Shuru
Apke Nagar Ki App…
MD Salman
More news from बिहार and nearby areas
- Post by MD Salman1
- अतिक्रमण हटाओ अभियान में चला बुलडोजर, ताजपुर–बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण का रास्ता हुआ साफ पूरी तरह मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को ताजपुर–बख्तियारपुर फोरलेन सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क किनारे वर्षों से बने अवैध निर्माण, झोपड़ियां और जबरन बोई गई फसलें हटाई गईं। पटोरी और मोहनपुर थाना पुलिस की तैनाती से कानून व्यवस्था बनी रही। बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, सीओ निगम झा और अंचलाधिकारी बृजेश कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में कार्रवाई डुमरी उत्तरी से जलालपुर तक हुई। पूर्व सूचना के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर सख्ती बरती गई। डुमरी मध्य विद्यालय के पास बसे परिवारों को दस दिन में जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया। जिससे निर्माण कार्य तेज होने और यातायात सुविधा बेहतर बनने की उम्मीद स्थानीय लोगों ने जताई है। उक्त आशय कि जानकारी गुरुवार संध्या 5 बजे के करीब दी गई।1
- दिनांक, 15,01,2026 मनरेगा वॉच के धरना चौदहवें दिन भी जारी। मनरेगा वॉच के धरना में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल शामिल हुए और मजदूरों के मांगो को समर्थन किया साथ ही केंद्र सरकार से VB G RAM G बिल को वापस लेने पर जोर दिया। बता दे कि पिछले चौदह दिनों से समाहरणालय परिसर में मनरेगा वॉच के अनिश्चित कालीन धरना जारी है। कठपुतली कलाकार सुनील कुमार क्रांतिकारी गीतों से धरना दे रहे सदस्यों के हौसला बढ़ा रहे है। मनरेगा वॉच के संजय सहनी का कहना हैं “जब तक जिले के सभी ब्लॉकों में सौ प्रतिशत मजदूरों को मनरेगा के तहत काम नहीं मिलेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। धरना में एसयूसीआई के काशीनाथ सहनी सहित आशा देवी , रिंकू देवी, बबीता देवी, किरण देवी, मंदेश्री देवी मदीना बेगम सहित अन्य ने अपनी बात रखी।2
- डीएम वर्षा सिंह ने 51 लाभुकों के बीच 1.81 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का किया वितरण - वैशाली जिले में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए एक बड़ी राहत भरी पहल के तहत जिला पदाधिकारी, वैशाली वर्षा सिंह के नेतृत्व में वर्षों से लंबित आपदा राहत मामलों का मिशन मोड में निष्पादन किया गया। इसी क्रम में बुधवार को पुष्करणी सभागार में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान 51 आपदा प्रभावित लाभुकों के बीच कुल 1,81,36,500 रुपये (एक करोड़ इक्यासी लाख छत्तीस हजार पाँच सौ रुपये) की अनुग्रह राशि का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया। जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा वर्षों से लंबित आपदा राहत मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जो वैशाली जिले में आपदा राहत कार्यों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। इस शिविर के माध्यम से डूबने, सड़क दुर्घटना, अगलगी, वज्रपात से पशु मृत्यु एवं भवन क्षति जैसे विभिन्न आपदा प्रकरणों से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार कुल 51 मामलों का निष्पादन किया गया, जिनमें वर्ष 2017 से 2025 तक के लंबित प्रकरण सम्मिलित थे। अनुग्रह अनुदान (मृत्यु) मद के अंतर्गत डूबने, सड़क दुर्घटना एवं अगलगी से संबंधित 45 लाभुकों को 1,80,00,000 रुपये का भुगतान किया गया। वज्रपात से पशु मृत्यु के 3 मामलों में 1,12,500 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। अगलगी में नष्ट हुए भवनों के 3 मामलों में 24,000 रुपये का भुगतान किया गया। इस प्रकार कुल 51 मामलों में 1,81,36,500 रुपये की अनुग्रह राशि वितरित की गई। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सभी अंचलों से पुराने एवं लंबित मामलों को चिन्हित कर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया। इनमें हाजीपुर अंचल से 7, राघोपुर से 10, बिदुपुर से 5, जंदाहा से 5, चेहराकला से 4, महुआ से 4, भगवानपुर से 3, देसरी से 3, पटेढ़ी बेलसर से 3, लालगंज से 2, सहदेई बुजुर्ग से 2, वैशाली से 1, पातेपुर से 1 तथा राजापाकर से 1 मामला शामिल था। यह शिविर विशेष रूप से इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि इसमें वर्ष 2017 से लंबित मामलों को प्राथमिकता दी गई। वर्ष 2017 के 2, 2019 के 2, 2020 के 4, 2021 के 2, 2022 के 4 सहित कुल 51 मामलों का अंतिम रूप से निष्पादन किया गया। चेक प्राप्त करते समय लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष, राहत एवं भावुकता स्पष्ट रूप से देखी गई। वर्षों से आर्थिक सहायता की प्रतीक्षा कर रहे परिवारों के लिए यह क्षण अत्यंत भावनात्मक रहा। लाभुकों ने