Shuru
Apke Nagar Ki App…
JMBNEWS
- Ram LokBharari, Bilaspur🙏5 hrs ago
More news from Samastipur and nearby areas
- बिहार,समस्तीपुर मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बधिया गांव में बीते दिनों हुए एक छः वर्षीय लापता बालक का शव मरगंग नदी से बरामद, क्षेत्र में मची हड़कंप छानबीन में जुटी पुलिस।1
- पतंगबाजी के विवाद में चली गोली, किरायेदार घायल नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज अंतर्गत बाबू मोहल्ला में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पतंगबाजी को लेकर दो किरायेदारों के बीच हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। #HathSarganjFiring #HajipurNews #BreakingNews #VaishaliPolice #CrimeNews #BiharNews #PatangVivād #LocalNews #ViralNews #DesiPistol2
- Post by Nalanda Times1
- CM नीतीश के मंत्री पहुंचे नालंदा,कार्यकर्ताओं संग जमीन पर बैठ खिचड़ी-चोखा का लिया आनंद,देखें..!! SamacharCity।।BiharNews।।1
- बिहारशरीफ में भारतीय सामाजिक न्याय संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप मंडल ने कहा कि इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में लोकतंत्र एवं संविधान विरोधी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए व्यापक जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।1
- डीएम वर्षा सिंह ने 51 लाभुकों के बीच 1.81 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का किया वितरण - वैशाली जिले में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए एक बड़ी राहत भरी पहल के तहत जिला पदाधिकारी, वैशाली वर्षा सिंह के नेतृत्व में वर्षों से लंबित आपदा राहत मामलों का मिशन मोड में निष्पादन किया गया। इसी क्रम में बुधवार को पुष्करणी सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान 51 आपदा प्रभावित लाभुकों के बीच कुल 1,81,36,500 रुपये (एक करोड़ इक्यासी लाख छत्तीस हजार पाँच सौ रुपये) की अनुग्रह राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा वर्षों से लंबित आपदा राहत मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जो वैशाली जिले में आपदा राहत कार्यों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इस शिविर के माध्यम से डूबने, सड़क दुर्घटना, अगलगी, वज्रपात से पशु मृत्यु एवं भवन क्षति जैसे विभिन्न आपदा प्रकरणों से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार कुल 51 मामलों का निष्पादन किया गया, जिनमें वर्ष 2017 से 2025 तक के लंबित प्रकरण सम्मिलित थे। अनुग्रह अनुदान (मृत्यु) मद के अंतर्गत डूबने, सड़क दुर्घटना एवं अगलगी से संबंधित 45 लाभुकों को 1,80,00,000 रुपये का भुगतान किया गया। वज्रपात से पशु मृत्यु के 3 मामलों में 1,12,500 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। अगलगी में नष्ट हुए भवनों के 3 मामलों में 24,000 रुपये का भुगतान किया गया। इस प्रकार कुल 51 मामलों में 1,81,36,500 रुपये की अनुग्रह राशि वितरित की गई। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी अंचलों से पुराने एवं लंबित मामलों को चिन्हित कर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया। इनमें हाजीपुर अंचल से 7, राघोपुर से 10, बिदुपुर से 5, जंदाहा से 5, चेहराकला से 4, महुआ से 4, भगवानपुर से 3, देसरी से 3, पटेढ़ी बेलसर से 3, लालगंज से 2, सहदेई बुजुर्ग से 2, वैशाली से 1, पातेपुर से 1 तथा राजापाकर से 1 मामला शामिल था। यह शिविर विशेष रूप से इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि इसमें वर्ष 2017 से लंबित मामलों को प्राथमिकता दी गई। वर्ष 2017 के 2, 2019 के 2, 2020 के 4, 2021 के 2, 2022 के 4 सहित कुल 51 मामलों का अंतिम रूप से निष्पादन किया गया। चेक प्राप्त करते समय लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष, राहत एवं भावुकता स्पष्ट रूप से देखी गई। वर्षों से आर्थिक सहायता की प्रतीक्षा कर रहे परिवारों के लिए यह क्षण अत्यंत भावनात्मक रहा। लाभुकों ने जिला पदाधिकारी महोदया की मानवीय संवेदनशीलता, तत्परता एवं जनहित के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया तथा उन्हें कोटि-कोटि आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लंबित मामलों को मिशन मोड में निष्पादित किया गया है और भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा न करनी पड़े। जिला प्रशासन मानवता की सेवा एवं लोक कल्याण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में वैशाली जिले के आपदा पीड़ित परिवारों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), प्रभारी पदाधिकारी (आपदा प्रबंधन), कार्यालय कर्मी, सभी अंचलों के नाजिर, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।1
- बिहार,समस्तीपुर मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के डीह दशहरा पंचायत में दशहरा फिजकल डिफेंस ऐकडमी प्रतियोगिता ग्राउंड का जनप्रतिनिधियों ने द्वीप प्रज्वलित कर प्रमुख जवाहर लाल राय, प्रमुख अमर राज, पर्यावरण सेवी सुजीत भगत,अनुज कुमार, सरपंच सुजीत कुमार, प्रवीण कुमार,किया शुभारंभ। दौर खेल प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागी विजेता युवक सहित अन्य युवक हुए सम्मानित।1
- छत से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करहट्टा गांव में एक दर्दनाक हादसे में मजदूर राम इकबाल महतो की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राम इकबाल महतो, पिता स्वर्गीय दुखद महतो, अपने घर की छत से जलावन लाने गए थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर पड़े। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। #Bidupur #VaishaliNews #BreakingNews #DardnaakHadsa #गरीब_मजदूर #AccidentalDeath #BiharNews #SadNews #JusticeForPoor #ABAPNews2
- sant baba1