जनपद की नदियों से निकलने वाले लाल सोने को जमीजोद करने में जुटे बालू माफिया ० दर्जनों खदानों से अवैध बालू खनन लूटने में जुटे माफिया उरई (जालौन)। बुंदेलखंड के जनपद जालौन में बालू माफियाओं के लिए नदियों से निकलने वाली लाल सोना (बालू) मूफीद साबित होती नजर आ रही है।इन बालू माफियाओं ने पोकलैंड मशीनों के द्वारा अवैध बालू खनन करने के साथ नदियों की जल धाराओं को भी रोकने का काम कर दिखाया है।सूत्रों की अगर मानें तो माफियाओं द्वारा बालू खनन करने के काम में विभागीय अधिकारियों के साथ ही कुछ अधिकारियों की भी संलिप्तता भी नजर आ रही है। यहीं कारण है शासन के कड़े निर्देशों के बाद भी बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन के ओवरलोडिंग ट्रक सडकों पर दौड़ते हुए अभी भी देखे जा सकते है। इस बालू खनन अवैध कार्य में माफियाओं का सहयोग करने में खनिज विभाग के अधिकारियों का भी पूरा सहयोग बताया जाता है। बताते चले कि अभी कुछ माह पहले बालू खनन माफियाओं में संलिप्तता पाये जाने पर शासन की ओर तीन खनिज विभाग के अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही भी की जा चुकी है। इसके बाद भी खनिज विभाग के जिम्मेदार लोग माफियाओं को संरक्षण देने से नहीं चूंक रहे है। इतना ही नहीं कुछ चंद कलमकार में भी खनन माफियाओं एवं खनिज विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ बनाकर अपना उल्लू सीधा करने के काम जुटे दिखाई दे रहे है। जिनके पास बालू माफियाओं के द्वारा नियत माह सुविधा शुल्क पहुंचने की चर्चाएं जोरों पर सुनाई दे रही है।
जनपद की नदियों से निकलने वाले लाल सोने को जमीजोद करने में जुटे बालू माफिया ० दर्जनों खदानों से अवैध बालू खनन लूटने में जुटे माफिया उरई (जालौन)। बुंदेलखंड के जनपद जालौन में बालू माफियाओं के लिए नदियों से निकलने वाली लाल सोना (बालू) मूफीद साबित होती नजर आ रही है।इन बालू माफियाओं ने पोकलैंड मशीनों के द्वारा अवैध बालू खनन करने के साथ नदियों की जल धाराओं को भी रोकने का काम कर दिखाया है।सूत्रों की अगर मानें तो माफियाओं द्वारा बालू खनन करने के काम में विभागीय अधिकारियों के साथ ही कुछ अधिकारियों की भी संलिप्तता भी नजर आ रही है। यहीं कारण है शासन के कड़े निर्देशों के बाद भी बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन के ओवरलोडिंग ट्रक सडकों पर दौड़ते हुए
अभी भी देखे जा सकते है। इस बालू खनन अवैध कार्य में माफियाओं का सहयोग करने में खनिज विभाग के अधिकारियों का भी पूरा सहयोग बताया जाता है। बताते चले कि अभी कुछ माह पहले बालू खनन माफियाओं में संलिप्तता पाये जाने पर शासन की ओर तीन खनिज विभाग के अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही भी की जा चुकी है। इसके बाद भी खनिज विभाग के जिम्मेदार लोग माफियाओं को संरक्षण देने से नहीं चूंक रहे है। इतना ही नहीं कुछ चंद कलमकार में भी खनन माफियाओं एवं खनिज विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ बनाकर अपना उल्लू सीधा करने के काम जुटे दिखाई दे रहे है। जिनके पास बालू माफियाओं के द्वारा नियत माह सुविधा शुल्क पहुंचने की चर्चाएं जोरों पर सुनाई दे रही है।
- जनपद की नदियों से निकलने वाले लाल सोने को जमीजोद करने में जुटे बालू माफिया ० दर्जनों खदानों से अवैध बालू खनन लूटने में जुटे माफिया उरई (जालौन)। बुंदेलखंड के जनपद जालौन में बालू माफियाओं के लिए नदियों से निकलने वाली लाल सोना (बालू) मूफीद साबित होती नजर आ रही है।इन बालू माफियाओं ने पोकलैंड मशीनों के द्वारा अवैध बालू खनन करने के साथ नदियों की जल धाराओं को भी रोकने का काम कर दिखाया है।सूत्रों की अगर मानें तो माफियाओं द्वारा बालू खनन करने के काम में विभागीय अधिकारियों के साथ ही कुछ अधिकारियों की भी संलिप्तता भी नजर आ रही है। यहीं कारण है शासन के कड़े निर्देशों के बाद भी बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन के ओवरलोडिंग ट्रक सडकों पर दौड़ते हुए अभी भी देखे जा सकते है। इस बालू खनन अवैध कार्य में माफियाओं का सहयोग करने में खनिज विभाग के अधिकारियों का भी पूरा सहयोग बताया जाता है। बताते चले कि अभी कुछ माह पहले बालू खनन माफियाओं में संलिप्तता पाये जाने पर शासन की ओर तीन खनिज विभाग के अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही भी की जा चुकी है। इसके बाद भी खनिज विभाग के जिम्मेदार लोग माफियाओं को संरक्षण देने से नहीं चूंक रहे है। इतना ही नहीं कुछ चंद कलमकार में भी खनन माफियाओं एवं खनिज विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ बनाकर अपना उल्लू सीधा करने के काम जुटे दिखाई दे रहे है। जिनके पास बालू माफियाओं के द्वारा नियत माह सुविधा शुल्क पहुंचने की चर्चाएं जोरों पर सुनाई दे रही है।2
- Atikraman1
- जलता है दुनिया तो क्यों ना जालौन ♥️♥️🙏🏻🙏🏻😭😭😭1
- जिलाधिकारी जालौन द्वारा नेत्रहीन विद्यालय का किया गया दौरा , बच्चों को जरूरी सामग्री भी वितरित की1
- 🙏Hindi# song #जलती है दुनिया तो क्यों ना जालौन जब रूप दिया राम Gauri gorakhpuriya# song1
- Post by बरेली मीरगंज1
- जिला♥️ जालौन♥️ उरई♥️ किंग/♥️jalaun♥️ up 92♥️♥️♥️1
- जलता है दुनिया तू क्यों ना जालौन1