Shuru
Apke Nagar Ki App…
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर भीषण सड़क हादसा, एक महिला की मौ**त, युवक घायल स्थान: सराय (वैशाली) हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर भीषण सड़क हादसा, एक महिला की मौ**त, युवक घायल स्थान: सराय (वैशाली) #bihar1stnews #sraivaishali #bihar bihar#hajipurvaishali #NH22 Bihar 1st News The Desh times Following TopFans Hajipur News #accident
Bihar 1st News
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर भीषण सड़क हादसा, एक महिला की मौ**त, युवक घायल स्थान: सराय (वैशाली) हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर भीषण सड़क हादसा, एक महिला की मौ**त, युवक घायल स्थान: सराय (वैशाली) #bihar1stnews #sraivaishali #bihar bihar#hajipurvaishali #NH22 Bihar 1st News The Desh times Following TopFans Hajipur News #accident
More news from बिहार and nearby areas
- हाजीपुर-मुजफ्फरपुर NH-22 पर भीषण सड़क हादसा, एक महिला की मौ**त, युवक घायल स्थान: सराय (वैशाली) #bihar1stnews #sraivaishali #bihar bihar#hajipurvaishali #NH22 Bihar 1st News The Desh times Following TopFans Hajipur News #accident1
- राघोपुर के बरियारपुर पंचायत में 9 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हुई आहुत| 27 जनवरी 2026 को महायज्ञ की होगी समापन!1
- पातेपुर थानाध्यक्ष ने सरस्वती पूजा में डीजे पर लगाई रोक , ग्रामीण नाराज, टेकनारी का मामला1
- Post by Rashtriy apna dal3
- *अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन प्रदेश कार्यालय को फीता काटकर किया उद्घाटन महुआ (वैशाली)* दिनांक 23/01/2026 को बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर मां सरस्वती जी का स्मरण एवं विधिवत पूजन कर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन द्वारा महुआ, वैशाली में प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर गरिमामय एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अरुण कुमार,राष्ट्रीय महासचिव,(सुपुत्र.श्री गंगा प्रसाद,पूर्व राज्यपाल,सिक्किम) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ के एल सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ (बिहार) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरजीत कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष बिहार,डॉ. टी. एन. सुमन,प्रदेश अध्यक्ष,चिकित्सा प्रकोष्ठ (बिहार) कृणाल कुमार जायसवाल युवा प्रदेश अध्यक्ष, रंजय कुमार राय प्रदेश महासचिव, बैद्यनाथ चौधरी प्रमुख सचिव बिहार, शशि भूषण राय प्रदेश प्रभारी बिहार, रंजीत कुमार राय जिला अध्यक्ष, फिरदौस बेगम जिला अध्यक्ष, महेश साह जिला प्रभारी,संजीत कुमार युवा अध्यक्ष, सुरेंद्र कुo यादव जिला महामंत्री,आनंद देव युवा जिला प्रभारी, रंजीत कुमार सिंह जिला सचिव,मो0 शाहिद जिला कानूनी सलाहकार,मोo सादिक जिला अध्यक्ष सलमान कासमी जिला सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, इफ्तेखार अहमद जिला महामंत्री वैशाली, ज्योति सिंह जिला अध्यक्ष रौनक परवीन जिला उपाध्यक्ष, समस्तीपुर, मोहम्मद अली असगर जिला अध्यक्ष ,मो जुनैद युवा जिला अध्यक्ष मुजफ्फरपुर संगठन की समस्त पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण सह सदस्य टीम महुआ ग्रामीण इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माननीय जिला पदाधिकारी, वैशाली श्री की उपस्थिति/आमंत्रण रहा। (नाम जोड़ा जाना शेष) वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार प्रत्येक व्यक्ति को जन्म से प्राप्त अधिकार हैं, जिन्हें भारतीय संविधान के भाग-3 में मौलिक अधिकारों के रूप में विधिक संरक्षण प्रदान किया गया है। इनमें समानता का अधिकार (अनुच्छेद 14), जीवन एवं व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 21), शोषण के विरुद्ध अधिकार तथा न्याय तक समान पहुंच प्रमुख हैं। मानवाधिकारों की रक्षा करना न केवल कानूनी, बल्कि संवैधानिक एवं नैतिक दायित्व भी है। संगठन का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध सशक्त संघर्ष,महिला शोषण एवं महिला उत्पीड़न पर प्रभावी रोक, बाल विवाह,रिश्वतखोरी एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु निरंतर प्रयास करना है। साथ ही संगठन द्वारा गरीब, असहाय एवं पीड़ित वर्ग को समय-समय पर सहायता,अंगवस्त्र एवं विधिक मार्गदर्शन प्रदान कर मानवीय सेवा का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन से वैशाली जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में मानवाधिकार संरक्षण से संबंधित गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी तथा पीड़ितों को त्वरित सहायता एवं न्याय उपलब्ध कराने में संगठन की भूमिका और अधिक सशक्त होगी।1
- #पटना_के_गोपालपुर_थाना अंतर्गत बैरिया के वार्ड पार्षद का बेटा ने एक छात्रा को पेट्रोल डाल कर जिंदा जलाकर हत्या कर दिया है ۔छात्रा के परिजनों ने पार्षद के बेटे के खिलाफ गोपालपुर थाने में मामला दर्ज कराया ,पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है ۔#ApnaCityTakNews #GopalPurThana #PatnaPolice #News #Patna1
- kya meri problem ka koi samadhan nhi hai__😇😇1
- वैशाली में हाजीपुर से महनार की ओर जा रहे हाइवा ने मधुरापुर दूध सेंटर से लगभग 200 मीटर आगे बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में नाइट ड्यूटी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर के बाद हाइवा सड़क से करीब 20 फीट नीचे उतरकर एक चाय की दुकान में जा घुसा। दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाहर खड़ी साइकिलें, मोटरसाइकिलें व कुर्सियां भी उसकी चपेट में आ गईं। हाइवा में बालू लदा हुआ था। इस दौरान दुकान पर बैठे करीब छह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। यह घटना मधुरापुर महिला दूध सेंटर से आगे मोड़ पर हुई। मृतक की पहचान प्रमोद सिंह के बेटे 22 वर्षीय संजीत कुमार के रूप में हुई है। संजीत हाजीपुर चोकर मिल से नाइट ड्यूटी कर अपने घर लौट रहे थे। वह बाइक पर अकेले सवार थे। पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है।1