नरसिम्हा स्पंज फैक्ट्री के अनियंत्रित हाइवा ने मां बेटे को चपेट में दोनों की दर्दनाक मौत, क्रोधित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम मुआवजे की मांग पर अड़े 8 घंटे से सड़क जाम प्रशासन सुलह समझौते के प्रयास में, सांत्वना देने पहुंचे सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, संवाददाता: हजारीबाग के बड़कागांव रोड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें डिपीएस हजारीबाग में पढ़नेवाले छात्र अमर कुमार एवं इनकी मां ललिता देवी पति नन्द किशोर साव छवीनगर सिरसी के रहनेवाले की दर्दनाक मौत हो गई है प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि, आये दिन इस तरह की घटनाएं घटती रहती है इस क्षेत्र में 7 विद्यालय होने के बाद भी दिन रात मालवाहक वाहन चलते रहता है जिसे प्रशासन की लापरवाही है यहां तक कहा कि पुलिस पैसे लेकर गाड़ीयों को नो इंट्री में प्रवेश करवाते हैं घटना से क्षुब्ध परिजनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया है जो लगातार 8 घंटा से आवागमन बाधित है जिला प्रशासन के आला अधिकारियों का प्रयास निरंतर जारी है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है घटना की सुचना मिलते ही नवनिर्वाचित सदर विधायक प्रदीप प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों एवं परिजनों से मिले तथा अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सड़क पर जितना जल्दी हो नो इंट्री का पालन प्रशासन करें मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे तथा दोषियों के विरुद्ध दण्डातम्क कार्रवाई हो नहीं तो सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। Hazaribag Today News
नरसिम्हा स्पंज फैक्ट्री के अनियंत्रित हाइवा ने मां बेटे को चपेट में दोनों की दर्दनाक मौत, क्रोधित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम मुआवजे की मांग पर अड़े 8 घंटे से सड़क जाम प्रशासन सुलह समझौते के प्रयास में, सांत्वना देने पहुंचे सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, संवाददाता: हजारीबाग के बड़कागांव रोड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें डिपीएस हजारीबाग में
पढ़नेवाले छात्र अमर कुमार एवं इनकी मां ललिता देवी पति नन्द किशोर साव छवीनगर सिरसी के रहनेवाले की दर्दनाक मौत हो गई है प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि, आये दिन इस तरह की घटनाएं घटती रहती है इस क्षेत्र में 7 विद्यालय होने के बाद भी दिन रात मालवाहक वाहन चलते रहता है जिसे प्रशासन की लापरवाही है यहां तक कहा कि
पुलिस पैसे लेकर गाड़ीयों को नो इंट्री में प्रवेश करवाते हैं घटना से क्षुब्ध परिजनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया है जो लगातार 8 घंटा से आवागमन बाधित है जिला प्रशासन के आला अधिकारियों का प्रयास निरंतर जारी है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है घटना की सुचना मिलते ही नवनिर्वाचित सदर विधायक प्रदीप प्रसाद
घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों एवं परिजनों से मिले तथा अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सड़क पर जितना जल्दी हो नो इंट्री का पालन प्रशासन करें मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे तथा दोषियों के विरुद्ध दण्डातम्क कार्रवाई हो नहीं तो सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। Hazaribag Today News
- हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा: नरसिम्हा स्पंज फैक्ट्री के अनियंत्रित हाइवा ने मां-बेटे को कुचला, दोनों की मौत मृतक डीपीएस में कक्षा चौथी का छात्र था। सोमवार की दोपहर 2.30 बजे ये हादसा हजारीबाग-बड़कागांव रोड पर हुआ हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक 22 चक्का ट्रक ने स्कूटी सवार मां-बेटे को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही बेटे की मौत हो गई थी, जबकि मां ललिता देवी पति नन्द किशोर साव छवि नगर सिरसी के रहने वाले की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हुई। अमर कुमार हजारीबाग के डीपीएस स्कूल में कक्षा चौथी का छात्र था। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर घंटों जाम लगाया। स्कूल से घर लौटते समय हादसा यह दुखद घटना तब घटी जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद मृतका अपने बेटे को स्कूल से लेकर कटकदाग थाना क्षेत्र के छवि नगर स्थित घर लौट रही थी। इसी दौरान 22 चक्का ट्रक (जेएच 02बीपी 2954) ने स्कूटी को रौंद दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि इस रोड पर 10 स्कूल और कॉलेज हैं, इसके बावजूद ट्रक धड़ल्ले से दौड़ते रहते हैं और प्रशासन इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। आक्रोशित जनता ने दिनभर नो एंट्री लगाने की मांग की है। आक्रोशित जनता का प्रदर्शन हादसे की खबर फैलते ही आस-पास के लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने सड़क जाम कर दी और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ट्रक ड्राइवर को मौके पर पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद ने ग्रामीणों एवं परिजनों से मिले तथा अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सड़क पर जितना जल्दी हो नो इंट्री का पालन प्रशासन करें मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे तथा दोषियों के विरुद्ध दण्डातम्क कार्रवाई