Shuru
Apke Nagar Ki App…
Devriya Baikunthpur ka news barwadi
Pintu Kumar
Devriya Baikunthpur ka news barwadi
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- P -6 बीते कल देर रात्रि तक युवा जोश संगठन द्वारा ठंड से सिकुड़ती ज़िंदगियों को राहत पहुँचाने हेतु लगातार छठवाँ कम्बल एवं ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम देवरिया रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय परिसर एवं झुग्गी–झोपड़ी क्षेत्रों में निवासरत निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच सम्मानपूर्वक एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। यह सेवा अभियान मानवता, सामाजिक संवेदना और संगठन की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है। #युवा_जोश_संगठन #सेवा_ही_संकल्प #कंबल_वितरण #मानवता #देवरिया #समाजसेवा #गरीबों_की_मदद #RKsocialist #VoiceOfDeoria1
- Post by Tk singh Singh1
- पिपराइच थाने क्षेत्र में युवक को गोली लगने के बाद की पहली वीडियो आई सामने1
- गोरखपुर में SBI स्टाफ एसोसिएशन के नव परिष्कृत संगठन कार्यालय का भव्य उद्घाटन1
- इंसानियत ग्रुप जो प्रत्येक सप्ताह 500 से अधिक लोगों को मुफ्त में खिलाता है खाना, करता है जरूरतमंदों की मदद।1
- घोसी पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार मऊ, ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ इलामारन जी के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध व्यक्ति/जिला बदर तथा इनामिया अपराधियो, व जनपद में हो रही चोरी, लूट से सम्बन्धित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार, क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक घोसी प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे उ0नि0 अविनाश कुमार यादव मय हमराह थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर असना नहर पुलिया के पास से मु0अ0सं0 251/2023 धारा 379 भादवि में रोहित कुमार भारती पुत्र बब्बन निवासी गोबिन्दपुर दुगौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया, शुभम कुमार पुत्र श्यामबिहारी निवासी चैनपुर गुलौरा थाना उभाँव जनपद बलिया, भोला उर्फ संजीत कुमार मोहन कन्नौजिया चैनपुर गुलौरा थाना उभाँव जनपद बलिया। अभियुक्तगण के पास से हीरो स्पलेंडर प्लस गाड़ी जिसका नम्बर UP60AS0219 है, के बारे मे पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि साहब 2023 में 23 नवंम्बर को हलधरपुर थाने के पास से एक शादी में चुराये थे और जान बूझकर यह फर्जी नम्बर प्लेट बनाकर अपने चोरी की मोटर साइकिल मे लगाकर चलाते थे जिससे की पुलिस हम लोगों को पकड न सके , इस मोटरसायकिल का असली नम्बर UP54AP0814 है। इस मोटरसायकिल के सम्बन्ध में थाना हलधरपुर वार्ता करने पर बताया गया कि इस सम्बन्ध मे उनके थाने पर 251/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ है। अभियुक्तों द्वारा किया गया यह कार्य अन्तर्गत धारा 317(2), 318(4), 319(2), 338, 336(3) बी.एन.एस. मे आता है अभियुक्तगण को दिनांक 26.12.2025 को हिरासत पुलिस व बरामद शुदा मोटर साइकिल को कब्जा पुलिस लिया गया। पूर्व के मुकदमे में 411 भादवि की बढोत्तरी कर तथा थाना घोसी में मु0अ0सं0 616/25 धारा 317(2), 318(4), 319(2), 338, 336(3) बी.एन.एस. पंजीकृत कर अभियुक्तगण को गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण* 1. रोहित कुमार भारती पुत्र बब्बन निवासी गोबिन्दपुर दुगौली थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष 2. शुभम कुमार पुत्र श्यामबिहारी निवासी चैनपुर गुलौरा थाना उभाँव जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष 3. भोला उर्फ संजीत कुमार मोहन कन्नौजिया चैनपुर गुलौरा थाना उभाँव जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष *पंजीकृत तथा अनवारणित अभियोग* 1. पंजीकृत मु0अ0सं0 616/25 धारा 317(2), 318(4), 319(2), 338, 336(3) बी.एन.एस. थाना घोसी जनपद मऊ 2. मु0अ0सं0 251/23 धारा 379 भादवि थाना हलधरपुर जनपद मऊ बरामदगी विवरण 1. एक अदद चोरी की हीरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल जिसका फर्जी नं0 UP60AS0219 व असली नम्बर जो UP54AP0814 है *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण* 1. प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह 2. उ0नि0 अविनाश कुमार यादव 3. उ0नि0 लालमोहन शास्त्री 4. का0 दिग्विजय 5. का0 धर्मपाल भारती 6. का0 डब्लू सिंह 7. का0 विराट पटेल 8. का0 दिनेश कुमार यादव 9. का0 अमित कुमार2
- गोरखपुर में ट्रेन के सामने कूदकर जान देने वाले प्रेमी-प्रेमिका एक साथ जिंदगी बिताना चाहते थे। लेकिन, परिवार वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। लोग बताते हैं कि दोनों ने परिवार से मिन्नत करते हुए कहा था कि हम लोग अलग होकर जिंदा नहीं रह पाएंगे। तब सभी ने फिल्मी डायलॉग समझकर उनकी बातों को इग्नोर कर दिया। इसी बीच युवती के परिवार वालों ने उसकी शादी सऊदी में रहने वाले एक लड़के से तय कर दी। इसके बाद दोनों ने साथ इस दुनिया को अलविदा कहने का प्लान बनाया। दोनों ने रेलवे स्टेशन पर हमसफर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मरने के बाद दोनों की चिताएं एक साथ अगल-बगल जलीं। रामघाट पर ये नजारा देखकर सभी आंखें नम थीं। दोनों का परिवार जलती चिताओं को देखकर पछतावा करता रहा। दोनों पिपराइच के रहने वाले थे। एक किमी की दूरी पर दोनों के घर थे। युवती तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसके पिता बेंगलुरु में काम करते हैं और घटना की सूचना मिलते ही गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। युवक विश्वकर्मा कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था।1
- P -5 बीते कल देर रात्रि तक युवा जोश संगठन द्वारा ठंड से सिकुड़ती ज़िंदगियों को राहत पहुँचाने हेतु लगातार छठवाँ कम्बल एवं ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम देवरिया रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय परिसर एवं झुग्गी–झोपड़ी क्षेत्रों में निवासरत निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों के बीच सम्मानपूर्वक एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। यह सेवा अभियान मानवता, सामाजिक संवेदना और संगठन की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है। #युवा_जोश_संगठन #सेवा_ही_संकल्प #कंबल_वितरण #मानवता #देवरिया #समाजसेवा #गरीबों_की_मदद #RKsocialist #VoiceOfDeoria1