चौपड़ा परिवार ने आदिवासी किशोरियों को बांटे स्वेटर। खुडाला-फालना । स्थित स्वर्णकार छात्रावास में जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत फाउंडेशन फ़ॉर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट (FED) के दूसरा दशक कार्यक्रम के तहत तीसवां चारमाही बालिका प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली किशोरियों को शिक्षा के माध्यम से जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस शिविर में सभी वर्गों की 40 किशोरियां भाग ले रही हैं, जो चामुंडेरी, सेंदला, बेड़ा, रोनवाड़ा, गोरिया, सांभरवाड़ा सहित आसपास के गांवों से आई हैं* रेड क्रॉस सोसायटी की प्रेरणा से आदिवासी किशोरियों की सहायता हेतु छाता उद्योग के जनक स्व. सागरमल चौपड़ा की धर्मपत्नी श्रीमती रतनबाई चौपड़ा के परिवार द्वारा किशोरियों को उच्च गुणवत्ता के स्वेटर वितरित किए गए। दूसरा दशक कार्यक्रम के निदेशक अरुण दीक्षित ने बताया कि इस पहल के माध्यम से अब तक हजारों बालिकाओं को शिक्षा का लाभ मिल चुका है। स्वेटर वितरण कार्यक्रम श्रीमती बसंती देवी एवं देवेंद्र चौपड़ा के सानिध्य में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जीवन कौशल प्रशिक्षण संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है, जिससे बालिकाएं भविष्य में अपने बल पर जीवन यापन करने में सक्षम बनेंगी। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अनंत नारायण सिंह, समाजसेवी अमित मेहता, भारत विकाश परिषद के प्रेसिडेंट गोपालपारेख,गिरीश अग्रवाल,अशोक बछेटा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
चौपड़ा परिवार ने आदिवासी किशोरियों को बांटे स्वेटर। खुडाला-फालना । स्थित स्वर्णकार छात्रावास में जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत फाउंडेशन फ़ॉर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट (FED) के दूसरा दशक कार्यक्रम के तहत तीसवां चारमाही बालिका प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य आदिवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली किशोरियों को शिक्षा के माध्यम से जागरूक कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस शिविर में सभी वर्गों की 40 किशोरियां भाग ले रही हैं, जो चामुंडेरी, सेंदला, बेड़ा, रोनवाड़ा, गोरिया, सांभरवाड़ा सहित आसपास के गांवों से आई हैं* रेड क्रॉस सोसायटी की प्रेरणा से आदिवासी किशोरियों की सहायता हेतु छाता उद्योग के जनक स्व. सागरमल चौपड़ा की धर्मपत्नी श्रीमती रतनबाई
चौपड़ा के परिवार द्वारा किशोरियों को उच्च गुणवत्ता के स्वेटर वितरित किए गए। दूसरा दशक कार्यक्रम के निदेशक अरुण दीक्षित ने बताया कि इस पहल के माध्यम से अब तक हजारों बालिकाओं को शिक्षा का लाभ मिल चुका है। स्वेटर वितरण कार्यक्रम श्रीमती बसंती देवी एवं देवेंद्र चौपड़ा के सानिध्य में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि जीवन कौशल प्रशिक्षण संस्था द्वारा किया जा रहा कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है, जिससे बालिकाएं भविष्य में अपने बल पर जीवन यापन करने में सक्षम बनेंगी। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अनंत नारायण सिंह, समाजसेवी अमित मेहता, भारत विकाश परिषद के प्रेसिडेंट गोपालपारेख,गिरीश अग्रवाल,अशोक बछेटा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
- चारभुजा नाथ दर्शन संवाददाता नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- “विकास वही जो दिखे भी और टिके भी। नागौर की ये शानदार सड़क विकास की पहचान है।”#HanumanBeniwal #हनुमान_बेनीवाल #NagaurMP #नागौर #RajasthanDevelopment #VikasKiTasveer #RuralDevelopment #VillageRoad #GraminVikas #SadakVikas #GroundReport #DevelopmentWorks #ConnectedIndia #NagaurRoad #RajasthanPolitics1
- yah vyakti gam chuka hai3
- Venezuela के राष्ट्रपति Nicolás Maduro और उनकी पत्नी का अपहरण करने वाले अमेरिकी सेना निकोलस मादुरो की पत्नी का बाल पकड़कर ले जा रहे है! मादुरो की पत्नी चोटिल भी हुई है! अमेरिका बाकी देशों के लिए खतरा बनते जा रहा है! अमेरिका का ये व्यवहार चिंताजनक है!2
- नसीराबाद पेंशनर समाज उप शाखा द्वारा 70 वर्षीय वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान समारोह किया आयोजित1
- आमजड़ महादेव झाड़ोल में अनंत तपस्वी निरंजन गिरि जी महाराज का प्रवास आज मंगलवार करीब दोपहर 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार झाड़ोल स्थित आमजड़ महादेव में अनंत तपस्वी, बालयोगी 1008 महंत श्री श्री निरंजन गिरि जी महाराज (आबू राज) 10 जनवरी तक बिराजेंगे। इस दौरान भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। महाराज के दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।1
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, यह खबर राजस्थान के कोटा स्थित प्रताप नगर की हैं, जहां चोरी की वारदात सामने आई, 3 जनवरी की रात को सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने गए थे, 5 जनवरी को जब वापस आए तो उन्होंने देखा कि, उनके एडजस्ट फैन की जगह में एक व्यक्ति फंसा हुआ नजर आया, बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन को सूचना दी, पुलिस प्रशासन ने उस व्यक्ति को बाहर निकाला ,और पुछताछ की तो उसने बताया कि हम दो जने हैं, और उनके पास से एक फोर व्हीलर की चाबी मिली, जांच के बाद फोर व्हीलर भी मील गई जिससे वो चोरी करने आये थें, जिसके न. RJ 20 UB 3418 हैं ।1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा राजसमंद बना कश्मीर की वादियां1
- अजमेर न्यूज़सईी बहन ही करने के पीछे पड़ी हैभारतीय लालवानीऔर अहमद लालवानी जीजाऔर अजय नगर के पांच करर है ऑटो ड्राइवर2