Shuru
Apke Nagar Ki App…
Baba Vishwakarma Bhagwan ki Jay Ho
Bali Ram
Baba Vishwakarma Bhagwan ki Jay Ho
More news from Sant Kabeer Nagar and nearby areas
- नगर पंचायत हैसर की लापरवाही: सालों से बंद है पानी की सप्लाई, आक्रोशित हैं व्यापारी और ग्रामीण। #dhanghta #संतकबीरनगर #जलनिगम #E O #ganeshchandrachauhan #D M1
- आकाशवाणी 21. 12 .2025 ई 0 !! शादी को टूटने से बचाए!! यदि आपको ऐसा लगता है कि अब एक छत के नीचे रहना मुश्किल हो गया है। पति-पत्नी में झगड़े बढ़ रहे हैं, घर में झगड़ा ज्यादा हो रहा है ,गृह क्लेस बढ़ रहा है । गृह क्लेश के कारण सुखचैन छिन गया है तो कुछ दिन, कुछ महीनो के लिए दूर हो जाइए और विचार कीजिए :- 1:- क्या आपने एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए शादी की थी । 2:- अगर आप दोनों का तलाक हो गया तो इतनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा की सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। लोग ताने मार मार कर आपका जीना मुश्किल कर देंगे । 3:- इस समय आप दोनों जीवनसाथी को एक दूसरे में कमियां दिखाई पड़ रही है। तलाक के बाद इससे 100 गुना ( सौ गुना) ज्यादा कमी वाला मिलेगा । 4:- लड़कों को तो दूसरी शादी होना ही मुश्किल है। तलाक वाली लड़कियों की दूसरी शादी में से दो शादियां भी सफल नहीं हुई है । 5:- आप दोनों के जितने रिश्तेदार ,आपको भड़का रहे हैं, तलाक के बाद कोई नहीं दिखाई देगा । सभी आप लोगों से दूरी बना लेंगे । 6:- जब कुछ दिन तक आप दोनों पति-पत्नी अलग रहेंगे तो एक दूसरे की अच्छाइयां याद आएंगे ," बस बोल चाल बंद मत करना ", वरना लोग दीवार खड़ी कर देंगे ! शांत चित होकर सोचे । शादी खेल नहीं है । बहुत कुछ एडजस्ट करना पड़ता है ,और एडजस्ट कीजिए।, समन्वय बनाइए। अहंकार और ईगो को दूर रखिए।1
- ब्रांड निशाद सभी जातियों का पिता निषाद को कहा जाता है W75180556131
- हर साल कि भांति इस साल भी भीषड़ ठंड को देखते हुए सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वृद्धा आश्रम पर की गई अलावा व भारी मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था4
- 5 किलो राशन से भी पेट नहीं भर रहा है...!! सूरत के श्रीनाथजी ज्वेलर्स में हुई लूट व ह"त्या के मामले में आरोपी पिंटू पासवान को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस उसे बीच बाजार पैदल चलाते हुए घटना स्थल पर ले गई, जहां पिंटू का परेड कराया गया।1
- शिकार समझकर सामने लगे हिरण के पोस्टर पर मगरमच्छ टूट पड़ा। पूरी ताकत लगाने के बाद भी जब उसे समझ आया कि यह असली शिकार नहीं बल्कि सिर्फ एक पोस्टर है, तब तक देर हो चुकी थी। न शिकार मिला, न इज़्ज़त बची। इस मज़ेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बेचारे मगरमच्छ के लिए हंसते-हंसते तरस भी खा रहे हैं। #ViralVideo #FunnyReels #Wildlife #Crocodile #PosterFail #FunnyMoment #InternetLaughs1
- भुना चना में जहरीले केमिकल की मिलावट का खुलासा, 30 टन माल जब्त मिलावटखोरों ने भुना चना को ज्यादा पीला और आकर्षक दिखाने के लिए कपड़ा रंगने में इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित व जहरीले रसायन औरामाइन का प्रयोग शुरू कर दिया है। गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजघाट थाना क्षेत्र के लाल डिग्गी स्थित मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स पर छापा मारकर 750 बोरों में रखा करीब 30 टन भुना चना जब्त किया है। जब्त किए गए चना की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि इनमें से 400 बोरी चना मध्य प्रदेश और 350 बोरी चना छत्तीसगढ़ से मंगाया गया था। इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स (साहबगंज, गीता प्रेस) के साथ ही मध्य प्रदेश के कटनी स्थित श्रीराम दाल इंडस्ट्रीज और छत्तीसगढ़ के बलूटा बाजार स्थित एसवीजी पल्सेज के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से बाजार में संदिग्ध भुना चना बिकने की शिकायतें मिल रही थीं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इसका बड़े पैमाने पर कारोबार होने की जानकारी मिलने के बाद विभागीय टीम लगातार रेकी कर रही थी। मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स में भारी मात्रा में चना पहुंचने की पुष्टि होते ही छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान चना के नमूने लेकर अत्याधुनिक मोबाइल लैब ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स (FSW)’ में जांच की गई, जहां चने में औरामाइन केमिकल मिलाए जाने की पुष्टि हुई। डॉ. सिंह ने बताया कि औरामाइन एक प्रतिबंधित और अत्यंत जहरीला रसायन है, जिसका सेवन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त चना को सील कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग का कहना है कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाईट :- सुधीर सिंह, सहायक आयुक्त ( खाद्य) गोरखपुर3
- राजकीय धान क्रय केंद्र हैसर बाजार प्रथम व द्वितीय पर खरीद तेज रिपोर्टर विंध्यवासिनी यादव संत कबीर नगर1