जाट समाज चौरासी प्रतिभा सम्मान समारोह 200 प्रतिभाओं को किया सम्मानित हिण्डौन। जाट समाज चौरासी प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन हुआ। जाट समाज चौरासी महामंत्री देवीसिंह सोलंकी व मीडिया प्रभारी करतार सिंह चौधरी धंधावली ने बताया कि जाट समाज चौरासी के तत्वावधान में जाट समाज चौरासी सम्मान समारोह 14 अक्टूबर जाट छात्रावास हिण्डौनसिटी में आयोजित हुआ जिसमें 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, प्रदेश सचिव राजपाल चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू, उपाध्यक्ष शीशराम कटेवा, राजस्थान युवा जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष दिनेश कुमार निठारवाल, जाट महासभा भरतपुर जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुन्तल, साहित्यकार रामवीर सिंह वर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, सरपंच संघ अध्यक्ष भूदेव डागुर, अतिरिक्त विकिसाधिकारी लखन सिंह कुन्तल, उपजिला कलेक्टर हेमराज गुर्जर, घाटरी सरपंच कप्तान चौधरी रहें और अध्यक्षता जाट समाज चौरासी अध्यक्ष गजानंद चौधरी ने की । मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा द्वारा मैडल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और मुख्य अतिथि झाबर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज पूर्णतय सामंजस्य रखते हुए अपनी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहचान मजबूत करते रहना चाहिए साथ ही हिण्डौन की मुख्य समस्या का आश्वासन दिया जिसमें 1.महाराजा सूरजमल स्टेडियम में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा की स्थापना। 2. जिलामुख्यालय पर जाट समाज के छात्रावास हेतु भूमि का आवंटन 3. हिण्डौन से खरैटा रोड का पुनः निर्माण करवाना। समारोह में जाट समाज चौरासी चौरासी सरदारी उपस्थित रहीं।
जाट समाज चौरासी प्रतिभा सम्मान समारोह 200 प्रतिभाओं को किया सम्मानित हिण्डौन। जाट समाज चौरासी प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन हुआ। जाट समाज चौरासी महामंत्री देवीसिंह सोलंकी व मीडिया प्रभारी करतार सिंह चौधरी धंधावली ने बताया कि जाट समाज चौरासी के तत्वावधान में जाट समाज चौरासी सम्मान समारोह 14 अक्टूबर जाट छात्रावास हिण्डौनसिटी में आयोजित हुआ जिसमें 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया
गया । समारोह के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा व विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, प्रदेश सचिव राजपाल चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू, उपाध्यक्ष शीशराम कटेवा, राजस्थान युवा जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष दिनेश कुमार निठारवाल, जाट महासभा भरतपुर जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुन्तल, साहित्यकार रामवीर सिंह वर्मा, पूर्व जिला परिषद
सदस्य भूपेन्द्र सिंह सोलंकी, सरपंच संघ अध्यक्ष भूदेव डागुर, अतिरिक्त विकिसाधिकारी लखन सिंह कुन्तल, उपजिला कलेक्टर हेमराज गुर्जर, घाटरी सरपंच कप्तान चौधरी रहें और अध्यक्षता जाट समाज चौरासी अध्यक्ष गजानंद चौधरी ने की । मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा द्वारा मैडल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और मुख्य अतिथि झाबर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज पूर्णतय सामंजस्य
रखते हुए अपनी आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहचान मजबूत करते रहना चाहिए साथ ही हिण्डौन की मुख्य समस्या का आश्वासन दिया जिसमें 1.महाराजा सूरजमल स्टेडियम में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा की स्थापना। 2. जिलामुख्यालय पर जाट समाज के छात्रावास हेतु भूमि का आवंटन 3. हिण्डौन से खरैटा रोड का पुनः निर्माण करवाना। समारोह में जाट समाज चौरासी चौरासी सरदारी उपस्थित रहीं।
- Mukesh JatavHindaun, Karauli🙏on 14 October
- Episode - UU-57 धर्मेन्द्र की यादें.....4
- ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र के विद्यालयों में करीब 600 बच्चे रोड पर स्थित विद्यालयों में पढ़ने के लिए आते हैं जो बच्चे पढ़ने से भयभीत है2
- पुलिस की दादागिरी देखो1
- 300 वे दिन भी जोश ओर आक्रोश के साथ सीटू के लाल झडे के नैतृत्व मे सरकार से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने जे के मजदूरो का अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा। कोटा, 14 दिसम्बर 2025 जिला कलेक्ट्रेट के सामने 18 फ़रवरी 2025 से जे के फैक्ट्री के सैकड़ो मजदूर ओर महिलाए जे के सिंथेटिक की तीनो मजदूर यूनियनों का मजदूर नेताओं का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह के नैतृत्व मे अपनी मेहनत का बकाया वेतन जो जे के फैक्ट्री तरफ 28 साल से बकाया है उसका भुगतान सरकार से करवाने की मांग को लेकर कोटा न्यायाधीश के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए धरने को आज चलते हुए 300पुरे हो चुके सरकार ने फैक्ट्री की करोड़ो रुपयों की जमीन को मजदूरो का बकाया वेतन अपनी जिम्मेदारी पर भुगतान करने की शर्त पर जून माह की 24 तारीख को अपने कब्जे लेकर अधिग्रहण भी कर लिया लेकिन अभी सरकार ने मजदूरो का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया