Shuru
Apke Nagar Ki App…
#फतेहपुर जिले में #भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। असोथर ब्लॉक के सरकंडी गांव में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 60 लाख रुपये के घोटाले के आरोप में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी और आरईडी के जेई नरेंद्र गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में फर्जी मजदूरों के खातों में भुगतान और कमीशनखोरी के सबूत मिलने की बात सामने आई है। मामले की आगे भी जांच जारी है। यह कार्रवाई प्रशासन में हड़कंप मचाने वाली मानी जा रही है। हैशटैग।
संदेश आज
#फतेहपुर जिले में #भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। असोथर ब्लॉक के सरकंडी गांव में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 60 लाख रुपये के घोटाले के आरोप में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी और आरईडी के जेई नरेंद्र गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में फर्जी मजदूरों के खातों में भुगतान और कमीशनखोरी के सबूत मिलने की बात सामने आई है। मामले की आगे भी जांच जारी है। यह कार्रवाई प्रशासन में हड़कंप मचाने वाली मानी जा रही है। हैशटैग।
- महबूब उल्ला ।साकिब बोसचैल, कौशाम्बी, उत्तर प्रदेशMANREGA mein jyada farjivada ho raha hai Har Jagah Pradhan ki honi chahie1 hr ago
More news from Kaushambi and nearby areas
- #कौशांबी पुलिस को बड़ी सफलता मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो बदमाशों अनिल और सुनील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के अनुसार, आरोपी शौक पूरे करने के लिए लूट की घटनाएं करते थे। गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है। #कौशांबी #कौशांबीपुलिस #मोबाइललूट #पुलिसकार्यवाही #अपराधपरनकेल #UPPolice #CrimeNews #BreakingNews1
- उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा विधायक फहीम इरफान का विद्युत विभाग की गलत नीतियों पर संबोधन।1
- Ka Ho Chalbo Magh Mela🔱🤗| #MaghMela #माघमेला #Prayagraj1
- सुबह का भला शाम को खराब वापस आया है1
- camedy1
- एक अफगान युवक ने अरब और इस्लामी देशों के नेताओं से भावुक अपील की है। उसने कहा: “मैं एक अफगान नौजवान हूं और अफगान युवाओं की ओर से अरब और इस्लामी देशों के नेताओं को संदेश देना चाहता हूं। मज़लूम फ़िलिस्तीन को बचाइए और ज़ालिम इज़राइल के खिलाफ उनका साथ दीजिए। हमें पता है कि अरब देशों के नेताओं में इस्राइली कब्जे के खिलाफ जंग लड़ने का जज़्बा या हिम्मत नहीं है। लेकिन अगर जंग नहीं लड़ सकते, तो कम से कम हमारे लिए सरहदें खोल दीजिए, ताकि हम वहां पहुंचकर फ़िलिस्तीनियों और हमास लड़ाकों की मदद कर सकें।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई देशों में बहस का विषय बना हुआ है।1
- #फतेहपुर जिले में #भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। असोथर ब्लॉक के सरकंडी गांव में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 60 लाख रुपये के घोटाले के आरोप में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी और आरईडी के जेई नरेंद्र गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में फर्जी मजदूरों के खातों में भुगतान और कमीशनखोरी के सबूत मिलने की बात सामने आई है। मामले की आगे भी जांच जारी है। यह कार्रवाई प्रशासन में हड़कंप मचाने वाली मानी जा रही है। हैशटैग।1
- कौशाम्बी | 22 दिसंबर 2025 थाना पिपरी व चरवा क्षेत्र में हुई लगातार लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया सफल अनावरण। पुलिस मुठभेड़ में 01 बदमाश घायल, जबकि 04 अन्य लुटेरे गिरफ्तार। 🔹 16 दिसंबर को चरवा में शिवप्रयाग गार्डन के पास तथा पिपरी क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं के बाद पुलिस व SOG की संयुक्त टीम सक्रिय। 🔹 CCTV, सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मनौरी पुल से भाग रहे 5 संदिग्धों को घेरा गया। 🔹 गुगुवा का बाग के पास बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में अंकित पासी घायल। 🔹 मौके से 3 बाइक, 2 अवैध तमंचे, कारतूस, 11 मोबाइल व ₹5200 नकद बरामद। 🔹 गिरफ्तार अभियुक्तों ने कौशाम्बी व प्रयागराज क्षेत्र में कई लूट की वारदातें कबूलीं। 👉 घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया, सभी अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी। #KaushambiPolice #UPPolice #PoliceEncounter #CrimeControl #LawAndOrder #PipriPolice #CharwaPolice #SOG #Encounter #LootCase #UPNews #KaushambiNews #BreakingNews #PoliceAction #CrimeFreeUP #SafetyFirst #ActionMode 🚓🔥1
- समय-समय पर कार्रवाई, छापेमारी हुई है। नेता विरोधी दल से झूठ बुलवाया जा रहा। देश में दो नमूने एक दिल्ली में, एक यूपी में। कोडीन सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई है। NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। अन्य राज्यों में मौत के मामले सामने आए। समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा। कोई भी आरोपी छूटेगा नहीं। विपक्ष पर बोले सीएम योगी- बुलडोजर एक्शन के वक्त चिल्लाना मत'' लखनऊ : विधानसभा में सीएम योगी का बयान.1