Shuru
Apke Nagar Ki App…
वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए QR code स्कैन करें। "Scan the QR code to check your name in the voter list" #SHURULOCALNEWS #SHURUAPPTEAM #MAKKITV #INDIA
MAKKI TV NEWS
वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए QR code स्कैन करें। "Scan the QR code to check your name in the voter list" #SHURULOCALNEWS #SHURUAPPTEAM #MAKKITV #INDIA
More news from Candolim and nearby areas
- State odisha ka video hai aap dekh sakhte kab kya hoga ham nhi jan skte1
- सोमनाथ स्वाभिमान पर्व-सांसद ज्ञानेश्वर पाटील सहित जनप्रतिनिधियों ने राजघाट के शिव मंदिर में *सूर्यपुत्र ताप्ती नदी के जल से किया जलाभिषेक व पूजन हर हर महादेव से गूंज उठा परिसर* -4
- #manpur भेरू घाट पर बड़ा सड़क हादसा, कई वाहन आपस में भिड़े, देखिए पूरी खबर #indore #manpur #dhamnod #khalghat #bherughat #accident #panthbhatia #pblive #pblivenews1
- नेपानगर पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है जिसमें फरियादी बेटा ही आरोपी निकला। दरअसल नेपानगर के ग्राम बाकड़ी में 6 दिसंबर 25 को 58 साल के एक बुजुर्ग का शव बरामद हुआ था।1
- ट्रेलर पलटा रॉड पर बिखरा सामान1
- Post by Kailash Rawat1
- *विश्व हिंदी भाषा दिवस पर साहित्यकार डॉ. चौरे का किया शिवसेना ने सम्मान* खंडवा। आज विश्व हिंदी दिवस पर शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार एवं सिंधी, हिंदी साहित्यकार निर्मल कुमार मंगवानी ने सुरभि साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व प्राचार्य एवं विश्व साहित्यकार डॉ. जगदीशचंद्र चौरे (93 वर्षीय) के हरिगंज स्थित निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उनका शाल, श्रीफल एवं मोतियों की माला से सम्मान कर बधाई देकर विश्व में हिंदी भाषा को प्रथम स्थान प्राप्त होने की कायम करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. चौरे ने समस्त शिव सैनिकों एवं विश्व में निवासरत भारतीयों को हिंदी का अधिकाधिक उपयोग कर राष्ट्रीय की बिंदी बनाने का आह्वान किया।1
- *लालबाग स्टेशन रोड गड्ढा मुक्त ,धूल मुक्त , कब बनेगा धूल के इंफेक्शन चिंताजनक* *रोड पर मोटरसाइकिल चलाते वक्त चश्मा और मास्क लगाना जरूरी धूल से मिलेगी राहत* *उपभोक्ता अधिकार संगठन कार्यकारिणी -अध्यक्ष प्रीतम महाजन* जिला बुरहानपुर / उपभोक्ता अधिकार संगठन के कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रीतम महाजन ने लालबाग स्टेशन रोड पर रुक कर मोटरसाइकिल चलाने वाले वाहन चालकों को कहा कि मोटरसाइकिल चलाते वक्त चश्मा और मास्क का उपयोग करें जिससे धूल से होने वाले इन्फेक्शन से आपकी आंखों और एवं आपके स्वास्थ्य पर धूल मिट्टी का असर नहीं होगा दूसरी ओर वाहन चालकों से यह भी कहा की वाहन चलाने में जल्दबाजी न करें! उपनगर लालबाग से सिंधी बस्ती जा रहे संदीप भालसिंग ने भी कहां की रोड की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है गड्डों से तो लोग परेशान थे ही, अब उड़ती धूल से भी बढ़ने लगी बाइक चालक परेशान शहरवासी पहले ही रोड पर हुए गड्डों से परेशान थे। अब रोड से उड़ रही धूल ने उनकी और मुसीबत बढ़ा दी है। वाहन के पीछे चलने वाले मोटरसाइकिल सवारों को सबसे ज्यादा इस मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।इससे लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। धूल के इंफेक्शन के चलते लोगों में तकलीफें बढ़ रही है। दूसरे और वाहन चालक अशोक महाजन ने कहा कि रोड के गड्डो से शहरवासियों की मुसीबत बढ़ादी थी। इसके बाद बारिश से पूरे शहर की सड़कें उखड़ गई। जैसे मानो अलग-अलग देश की नक्शा के रूप में दिखाई दे रही रोड पर कोई कहता है रोड पर पानी के टपके भरे दिखाई देते हैं तो लोग कहते हैं चांद उतर आया धरती पर! रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। गड्ढे इतने हो गए कि शहर को पार करने में पहले जहां करीब 10 मिनट लगते थे वहीं अब 30 मिनट लग जाते हैं जान अलग धोखे में रहती है गड्डा बचाने के चक्कर में कई लोग गिर पढ़ते भी है। *रोड पर गड्डों की भरमार, उड़ रही धूल प्रतिनिधि और प्रशासन क्यों नहीं दे रहे ध्यान* लालबाग रोड पर जब एक के पीछे एक स्कूल बसें निकलती है तो धूल उड़ने से राहगीर परेशान होते हैं। लोगों की आवागमन में धूल बाधक बन रही है। उड़ती धूल राहगीर की आंखों में पड़ते जा रही है। राहगीरों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब बड़े वाहन गुजरते हैं। बड़े वाहनों के पीछे चल रहे लोगों को धूल से कुछ दिखाई नहीं देता है। इससे सामने से आने वाले लोग भी स्पष्ट सामने नही दिखाई पड़ते। रोड़ों के गड्डो के कारण चलते लोग गिरकर चोटिल ,घायल हो रहे हैं। दोपहिया, साइकिल व पैदल चल रहे लोगों के लिए रोजाना इस समस्या से गुजरना पड़ रहा है। रोड पर स्कूल बस की स्पीड एक की पीछे एक निकलने पर लोगों की आंखों में धूल के कण चले जा रहे हैं! कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसी रास्ते से पैदल स्कूली बच्चे भी आते जाते हैं। उनको भी परेशानी उठानी पड़ रही है। जर्जर खस्ताहाल रोड को देखते हुऐ सरकार ने शीघ्र रोड का नवीनीकरण करना बहुत जरूरी है3