दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र सहित क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेदिक विद्यालय पर कार्यरत योग प्रशिक्षकों ने सविंदा कैंडर 2022 में शामिल करने के लिए दौसा जिला कलेक्टर को आज ज्ञापन सोपा है इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग प्रशिक्षक को बढ़ाने के लिए वह योग के महत्व को बढ़ाने के लिए पूरे विश्व भर में योग का परचम लहराया है और भारत का मान बढ़ाया है इसी योग के क्रम में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत राजस्थान में जूलाई 2021 में महिला व पुरुष को योग प्रशिक्षक में भर्ती किया गया था जिसमें योग प्रशिक्षकों ने बताया कि वर्तमान में महिला प्रशिक्षको को 5000 व पुरुष प्रशिक्षकों को 8000 को मानदेय दिया जा रहा है जबकि योग प्रशिक्षक निरंतर औषधालय विद्यालय पंचायत व सामुदायिक स्तर पर नियमित रूप से योग के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं साथ ही योग का प्रचार प्रसार कर स्वास्थ्य की जानकारी देकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं इस वजह से राजस्थान सरकार ने योग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षकों को अतुलनीय सहयोग देकर सार्वजनिक स्थानों पर योग करवा कर भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया था इस मौके पर प्रशिक्षकों ने बताया कि योग प्रशिक्षकों को अल्प मानदेय मिलने से परिवार का आर्थिक खर्चा चलना मुश्किल है इस कारण प्रशिक्षकों ने वर्तमान में कार्यरत योग प्रशिक्षको को सविंदा केंडर 2022 में शामिल करने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की इस मौके पर अनीता नरेंद्र संतरा रवि मोहम्मद कविता शर्मा रामबाबू शर्मा आरती कमलेश कुमार शर्मा रामबाबू शर्मा सविता सैनी सहित कई प्रशिक्षक मौजूद रहे
दौसा सैंथल उपखंड क्षेत्र सहित क्षेत्र में राजकीय आयुर्वेदिक विद्यालय पर कार्यरत योग प्रशिक्षकों ने सविंदा कैंडर 2022 में शामिल करने के लिए दौसा जिला कलेक्टर को आज ज्ञापन सोपा है इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग प्रशिक्षक को बढ़ाने के लिए वह योग के महत्व को बढ़ाने के लिए पूरे विश्व भर में योग का परचम लहराया है और भारत का मान बढ़ाया है इसी योग के क्रम में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत राजस्थान में जूलाई 2021 में महिला व पुरुष को योग प्रशिक्षक में भर्ती किया गया था जिसमें योग प्रशिक्षकों ने बताया कि वर्तमान में महिला प्रशिक्षको को 5000 व पुरुष प्रशिक्षकों को 8000 को मानदेय दिया जा रहा है जबकि योग प्रशिक्षक निरंतर औषधालय विद्यालय पंचायत व सामुदायिक स्तर पर नियमित रूप से योग के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं साथ ही योग का प्रचार प्रसार कर स्वास्थ्य की जानकारी देकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं इस वजह से राजस्थान सरकार ने योग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रशिक्षकों को अतुलनीय सहयोग देकर सार्वजनिक स्थानों पर योग करवा कर भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया था इस मौके पर प्रशिक्षकों ने बताया कि योग प्रशिक्षकों को अल्प मानदेय मिलने से परिवार का आर्थिक खर्चा चलना मुश्किल है इस कारण प्रशिक्षकों ने वर्तमान में कार्यरत योग प्रशिक्षको को सविंदा केंडर 2022 में शामिल करने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की इस मौके पर अनीता नरेंद्र संतरा रवि मोहम्मद कविता शर्मा रामबाबू शर्मा आरती कमलेश कुमार शर्मा रामबाबू शर्मा सविता सैनी सहित कई प्रशिक्षक मौजूद रहे
- सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति हुआ गंभीर घायल,कोई व्यक्ति इस व्यक्ति को जानता हो तो थाने में संपर्क करें, घटना स्थल-कुजोता मोड़ कोटपुतली-बहरोड़1
- सरकारी कर्मचारी साल के 365 दिनों में लगभग 192 दिन छुट्टियां करते हैं और साल में सिर्फ 173 दिन ही कार्यालय में काम करते हैं। इसके बावजूद आम जनता को काम के लिए अक्सर “आज छुट्टी है, कल आना” सुनने को मिलता है। 👉 सवाल यह है कि फिर आम आदमी का काम कब होगा? #सरकारीकर्मचारी #छुट्टियोंकीसच्चाई #जनतासवालपूछरहीहै #कामकाजयथार्थ #जवाबदेही1
