीबाग के लिए गर्व का विषय बन गया है। सुशांत के पिता, बोलाय पंडित, वर्ष 2010 से 2013 तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हजारीबाग में प्रधानाचार्य रहे हैं। संगीत में उनका मार्गदर्शन और शिक्षा उन्हें संगीत शिक्षिका सीमा घोष से प्राप्त हुई, जिन्होंने उनके संगीत जीवन में अहम भूमिका निभाई। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सुशांत कुमार ने भावुक होकर कहा, “आप लोगों से जो संगीत सीखा है, उसी को लेकर हर बार कुछ नया करने की कोशिश करता हूँ। आप दोनों के आशीर्वाद से 2024 और 2025—लगातार दो वर्षों में मुझे बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर का सम्मान प्राप्त हुआ है।” झारखंड नेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल, जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के लिए एक प्रतिष्ठित मंच है, इस वर्ष एक्सएलआरआई, जमशेदपुर में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस फ़ेस्टिवल का आयोजन जेएनएएफएफ के फ़ाउंडर संजय सत्पथी एवं को-फ़ाउंडर राजू मित्रा द्वारा किया जाता है। हजारीबाग के कलाकारों और संगीत प्रेमियों ने सुशांत कुमार को इस बड़ी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।
- हजारीबाग जिला परिषद में टेंडर घोटाले के आरोप, एसीबी जांच की मांग पूर्व विधायक प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितता और चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाने का लगाया आरोप हजारीबाग जिला परिषद में बड़े पैमाने पर टेंडर घोटाले का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से जांच कराने की बात कही है। उन्होंने दावा किया कि जिला परिषद में टेंडर प्रक्रिया खुली लूट में तब्दील हो चुकी है, जहां चार-पांच लोग मिलकर टेंडर का “मैनेजमेंट” करते हैं और तय करते हैं कि काम किसे मिलेगा। अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया कि टेंडर के दिन वे स्वयं मौके पर पहुंचे थे और संबंधित अभियंता से भी मुलाकात कर सवाल किए। उनका कहना है कि भारी गड़बड़ी और अनियमितताएं सामने आई हैं, इसके बावजूद इन्हें रोका नहीं जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि आम लोगों को टेंडर नहीं मिल पाता, बल्कि सिर्फ चिन्हित लोगों को ही लाभ दिया जाता है। सैकड़ों आवेदन जमा होने के बाद भी प्रक्रिया को प्रभावित कर शाम तक करोड़ों रुपये का “बंदरबांट” होने का आरोप लगाया गया है। पूर्व विधायक प्रत्याशी ने कहा कि मोटी कमीशनखोरी के कारण काम की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है और विकास कार्यों में गंभीर खामियां देखी जा रही हैं। उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एसीबी को औपचारिक आवेदन देने की घोषणा की है।1
- #BangalChunav#BangalMeinParivartan#BangalBolega#BangalKaMood#BangalPolitics#BangalElection20261
- ब्राउन शुगर के धंधे का विरोध पड़ा भारी, युवक के अपहरण की कोशिश व जानलेवा हमला, इलाके में दहशत डी1
- #रक्तदान_जागरूकता_अभियान !!! 🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸🩸 आज अपराह्न 3 बजे से 4 बजे तक #पेलावल_विकास_मंच (PVM BLOOD DONORS CLUB) का पहला #blooddonationawareness Camp Cum Workshop कुल 65 छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित किया गया। सर्वोदय आर्ट्स क्लासेस नामक शिक्षण संस्थान जो बुढ़वा महादेव चौक में अवस्थित है में निदेशक सुबोध सर व उनके सहयोगी रंजन रवि सर एवं आकाश सर के सहयोग से आयोजित किया गया। PVM के संरक्षक डॉ. एके मेहता जी ने #रक्तदान के विषय पर विस्तार से फायदे,जरूरत,अनुवांशिक रोग आदि-आदि पर छात्र-छात्राओं को समझाए,बताए और नोट भी करवाए। तत्पश्चात एम.हक भारती का संबोधन हुआ। अंत में आसिफ अली उर्फ बंटी ने भी रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाले। सभी #Students के बीच जागरूकता हेतु पर्चे बांटे गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के उपाध्यक्ष सुधीर ठाकुर ,कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा एवं उप सचिव Inzmamul Haque Bharti ने अहम भूमिका निभाई। #blooddonation #awareness #awarenesscampaign #AwarenessMatters #स्टूडेंट्स #hazaribagh #jharkhand Hemant Soren Irfan Ansari DC Hazaribagh4
- रामगढ़ टाउन हॉल में कार्यक्रम किया गया जरूरतमंद लोगों को सामान दिया गया2
- कोडरमा स्टेशन रोड स्थित होटल में हंगामा, महिला दो युवकों के साथ पकड़ी गई1
- हम रोज़ AI का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका “दिमाग” अंदर से कैसे काम करता है। वायरल हो रही यह न्यूरल नेटवर्क विज़ुअलाइज़ेशन दिखाती है कि कैसे हजारों छोटे कनेक्शन मिलकर लेयर्स बनाते हैं, डेटा से सीखते हैं और समय के साथ खुद को बेहतर करते हैं। यही तकनीक ChatGPT से लेकर इमेज, वीडियो और स्पीच AI को ताक़त देती है। #AI #ArtificialIntelligence #NeuralNetwork #MachineLearning #FutureTech #TechExplained1
- वोट के अधिकार पर संकट का आरोप, 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में विपक्ष की महा-रैली1