अन मार्कड पेड़ काटे पाए जाते हैं तो मालिक तथा ठैकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते बंगाणा रेंज में 11 फोरेस्ट गार्ड की जगह सात गार्ड काम चलाया जा रहा है बहीं पर तीन बीओ के स्थान पर एक बीओ तैनात जिसमें चार फोरेस्ट गार्ड तथा दो बीओ के पद खाली चल रहे हैं। बहीं पर रामगढ़ रेंज के तहत पड़ती 12वीट में केवल सात गार्ड तथा दो बीओ के सहारे काम चलाया जा रहा है।बहीं पर पांच फोरेस्ट गार्ड तथा एक बीओ का पद खाली चल रहा है। बहीं पर खाली चल रहे बीओ के पदों पर खुद आरो रामगढ़ रेंज संजीव कुमार तथा बंगाणा रेंज अधिकारी अंकुश आनंद टीम कार्यालय सहित जंगलों का मुआयना कर रहे हैं। बहीं पर कम कर्मचारियों के चलते अभी तक क्षेत्र में सिल्वी कल्चर अभियान चल रहा है।अगर हर वीट में कर्मचारी होते तो सिल्वी कल्चर अभियान दिसंबर माह में समाप्त हो जाता। बहीं पर वन विभाग को दिन में सिल्वी कल्चर तथा रात को अवैध कटान माफियाओं को पकड़ने के लिए जंगलों में ठीकरी पहरा देने पर मजबुर होना पड़ रहा है।उसके अलावा इन दिनों जिमीदारों की मलकियत भूमि में चल रहे खैर कटान की भी जिम्मेदारी डाली जा रही है जिसमें वन विभाग टीम सदस्यों को चयनित करना पड़ रहा है कि खैर कटान मलकियत भूमि से ही हो रहा है,उसके बाबजूद जहां कटान हो रहा है बह पेड़ मार्क हैं या अन मार्कड अगर कहीं पर अन मार्कड पेड़ काटे पाए जाते हैं तो मालिक तथा ठैकेदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
अन मार्कड पेड़ काटे पाए जाते हैं तो मालिक तथा ठैकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते बंगाणा रेंज में 11 फोरेस्ट गार्ड की जगह सात गार्ड काम चलाया जा रहा है बहीं पर तीन बीओ के स्थान पर एक बीओ तैनात जिसमें चार फोरेस्ट गार्ड तथा दो बीओ के पद खाली चल रहे हैं। बहीं पर रामगढ़ रेंज के तहत पड़ती 12वीट में केवल सात गार्ड तथा दो बीओ के सहारे काम चलाया जा रहा है।बहीं पर पांच फोरेस्ट गार्ड तथा एक बीओ का पद खाली चल रहा है। बहीं पर खाली चल रहे बीओ के पदों पर खुद आरो रामगढ़ रेंज संजीव कुमार तथा बंगाणा रेंज अधिकारी अंकुश आनंद टीम कार्यालय सहित जंगलों का मुआयना कर रहे हैं। बहीं पर कम कर्मचारियों के चलते अभी तक क्षेत्र में सिल्वी कल्चर अभियान चल रहा है।अगर हर वीट में कर्मचारी होते तो सिल्वी कल्चर अभियान दिसंबर माह में समाप्त हो जाता। बहीं पर वन विभाग को दिन में सिल्वी कल्चर तथा रात को अवैध कटान माफियाओं को पकड़ने के लिए जंगलों में ठीकरी पहरा देने पर मजबुर होना पड़ रहा है।उसके अलावा इन दिनों जिमीदारों की मलकियत भूमि में चल रहे खैर कटान की भी जिम्मेदारी डाली जा रही है जिसमें वन विभाग टीम सदस्यों को चयनित करना पड़ रहा है कि खैर कटान मलकियत भूमि से ही हो रहा है,उसके बाबजूद जहां कटान हो रहा है बह पेड़ मार्क हैं या अन मार्कड अगर कहीं पर अन मार्कड पेड़ काटे पाए जाते हैं तो मालिक तथा ठैकेदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
- चंबा — बर्फबारी के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में भोजन और सुरक्षित आवास की कमी होने पर वन्यप्राणी निचले इलाकों का रुख करते हैं। ऐसे समय में लोगों को सतर्क और संवेदनशील रहने की आवश्यकता है। यह जानकारी वाइल्ड लाइफ चंबा में कार्यरत डीएफओ कुलदीप सिंह जमवाल ने दी। डीएफओ कुलदीप सिंह जमवाल ने आमजन से अपील की है कि बर्फबारी के मौसम में दिखाई देने वाले वन्यप्राणियों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि यह वन्यप्राणी प्राकृतिक परिस्थितियों के कारण अस्थायी रूप से मानव बस्तियों के आसपास आ जाते हैं और इनके साथ छेड़छाड़ या हिंसा कानूनन अपराध है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी क्षेत्र में वन्यप्राणी नजर आते हैं तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वन्यजीव संरक्षण में आमजन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और सहयोग से ही मानव–वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सकता है। बाइट कुलदीप सिंह जमवाल डीएफओ वाइल्ड लाइफ चंबा।1
- Post by Up Lal Mohammed Khan1
- 💥 सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के इस युवा सनी ठाकुर ने हरिपुरधार बस हादसे को लेकर शासन-प्रशासन को आईना दिखाया है। इस युवा ने जनहित में आवाज बुलंद की है।✅ 👉 सवाल है कि क्या सरकार सड़क हादसों को रोकने के लिए कारगर कदम उठाएगी? 👉 क्या इस युवा का शासन - प्रशासन से सवाल करना सही है? जवाब जरूर दें 🙏🙏 #Giripar, #Haripurdhar, #BusAccident, #RoadSafety, #YouthVoice, #PublicConcern, #JanHit, #HimachalNews, #Sirmaur1
- Post by Anoopshukla1
- मेरठ में गिरफ्तार के बाद चंद्रशेखर आजाद लाइव1
- Post by Uday Singh3
- हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री चिंतपूर्णी मंदिर से देखिए रविवार सुबह की आरती1
- चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हंसराज ने क्षेत्र में अवैध रूप से कश्मल (जड़ी-बूटी) उखाड़ने की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने वन विभाग से इस पर तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण किया जा सके। विधायक हंसराज ने कहा कि कश्मल जैसी बहुमूल्य औषधीय वनस्पतियां न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी और जैव विविधता की रीढ़ भी हैं। अवैध तरीके से इनके उखाड़े जाने से जंगलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है और भविष्य में इसके गंभीर परिणाम सामने आ सकते हैं। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया कि संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए और स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जाए, ताकि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत विभाग को दे सकें। विधायक ने कहा कि प्राकृतिक धरोहर की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाइट हंस राज भाजपा विधायक चुराह।1
- Post by Anoopshukla1