है जिससे जे के मजदूरो ओर सीटू के सदस्यों के सब्र का बांध टूटतजा रहा है अब जे के मजदूर सरकार की वादा खिलाफ़ी केविरोध मे उग्र आंदोलन करने की तैयारी मे जुट गए है कभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन का सड़को पर घेराव कर सकते है यह जानकारी धरना स्थल से देते हुए का. अली मोहम्मद ने मिडिया प्रभारी दी उन्होंने कहा धरने मे उपस्थित मजदूरो महिलाओ ओर सीटू के सदस्यों से का. उमाशंकर, का. हबीब खान का. नरेंद्रसिंह ने अपील करते हुए कहा की सरकार बकाया वेतन भुगतान मे जमीन अधिग्रहण करने बाद भी देरी कर रही है उसके पीछे कही ना कही स्थानीय जनप्रतिनिधि भूमाफियाओ ओर आराफ़ात के इशारे पर काम कर रहे हमें शांति प्रिय तरिके से जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन को समझाने की कोशिश बहुत कर अब धरने को उग्र रूप देने का समय आ गया हैसरकार ने हमारे सामने करो या मरो वाली स्थिति पैदा कर रखी हम बिना बकाया वेतन के मरने वाले नहीं सरकार सेअपनी मेहनत का पैसा लेके रहेंगे अब हमें जनप्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा शुरू करना पड़ेगा कल सीटू के झण्डा दिवस कार्यक्रम के अवसर पर हम रैली निकाल कर सरकार के नये मजदूर विरोधी लेबर कोड चारो श्रम सहिताओंके विरोध मे रैली निकाल कर सरकार से चारो श्रम सहिताओं को रद्द कराने के लिए श्रम सहिताओं की प्रतिया जिला कलेक्ट्रेट के गैट सामने जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगेसोमवार को सभी साथी अपने अपने घरो पर सीटू का झण्डा पहनाएंगे। का. हबीब खान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द जे के फैक्ट्री तमाम 4200 मजदूरो का बकाया वेतन जो 500 करोड़ रुपयों से अधिक बनता है सरकार से भुगतान करवाया जाये कही ऐसा ना की आपके ओर हमारे बीच टकराव की स्थिति पैदा ना हो अगर ऐसा हुआ तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होंगी। का. अली मोहम्मद ने धरने मे उपस्थित मजदूरों को जानकारी देते हुए बताया की जयपुर हो रहे तीन दिवसीय सीटू के 18 वे राज्य सम्मेलन मे हमारे जिले से चार डेलीकेट साथी का. हबीब खान, का. उमाशंकर, का. नरेंद्रसिंह ओर निर्माण यूनियन से का. मुरारीलाल बैरवा इटावा राज्य सम्मेलन मे भाग लेगे।इनके अलावा आर एम एस यू के साथी भी शामिल होंगे। का. महावीर प्रसाद ने धरने मे उपस्थित जे के मजदूरों ओर महिलाओ की उपस्थिति के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की 300 वे दिन धरने पर यूनियन के रजिस्टर मे 613 मजदूरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे सैकड़ो महिलाए भी शामिल है। 300 वे दिन धरने को का. सतीश चंद त्रिवेदी, का. कालीचरण सोनी, का. लटूरलाल, का. मदन मोहनशर्मा, का. केदार जोशी का. हनुमान सिंह, का. गोपाल शर्मा, महिला मजदूर रेशमा देवी, कैलाशी बाई, रहीसा बानो, निर्मला बाई, आदि ने भी सम्बोधित किया सभी ने प्रशासन ओर सरकार के मजदूर विरोधी रवैये के खिलाफ अपना आक्रोश जताते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द बकाया वेतन भुगतान करवाने की मांग की।इस दौरान धरने मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाए ओर जे के मजदूरों के साथ सीटू के कार्यकर्ता सरकार से बकाया वेतन भुगतान के धरने मे डट कर संघर्ष कर रहे है। धरने का संचालन का. अशोकसिँह ने किया।4
- नगरकोट माता रानी का विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं का उमड़ी भीड़#बागावास चौरासी#viratnagar#1
- फूलबाग–नौगजा रोड पर अवैध फुटपाथ कब्जों का तांडव गोपाचल जैन तीर्थ के द्वार पर ही जाम, श्रद्धालु और आमजन त्रस्त ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32, फूलबाग–नौगजा रोड पर स्थित गोपाचल पर्वत जैन तीर्थ क्षेत्र के मुख्य द्वार के सामने की सड़क आज अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुकी है। सड़क किनारे कुकुरमुत्तों की तरह उग आई अवैध फुटपाथ दुकानें न सिर्फ यातायात को बाधित कर रही हैं, बल्कि श्रद्धा, व्यवस्था और कानून—तीनों का मज़ाक बना रही हैं। क़ीमती और व्यस्त सड़क पर ग्वालियर के बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। हालात ऐसे हैं कि पैदल चलना दूभर, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की आवाजाही भी खतरे में पड़ गई है। सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि धर्म प्रेमियों, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को जैन तीर्थ क्षेत्र तक पहुँचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आपात स्थिति में भी वाहन फँस जाते हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह सब प्रशासनिक उदासीनता और नगर निगम की ढिलाई का नतीजा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो अतिक्रमण हटाया जा रहा है और न ही स्थायी समाधान किया जा रहा है। अब सवाल यह है— क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? या फिर गोपाचल जैसे पवित्र जैन तीर्थ क्षेत्र की गरिमा यूँ ही सड़क पर रौंदी जाती रहेगी? आमजन और धर्मावलंबियों ने तत्काल अतिक्रमण हटाने, यातायात सुचारु करने और दोषियों पर कार्रवाई की माँग की है।1
- Episode - UU-56 धर्मेन्द्र की यादें.....4
- Post by Rajesh singh Kushwaha Mirgpura1
- 😀🥰😆1