नम आंखें से मां सरस्वती की दी विदाई नम आंखें से मां सरस्वती की दी विदाई। संवाद सूत्र -पंकज कुमार ठाकुर चांदन(बांका)प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां शारदे की पूजा के विसर्जन को लेकर चहल-पहल बना रहा।खासकर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, पूजा पंडालों और चौक-चौराहों पर विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को श्रद्धा, उल्लास और भावुक माहौल के बीच संपन्न हुआ।विसर्जन के दौरान “हंस वाहिनी की जय,मां सरस्वती की जय,वर दे वीणा वादिनी की जय,साल भर में आती है विद्या देकर जाती है।जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा।श्रद्धालुओं की आंखें नम थीं,लेकिन चेहरे पर भक्ति और उल्लास की झलक साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। दोपहर करीब 4:00 बजे से ही विसर्जन जुलूस निकलने लगे,जो देर शाम तक चली।छात्र-छात्रा गाजे-बाजे के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते हुए मां की प्रतिमा को विसर्जन स्थल पुर्णाबांध व चांदन नदी घाट पिपरा सहित अन्य जलाशयों में ले जाकर विसर्जन किया।इस दौरान “बाजे रे पायलिया”,“माई हो तनी आ जईब”जैसे भक्ति गीतों पर युवक-युवतियां झूमते नजर आए।कई स्थानों पर वसंतोत्सव का भी आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भक्तिमय हो गया।चांदन हेठ टोला, संत मेरिस इंग्लिश स्कूल चांदन सहित अन्य गांवों में भी विसर्जन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के डटे रहे।पूजा समितियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना कहीं नहीं हुई।प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।भाईचारे का परिचय देते हुए मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई दी।स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पूजा समितियों, युवाओं और आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
नम आंखें से मां सरस्वती की दी विदाई नम आंखें से मां सरस्वती की दी विदाई। संवाद सूत्र -पंकज कुमार ठाकुर चांदन(बांका)प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां शारदे की पूजा के विसर्जन को लेकर चहल-पहल बना रहा।खासकर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, पूजा पंडालों और चौक-चौराहों पर विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को श्रद्धा, उल्लास और भावुक माहौल के बीच संपन्न हुआ।विसर्जन के दौरान “हंस वाहिनी की जय,मां सरस्वती की जय,वर दे वीणा वादिनी की जय,साल भर में आती है विद्या देकर जाती है।जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा।श्रद्धालुओं की आंखें नम थीं,लेकिन चेहरे पर भक्ति और उल्लास की झलक साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। दोपहर करीब 4:00 बजे से ही विसर्जन जुलूस निकलने लगे,जो देर शाम तक चली।छात्र-छात्रा गाजे-बाजे के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते हुए मां की प्रतिमा को विसर्जन स्थल पुर्णाबांध व चांदन नदी घाट पिपरा सहित अन्य जलाशयों में ले जाकर विसर्जन किया।इस दौरान “बाजे रे पायलिया”,“माई हो तनी आ जईब”जैसे भक्ति गीतों पर युवक-युवतियां झूमते नजर आए।कई स्थानों पर वसंतोत्सव का भी आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भक्तिमय हो गया।चांदन हेठ टोला, संत मेरिस इंग्लिश स्कूल चांदन सहित अन्य गांवों में भी विसर्जन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के डटे रहे।पूजा समितियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना कहीं नहीं हुई।प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।भाईचारे का परिचय देते हुए मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई दी।स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पूजा समितियों, युवाओं और आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया।
- बांका जिला के चांदन प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर की शिक्षक राजेंद्र यादव की मनमानी का शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोई मिलते ही शिक्षक के द्वारा चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार पर हमला बनी जांच का विषय1
- नम आंखें से मां सरस्वती की दी विदाई। संवाद सूत्र -पंकज कुमार ठाकुर चांदन(बांका)प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां शारदे की पूजा के विसर्जन को लेकर चहल-पहल बना रहा।खासकर सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, पूजा पंडालों और चौक-चौराहों पर विराजमान मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को श्रद्धा, उल्लास और भावुक माहौल के बीच संपन्न हुआ।विसर्जन के दौरान “हंस वाहिनी की जय,मां सरस्वती की जय,वर दे वीणा वादिनी की जय,साल भर में आती है विद्या देकर जाती है।जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा।श्रद्धालुओं की आंखें नम थीं,लेकिन चेहरे पर भक्ति और उल्लास की झलक साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। दोपहर करीब 4:00 बजे से ही विसर्जन जुलूस निकलने लगे,जो देर शाम तक चली।छात्र-छात्रा गाजे-बाजे के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते हुए मां की प्रतिमा को विसर्जन स्थल पुर्णाबांध व चांदन नदी घाट पिपरा सहित अन्य जलाशयों में ले जाकर विसर्जन किया।इस दौरान “बाजे रे पायलिया”,“माई हो तनी आ जईब”जैसे भक्ति गीतों पर युवक-युवतियां झूमते नजर आए।कई स्थानों पर वसंतोत्सव का भी आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भक्तिमय हो गया।चांदन हेठ टोला, संत मेरिस इंग्लिश स्कूल चांदन सहित अन्य गांवों में भी विसर्जन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के डटे रहे।पूजा समितियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना कहीं नहीं हुई।प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।भाईचारे का परिचय देते हुए मां सरस्वती को नम आंखों से विदाई दी।स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए पूजा समितियों, युवाओं और आम नागरिकों का आभार व्यक्त किया।1
- मंदार महोत्सव1
- Full Video Link https://youtu.be/ad14sZ7SDh0?si=0cDBIoAmL2Jo6kMb1
- रेलवे ओवर ब्रिज के डायवर्सन के गड्डा में गुड्डू रवानी जी के एक्सीडेंट होने पर निधन हो गया था.... उनके दो छोटे बच्चे एवं पत्नी के लिए मुआवजा का मांग करते हुवे वर्धन कंस्ट्रक्शन से..... अत्यंत पीड़ादायक घटना ॐ शान्ति... इस दुःखद घड़ी में परिवार वालों को सहनशक्ति प्रदान करें1
- देवघर | आर के मिशन देवघर के छात्र-छात्राएं सरस्वती पूजा के समापन अवसर पर उत्साह और भक्ति के माहौल में मां सरस्वती की प्रतिमा को कंधे पर उठाकर शिवगंगा में विसर्जन के लिए निकले। इस दौरान बच्चे ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते-नाचते हुए शहर भ्रमण करते नजर आए। पूरे मार्ग में “मां सरस्वती की जय” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। अनुशासन और श्रद्धा के साथ निकली विसर्जन यात्रा शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। अंततः शिवगंगा पहुंचकर विधि-विधान से मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।1
- Post by P.M Mishra PM mish1
- जंगल में मिला घायल नीलगाय1