जिला पदाधिकारी महोदया की मानवीय संवेदनशीलता, तत्परता एवं जनहित के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया तथा उन्हें कोटि-कोटि आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को समय पर सहायता प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लंबित मामलों को मिशन मोड में निष्पादित किया गया है और भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा न करनी पड़े। जिला प्रशासन मानवता की सेवा एवं लोक कल्याण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में वैशाली जिले के आपदा पीड़ित परिवारों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), प्रभारी पदाधिकारी (आपदा प्रबंधन), कार्यालय कर्मी, सभी अंचलों के नाजिर, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।1
- दरभंगा ग्रामीण से जनता के यूनाइटेड के विधायक ईश्वर मंडल ने हत्या जैसी गंभीर अपराध को बताया कि यह क्राइम ही नहीं है1
- नए साल पर बेरोजगार ना रहे 18 जनवरी को मिथिला टेस्ट एंड ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे विदेश में नौकरी करें अच्छी सैलरी से अपने परिवार का पालन करें नीचे दिए गए नंबर पर कांटेक्ट करें सारी जानकारी #Contact Us: 91-9798671313 91-7870424300 दरभंगा के शिवधारा चौक पर कल्पना सीमा के ठीक सामने #dubaijobs2025 #jobopportunity #studentsuccess #jobopening #vacances #DarbhangaNews #jobs #awaazhindustanlive #new #dubaijobs #vacancy #jobalert #jobalert #jobsearch #jobopportunities #gulfvacancy #vacancyannouncement #labour #bihargovernor #darbhangadiaries #bihardarbhanga #darbhanganews #BiharNews #darbhanga_mithila #bigupdate #breakingnewstoday #mithila #BREAKING #breakingnews #DarbhangaEducation1
- 147 नवनामांकित गृहरक्षकों का पारण परेड सम्पन्न, उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना। दरभंगा। +2 राजकीयकृत वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय, सिमरी परिसर में संचालित अस्थायी गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, दरभंगा में गोपालगंज जिला के 147 नवनामांकित गृहरक्षकों का पारण परेड समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा श्री जगुनाथ रेड्डी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मो० फैज़ आलम (वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, दरभंगा), श्रम उपायुक्त दरभंगा प्रमंडल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 सहित अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद थे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं निरीक्षण किया गया। परेड का संचालन गृहरक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने परेड कमांडर के रूप में किया, जबकि द्वितीय समादेशक की भूमिका में गृहरक्षक राम प्रताप पांडेय रहे। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह परेड उनके लंबे प्रशासनिक कार्यकाल में देखी गई सर्वश्रेष्ठ परेडों में से एक है, जो प्रशिक्षण की गुणवत्ता और अनुशासन को दर्शाता है। उन्होंने सूबेदार विनय कुमार, प्रशिक्षण प्रभारी रमेश कुमार राय सहित सभी प्रशिक्षकों की सराहना की। इसके पश्चात गृहरक्षकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने चारों प्लाटून के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए कहा कि सभी प्लाटून नंबर-1 के योग्य हैं। परेड के बाद प्रशिक्षु गृहरक्षकों द्वारा लाठी ड्रिल एवं कमांडो प्रशिक्षण का साहसिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें जलती आग के गोले से छलांग भी शामिल रही। कार्यक्रम में बेस्ट परेड एवं ओवरऑल बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गृहरक्षकों को सम्मानित किया गया। वरीय जिला समादेष्टा मो० फैज़ आलम ने बताया कि 120 दिनों के इस प्रशिक्षण में शस्त्र प्रशिक्षण, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, दंगा नियंत्रण, वीआईपी सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए गए। अंत में उन्होंने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।3
- अकौना में 18 वर्षीय युवती ने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के अकौना गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने अपने घर में ओढ़नी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल से युवती का शब बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है ।स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उसकी अभी शादी नहीं हुई थी। मृतिका की पहचान गांव के ही प्रमोद नाम की 18 वर्षीय पुत्री अनीषा कुमारी के रूप में की गई है। । आगे थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।उक्त जानकारी गुरुवार को शाम 5 बजे दी गई है1