- Rangoli garden road hai is road per khadde kochre bahut jyada tuti futi road hai kripya isko banvane ki1
- भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा मांगने आई थी। इस दौरान स्कॉर्पियो में आए कुछ लोग लड़की को लेकर फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन, पुलिस मौजूदगी में आरोपी मौके से फरार हो गए,एक दिन पहले ही CM भजन लाल शर्मा ने IG-SP- कॉंफ़्रेंश में अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश पुलिस को दिया था, और भीलवाड़ा में तो SP से सुरक्षा मांगने आई लड़की को सरेआम बदमाशों ने पुलिस मौजूदगी में अगवा कर फरार हो गए, बड़ा बुरा हाल है, कोई सुनने वाला नहीं है,1
- हिमाचल प्रदेश के सोलन परवाणू में एक टैक्सी ड्राइवर पर किस कदर लोहे कि रॉड से हमला किया जा रहा है... वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है....❗ हमलावरों ने लाठियों और लोहे की रॉड से टैक्सी ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया....... ❗ घायल ड्राइवर को पहले ईएसआई अस्पताल परवाणू में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है....... ❗ वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक आरोपी ड्राइवर की टांगें पकड़कर रखता है, जबकि अन्य आरोपी डंडों से उसकी टांगों और पूरे शरीर पर लगातार वार करते हैं...❗ हमले में चालक की टांगों में कई फ्रैक्चर हो गए.... ❗ पिटाई के दौरान वह मदद के लिए चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन मौके पर मौजूद कोई भी व्यक्ति उसे बचाने आगे नहीं आया...❗ घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है..... ❗ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं..... ❓ ड्राइवर के साथ मारपीट करने वाले दबंग हरियाणा के बताये जा रहे है..... ❗ मौजूदा वक्त में इंसान ही इंसान का ख़ून का प्यासा है... ❗अब लोगों के अंदर इंसानियत नाम कि कोई चीज नहीं रही है.... ❗ पुलिस को इनका एनकाउंटर करना चाहिए और सबक सिखाना चाहिए.... ❗1
- राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्था जिला शाखा अलवर द्वारा जरूरतमंद लोगों को बांटे गए कंबल। आज दिनांक 9.1.26. को संगठन द्वारा श्री दामोदर जी संगठन संरक्षक की अध्यक्षता में कंबल वितरण किए गए। इस मौके पर निम्न पदाधिकारी पधारे। 1 श्री जगदीश प्रसाद जी, 2 श्री राजेंद्र प्रसाद जी, 3 श्री पुरुषोत्तम जी, 4 श्री राजेंद्र प्रसाद जी, 5 श्री मन्नू राम जी, 6 श्री धन्ना लाल जी, 7 दिलीप कुमार, 8 श्री प्रभु दयाल जी, 9 श्री बृज किशोर जी बिरजू, 10 श्री पूनाराम जी, 11 श्री रूप सिंह जी चेची, 12 दामोदर जी, 13 श्री संदीप सोनी जी उपस्थित रहे। कंबल वितरण कंट्रोलरूम, सूचना केंद्र कंपनी बाग, मालवीय नगर, रूपस रूपबास, नयाबास, टेल्को चौक पर वितरण किए गए। अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा3
- चुरू जिले का मामला,महिला कांस्टेबल से गैंगरेप... तत्कालीन थानाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज,पीड़िता ने पूर्व थानाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाने व होटल में ही नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला कांस्टेबल पिछले दो माह से महिला निलंबित चल चल रही है। कांस्टेबल का का आरोप है कि 2017 में उसके साथ दुष्कर्म होना शुरू हुआ, जो 2025 तक चलता रहा। थाने में तैनात थानाधिकारी समेत 4 पुलिसकर्मियों ने कई बार दुष्कर्म किया। एसपी जय यादव के पास परिवाद पेश होने पर बुधवार को संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।1
- सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति हुआ गंभीर घायल,कोई व्यक्ति इस व्यक्ति को जानता हो तो थाने में संपर्क करें, घटना स्थल-कुजोता मोड़ कोटपुतली-बहरोड़1
- शाहपुरा में माता जी के मंदिर में पौष बड़ा और कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति1