Shuru
Apke Nagar Ki App…
बिहार,समस्तीपुर मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के डीह दशहरा पंचायत में दशहरा फिजकल डिफेंस ऐकडमी प्रतियोगिता ग्राउंड का जनप्रतिनिधियों ने द्वीप प्रज्वलित कर प्रमुख जवाहर लाल राय, प्रमुख अमर राज, पर्यावरण सेवी सुजीत भगत,अनुज कुमार, सरपंच सुजीत कुमार, प्रवीण कुमार,किया शुभारंभ। दौर खेल प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागी विजेता युवक सहित अन्य युवक हुए सम्मानित।
Chunnu Kumar Singh
बिहार,समस्तीपुर मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के डीह दशहरा पंचायत में दशहरा फिजकल डिफेंस ऐकडमी प्रतियोगिता ग्राउंड का जनप्रतिनिधियों ने द्वीप प्रज्वलित कर प्रमुख जवाहर लाल राय, प्रमुख अमर राज, पर्यावरण सेवी सुजीत भगत,अनुज कुमार, सरपंच सुजीत कुमार, प्रवीण कुमार,किया शुभारंभ। दौर खेल प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागी विजेता युवक सहित अन्य युवक हुए सम्मानित।
More news from Samastipur and nearby areas
- बिहार,समस्तीपुर मोहिउद्दीन नगर दक्षिणी पंचायत के सरपंच गुरु प्रकाश साह के द्वारा मकर संक्रांति पर भव्य दही चुरा भोज का हुआ आयोजन, सैंकड़ों अतिथि हुए शामिल, किया गया सम्मानित।1
- डीएम वर्षा सिंह ने 51 लाभुकों के बीच 1.81 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का किया वितरण - वैशाली जिले में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए एक बड़ी राहत भरी पहल के तहत जिला पदाधिकारी, वैशाली वर्षा सिंह के नेतृत्व में वर्षों से लंबित आपदा राहत मामलों का मिशन मोड में निष्पादन किया गया। इसी क्रम में बुधवार को पुष्करणी सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान 51 आपदा प्रभावित लाभुकों के बीच कुल 1,81,36,500 रुपये (एक करोड़ इक्यासी लाख छत्तीस हजार पाँच सौ रुपये) की अनुग्रह राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा वर्षों से लंबित आपदा राहत मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जो वैशाली जिले में आपदा राहत कार्यों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इस शिविर के माध्यम से डूबने, सड़क दुर्घटना, अगलगी, वज्रपात से पशु मृत्यु एवं भवन क्षति जैसे विभिन्न आपदा प्रकरणों से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार कुल 51 मामलों का निष्पादन किया गया, जिनमें वर्ष 2017 से 2025 तक के लंबित प्रकरण सम्मिलित थे। अनुग्रह अनुदान (मृत्यु) मद के अंतर्गत डूबने, सड़क दुर्घटना एवं अगलगी से संबंधित 45 लाभुकों को 1,80,00,000 रुपये का भुगतान किया गया। वज्रपात से पशु मृत्यु के 3 मामलों में 1,12,500 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। अगलगी में नष्ट हुए भवनों के 3 मामलों में 24,000 रुपये का भुगतान किया गया। इस प्रकार कुल 51 मामलों में 1,81,36,500 रुपये की अनुग्रह राशि वितरित की गई। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी अंचलों से पुराने एवं लंबित मामलों को चिन्हित कर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया। इनमें हाजीपुर अंचल से 7, राघोपुर से 10, बिदुपुर से 5, जंदाहा से 5, चेहराकला से 4, महुआ से 4, भगवानपुर से 3, देसरी से 3, पटेढ़ी बेलसर से 3, लालगंज से 2, सहदेई बुजुर्ग से 2, वैशाली से 1, पातेपुर से 1 तथा राजापाकर से 1 मामला शामिल था। यह शिविर विशेष रूप से इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि इसमें वर्ष 2017 से लंबित मामलों को प्राथमिकता दी गई। वर्ष 2017 के 2, 2019 के 2, 2020 के 4, 2021 के 2, 2022 के 4 सहित कुल 51 मामलों का अंतिम रूप से निष्पादन किया गया। चेक प्राप्त करते समय लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष, राहत एवं भावुकता स्पष्ट रूप से देखी गई। वर्षों से आर्थिक सहायता की प्रतीक्षा कर रहे परिवारों के लिए यह क्षण अत्यंत भावनात्मक रहा। लाभुकों ने जिला पदाधिकारी महोदया की मानवीय संवेदनशीलता, तत्परता एवं जनहित के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया तथा उन्हें कोटि-कोटि आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लंबित मामलों को मिशन मोड में निष्पादित किया गया है और भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा न करनी पड़े। जिला प्रशासन मानवता की सेवा एवं लोक कल्याण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में वैशाली जिले के आपदा पीड़ित परिवारों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), प्रभारी पदाधिकारी (आपदा प्रबंधन), कार्यालय कर्मी, सभी अंचलों के नाजिर, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।1
- सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5432 लीटर विदेशी शराब जब्त सोनपुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा चौक के पास गुप्त सूचना पर पुलिस ने ट्रक को रोककर तलाशी ली, जहां से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क से जुड़े बड़े शराब माफियाओं तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। 👉 सारण पुलिस का साफ संदेश – नशा कारोबारियों की अब खैर नहीं! 📌 नशा मुक्त सारण, सुरक्षित सारण 🔁 शेयर करें 👍 लाइक करें 💬 कमेंट में राय दें #SaranPolice #NashaMuktSaran #LiquorSeizure #BiharNews #PoliceAction #BreakingNews2
- Post by MD Salman1
- Post by JMBNEWS1
- प्रधानमंत्री आवास के लिए आंसू बहाती महिला को देख लोगों का दिल धड़क उठा इनका कहना है कि मैं पैसा किराए पर लेकर दी हूं जिसे हर महीने किराया भर्ती हूं और रोती हुई महिला बताती है मैं जमीन पर सोती हूं और इसका क्या सही हालत है इसे आकर अंचल अधिकारी विकास अधिकारी, जिला अधिकारी देखें और सही निष्कर्ष निकाले और इस पंचायत में और भी जो जरूरतमंद हैं उनका सही सर्वे करवरकर लाभ दें पूर्व का भी आकलन निकाल कर देख सकते हैं रिकॉर्ड जो जरूरतमंद नहीं है उन्हें मिला है इसके लिए लोगों का कहना है कि कोई बात नहीं लेकिन जरूरतमंद को जल्द से जल्द मिले नहीं तो हम सब आंदोलन करेंगे नाराजगी व्यक्त करेंगे.......1
- रोशन स्केटिंग 🙏हर हर महादेव लिखना 🙏1
- बिहार,समस्तीपुर मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बधिया गांव में बीते दिनों हुए एक छः वर्षीय लापता बालक का शव मरगंग नदी से बरामद, क्षेत्र में मची हड़कंप छानबीन में जुटी पुलिस।1