Shuru
Apke Nagar Ki App…
Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, यह खबर राजस्थान के कोटा स्थित प्रताप नगर की हैं, जहां चोरी की वारदात सामने आई, 3 जनवरी की रात को सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने गए थे, 5 जनवरी को जब वापस आए तो उन्होंने देखा कि, उनके एडजस्ट फैन की जगह में एक व्यक्ति फंसा हुआ नजर आया, बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन को सूचना दी, पुलिस प्रशासन ने उस व्यक्ति को बाहर निकाला ,और पुछताछ की तो उसने बताया कि हम दो जने हैं, और उनके पास से एक फोर व्हीलर की चाबी मिली, जांच के बाद फोर व्हीलर भी मील गई जिससे वो चोरी करने आये थें, जिसके न. RJ 20 UB 3418 हैं ।
जनता की आवाज
Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, यह खबर राजस्थान के कोटा स्थित प्रताप नगर की हैं, जहां चोरी की वारदात सामने आई, 3 जनवरी की रात को सुभाष कुमार रावत अपनी पत्नी के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन करने गए थे, 5 जनवरी को जब वापस आए तो उन्होंने देखा कि, उनके एडजस्ट फैन की जगह में एक व्यक्ति फंसा हुआ नजर आया, बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन को सूचना दी, पुलिस प्रशासन ने उस व्यक्ति को बाहर निकाला ,और पुछताछ की तो उसने बताया कि हम दो जने हैं, और उनके पास से एक फोर व्हीलर की चाबी मिली, जांच के बाद फोर व्हीलर भी मील गई जिससे वो चोरी करने आये थें, जिसके न. RJ 20 UB 3418 हैं ।
- जनता की आवाजJodhpur, Rajasthanकृपया मेरे न्यूज़ चैनल''जनता की आवाज "को लाईक, शेयर एवं सब्सक्राइब जरूर करें 🙏🙏🙏🙏1 day ago
More news from राजस्थान and nearby areas
- एक बहन के साथ ससुराल और ससुराल के सारे साथी दुख देने का मामला सामनेआय बहनों के साथ जो अत्याचार हो रहा है उसका सरकार से अपील यही है जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए मैं उन साइनाइट भाइयों से अपील यही करना चाहता हूं आपको रिश्ता निभाने के दाम न होना तो किसी की बहन की जिंदगी बर्बाद ना किया करो इसको टॉर्चर किया जा रहा है इसके ससुराल वालों की तरफ से1
- बदमाषों के खिलाफ फलोदी पुलिस की कार्यवाही मलार रिण मारपीट व हत्या के प्रयास प्रकरण में फरार एक आरोपी मकसूद पुत्र जामलदीन मुसलमान निवासी रिण मलार को किया गिरफ्तार।1
- Post by रमेश सिंह1
- सेवा में, माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर विषय: ग्राम पालियास, पंचायत समिति पालियास, विधानसभा-डेगाना, जिला-नागौर में गौरव पथ पर जल निकासी न होने से उत्पन्न गंभीर जनस्वास्थ्य संकट एवं प्रशासनिक लापरवाही के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हेतु। महोदय, सविनय (परंतु अत्यंत पीड़ा व आक्रोश के साथ) निवेदन है कि ग्राम पालियास, पंचायत समिति पालयास, विधानसभा डेगाना, जिला नागौर में स्थित गौरव पथ आज गौरव नहीं बल्कि ग्रामीणों के लिए नरक मार्ग बन चुका है। उक्त सड़क पर पिछले 5 वर्षों से गंदे पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे सड़क पर हर समय कीचड़, सड़ा हुआ पानी, मच्छर, कीड़े-मकोड़े और बदबू फैली रहती है। स्थिति इतनी भयावह है कि— 1. श्मशान घाट तक जाने का यही एक मार्ग है, जहाँ लोगों को कीचड़ व गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है। 2. इसी मार्ग पर सरकारी विद्यालय स्थित है, जहाँ छोटे-छोटे बच्चों को घुटनों तक कीचड़ में होकर स्कूल जाना पड़ता है। 3. गंदे पानी के कारण डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियाँ फैल रही हैं, जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं। 4. सड़क किनारे जिन लोगों के मकान थे, वे असहनीय दुर्गंध और बीमारी के डर से घरों पर ताला लगाकर पलायन कर चुके हैं। 5. हालात यह हैं कि पानी में मच्छर, कीड़े और छोटे जानवर पनप रहे हैं, जिससे यह क्षेत्र जीने लायक नहीं रहा। सबसे शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य यह है कि इस समस्या की शिकायत SDM व तहसीलदार को कई बार लिखित व मौखिक रूप से दी गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसा प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को भगवान भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया है। महोदय, जब तालाब मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है, तब भी जल निकासी की व्यवस्था न करना अधिकारियों की घोर लापरवाही, संवेदनहीनता और कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। यह केवल समस्या नहीं बल्कि प्रशासनिक विफलता और मानव जीवन के प्रति अपराध है। अतः आपसे निवेदन नहीं बल्कि मांग है कि— 1. संबंधित लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए। 2. गौरव पथ से तत्काल गंदे पानी की स्थायी निकासी की व्यवस्था करवाई जाए। 3. क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजकर मेडिकल जांच व दवा वितरण कराया जाए। 4. भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। यदि अब भी इस समस्या की अनदेखी की गई, तो यह स्पष्ट होगा कि प्रशासन जनता के जीवन को कोई महत्व नहीं देता। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों एवं शासन-प्रशासन की होगी। आपसे अपेक्षा है कि आप इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेकर न्याय दिलाएंगे। धन्यवाद। भवदीय विक्रम सिंह पालियास ग्राम – पालियास पंचायत समिति – पालियास जिला – नागौर (राजस्थान) मोबाइल नंबर – 87408880802
- अजमेर में गने कोहरे के कारण डबल अटैक, शीतलहर से ठिठुरा शहर, पांचवी तक स्कूलों की छुट्टियां, कोहरे के कारण जनजीवन की रफ्तार थम गई, शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर रखते हुए देखा गया, तापमान में गिरावट, लोगों ने लिया अलाव का सहारा1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- फलोदी जिले का भाईचारा बनाने के लिए पहुंचे रविंद्र सिंह भाटी मौलाना असगर अली साहब से बैठक हुई1
- Post by रमेश सिंह1