Shuru
Apke Nagar Ki App…
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा मांगने आई थी। इस दौरान स्कॉर्पियो में आए कुछ लोग लड़की को लेकर फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन, पुलिस मौजूदगी में आरोपी मौके से फरार हो गए,एक दिन पहले ही CM भजन लाल शर्मा ने IG-SP- कॉंफ़्रेंश में अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश पुलिस को दिया था, और भीलवाड़ा में तो SP से सुरक्षा मांगने आई लड़की को सरेआम बदमाशों ने पुलिस मौजूदगी में अगवा कर फरार हो गए, बड़ा बुरा हाल है, कोई सुनने वाला नहीं है,
Virender Rathore
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा मांगने आई थी। इस दौरान स्कॉर्पियो में आए कुछ लोग लड़की को लेकर फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन, पुलिस मौजूदगी में आरोपी मौके से फरार हो गए,एक दिन पहले ही CM भजन लाल शर्मा ने IG-SP- कॉंफ़्रेंश में अपराधियों पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश पुलिस को दिया था, और भीलवाड़ा में तो SP से सुरक्षा मांगने आई लड़की को सरेआम बदमाशों ने पुलिस मौजूदगी में अगवा कर फरार हो गए, बड़ा बुरा हाल है, कोई सुनने वाला नहीं है,
More news from राजस्थान and nearby areas
- Post by Osho rajneesh1
- जयपुर के हयात होटल के पास एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। यहाँ हाल ही में रात के समय एक तेज़ रफ्तार ऑडी कार बेकाबू होकर लोगों और सड़क किनारे लगे ठेलों/स्टॉलों में घुस गई, जिससे कम से कम 1 व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। 📍 मुख्य जानकारी: 🔹 घटना जयपुर की पत्रकार कॉलोनी/खराबस सर्कल के पास (हयात होटल के आस-पास) रात लगभग 9:30 बजे हुई। 🔹 तीव्र गति में ऑडी कार ने पहले डिवाइडर से टकराया, फिर सड़क किनारे लोगों और ठेलों को टक्कर मारते हुए लगभग 30 मीटर तक आगे बढ़ी। 🔹 कम से कम 1 व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 15-16 लोग घायल हैं। 🔹 घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों (जैसे SMS और जयपुरिया अस्पताल) में भर्ती कराया गया है। 🔹 पुलिस के अनुसार कार के अंदर बैठे लोग नशे में थे, और एक व्यक्ति को पकड़ा गया है; अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। 🚨 पुलिस जांच जारी है और स्थानीय प्रशासन ने घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। #ड्राइवर_सुरक्षा #जयपुरन्यूज #कांग्रेस #यातायात #उल्लंघन #सफाई #भाजपा1
- केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का स्वरूप बदलकर नई योजना लागू किए जाने के विरोध में जयपुर जिला देहात (ईस्ट) कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा की अध्यक्षता में जमवारामगढ़ में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनरेगा की विशेषताओं, नई योजना की कमियों और इससे गरीब मजदूर वर्ग को होने वाले नुकसान को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरा1
- जय श्री बालाजी महाराज के मंदिर में बंदर भगवान के दूध चढ़ाकर नाचते हुए नजर आए1
- नायन ग्राम पंचायत कुर्सी सरपंच दोड मिशन 20261
- लालसोट उपखंड कि रा.उ0मा0वि राजौली में कक्षा 9 में अध्ययनरत 37 बालिकाओं को राज्य सरकार की योजना के तहत निःशुल्क साईकिल वितरण की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत राजौली की सरपंच पिंकी मीना, अध्यक्ष राम निवास मीना प्रधानाचार्य राउमावि राजौली, विशिष्ठ अतिथि नोडल प्रधानाचार्य मदन पारीक श्री अशोक शर्मा राउमावि लालसोट, मोहन उपाध्याय उप प्राचार्य, उमाशंकर शर्मा प्रधानाचार्य राबाउमावि लालसोट, हनुमान प्रसाद शर्मा, अनुराग प्रिय शर्मा, गिर्राज प्रसाद मीना, अरविन्द मीना, विधायक प्रतिनिधि सीताराम शर्मा, समाज सेवी मीठा लाल मीना उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सरपंच राजौली पिंकी मीणा ने कहा कि इससे बालिकाओं को दूर आतंरी क्षेत्र से आने में सुविधा जनक होगी व पढ़ाई करने का समय भी अधिक मिलेगा। इसके साथ ही दिनांक 10.01.2026 को स्थानीय विद्यालय में उप प्राचार्य के पद पर कार्यग्रहण करने वाले संजय कुमार तिवाड़ी के साथ ही समस्त स्टाफ मौजूद रहा। प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा ने बालिकाओं से मन लगाकर पढ़ाई करने व सरकार की योजनाओं की जानकारी घर घर तक पहुंचाने की बात कही। जिससे छात्रों का ध्यान सरकारी विद्यालय पर आकर्षित व अधिक से अधिक प्रवेश हो सके।4
- 😆 पर्ची सरकार ने कुत्तों को भगाने की जिम्मेदारी हेड मास्टर को दी है ,यह उन्होंने आज अपना काम कर दिया ,अब यह कुत्ता दोबारा स्कूल में नहीं आएगा 😂 😄😍 #reelsfbシ #fypシ゚viralシfypシ゚ #fbreels2025ツ #reelsvideoシ #reelsviralシ #comedy1
- Post by Osho rajneesh1
- जमवारामगढ पूर्व विधायक व जयपुर जिला ईस्ट देहात कांग्रेस अध्यक्ष के निवास स्थान बादियावाला मोड़ पर हुई प्रेस कान्फ्रेंस1