हो नहीं तो सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। क्षेत्र में बढ़ते हादसे और प्रशासन की लापरवाही प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। इस क्षेत्र में सात स्कूल होने के बावजूद दिन-रात मालवाहक वाहनों का आवागमन बना रहता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस पैसे लेकर गाड़ियों को नो एंट्री में प्रवेश करवाती है। प्रशासन की प्रतिक्रिया हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे और संबंधित अधिकारियों से मामले की जांच कराई जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और हादसे की पूरी जांच की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर से हजारीबाग की यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की लापरवाही और ट्रक ड्राइवरों की मनमानी के कारण हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय लोग कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस हादसे के बाद प्रशासन जागेगा और शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए ठोस कदम उठाएगा।1
- *कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन में तत्काल टिकट पर गुडों का राज, रेल प्रशासन मौन* *खुलेआम रेलवे काउंटर पर आकर फाड़ देते हैं लिस्ट दिखाते हैं अपनी दादागिरी* कतरास.कतरासगढ़ स्टेशन पर टिकट काउंटर में तत्काल टिकट बनाने वाले आम यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. तत्काल टिकट के दलाल टिकट काउंटर पर आकर मानमाने ढंग से टांगे लिस्ट को फाड़ देते हैं. जिसे देखने वाले कोई नहीं होते हैं.आम यात्री 15 दिनों तक तत्काल टिकट कटवाने के लिए तरसते रहते हैं. घटना रविवार की रात 11:10 बजे की है. जहां युवक खुलेआम लिस्ट को फाड़ रहे हैं. वहीं गुंडा तत्व के लोग टिकट काउंटर पर हावी होकर तत्काल टिकट पर अपना कब्जा जमा कर अवैध कमाई कर रहे हैं. स्टेशन परिसर पर तैनात आरपीएफ तथा जीआरपी पुलिस ऐसे सामाजिक तत्वों के ऊपर लगाम लगाने में असफल दिख रही है. अगर यही स्थिति बनी रही तो यहां तत्काल टिकट को लेकर कभी भी खून खराबा हो सकती है.कोई भी आम यात्री की जान जा सकती है. गुंडागर्दी करने वाले लोग 10 से 15 के संख्या में आते हैं और लाइन में लगे लोगों को हतापाई कर हेलो दबंगई दिखाते हैं और भय दिखाकर भगा देते हैं. इस तरह की घटना रोजाना यहां देखने को मिलती है. रेल प्रशासन से आम यात्रियों ने आग्रह किया है कि ऐसे गुंडा तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग की है. इसकी जानकारी डीआरएम को भी ट्वीट करके दें दी गई हैं. धनबाद डीआरएम ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरपीएफ को कार्रवाई हेतु अग्रसारित कर दिया हैं.1
- नरसिम्हा स्पंज फैक्ट्री के अनियंत्रित हाइवा ने मां बेटे को चपेट में दोनों की दर्दनाक मौत, क्रोधित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम मुआवजे की मांग पर अड़े 8 घंटे से सड़क जाम प्रशासन सुलह समझौते के प्रयास में, सांत्वना देने पहुंचे सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, संवाददाता: हजारीबाग के बड़कागांव रोड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें डिपीएस हजारीबाग में पढ़नेवाले छात्र अमर कुमार एवं इनकी मां ललिता देवी पति नन्द किशोर साव छवीनगर सिरसी के रहनेवाले की दर्दनाक मौत हो गई है प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि, आये दिन इस तरह की घटनाएं घटती रहती है इस क्षेत्र में 7 विद्यालय होने के बाद भी दिन रात मालवाहक वाहन चलते रहता है जिसे प्रशासन की लापरवाही है यहां तक कहा कि पुलिस पैसे लेकर गाड़ीयों को नो इंट्री में प्रवेश करवाते हैं घटना से क्षुब्ध परिजनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया है जो लगातार 8 घंटा से आवागमन बाधित है जिला प्रशासन के आला अधिकारियों का प्रयास निरंतर जारी है लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है घटना की सुचना मिलते ही नवनिर्वाचित सदर विधायक प्रदीप प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों एवं परिजनों से मिले तथा अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि इस सड़क पर जितना जल्दी हो नो इंट्री का पालन प्रशासन करें मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे तथा दोषियों के विरुद्ध दण्डातम्क कार्रवाई हो नहीं तो सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। Hazaribag Today News4
- #Santrampaljimahraj 🙏📿🙏📿🙏📿🙏📿🙏📿🙏 *_★★ 💁♂️ जो भक्त अधीनी भाव से परमात्मा की भक्ति करेगा वही भक्त परमात्मा प्राप्त कर सकता है। ★★_* 🙏🙇♂️🙏🙇♂️🙏🙇♂️🙏🙇♂️🙏 अधिक जानकारी के लिए अवश्य देखिए _*SANT RAMPAL JI MAHARAJ*_ You Tube channel पर,1
- हजारीबाग के पाराडाईज रिसोट मे A.R &S.S Production के द्वारा एक औडिसन टेस्ट किया गया जीसमे हजारीबाग और झारखंड के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया ईस औडीसन के मुख्य अतिथि देश के जाने माने कलाकार रुपेश Rupesh Mishra ji और हजारीबाग क्षेत्र के R.T.O विजय कुमार जी शामील थे । ईसमे शामिल सभी कलाकारों को A.R & S.S production house अपने आने वाले मुवी और ऐलबम मे मौका देगी ।2
- Post by Parven Kumar1
- 🖤🖤 Introvert Writes 🐰🤍 ▫ ▫ Visit profile for more videos and relatable quotes ✈ Do Follow introvert.writes 💕🌠 ▫ ▫ Share on your stories 💫⚡ Mention me in your stories ▫ ▫1
- NAGPURI REEL 💝☺️1