सरकारी अस्पताल पर ताला, मरीजों की सांसों पर पहरा-नेताओं के जश्न में भूली ज़िंदगी: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: नगर पंचायत नई लेदरी का सरकारी अस्पताल आज पूरी तरह बंद पड़ा रहा। जंजीरों में जकड़े अस्पताल का ताला मानो उस बेबस गरीब जनता की तकदीर को भी बंद कर चुका हो, जो अपनी जिंदगी बचाने की आस लिए यहां आते हैं। बताया जा रहा है कि आज सरकारी छुट्टी है, जबकि यह सबको मालूम है कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग कभी छुट्टी पर नहीं जाते इनकी ड्यूटी चौबीसों घंटे चलती है। लेकिन यहां हालात इसके उलट हैं। कल इसी अस्पताल के नज़दीक पाराडोल निवासी इन्द्र प्रकाश की पत्नी एक सड़क हादसे में घायल महिला ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर अपनी जान गंवा दी। मौत का कारण बीमारी नहीं, बल्कि अस्पताल का बंद दरवाज़ा था। और आज भी वही नज़ारा है, अस्पताल वीरान, ताले में बंद, और मरीज अपनी पीड़ा लिए दर-दर भटकते हुए। विडंबना देखिए नगर अस्ताल के बगल संस्कृत भवन में छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पूरे धूमधाम से अपना जन्मदिन मना रहे हैं। फूल, मालाएँ, मिठाई और तालियों की गूंज वहाँ गूंज रही है। लेकिन उसी भवन से कुछ कदम दूर, सरकारी अस्पताल की खामोशी और बंद ताले मरीजों के लिए मौत की दस्तक बन चुके हैं। एक तरफ़ मंत्री के लिए जन्मदिन का उत्सव है, वहीं दूसरी तरफ़ गरीब मरीजों के लिए मरण दिन का शोक। यह दृश्य केवल अस्पताल की बदहाली नहीं, बल्कि व्यवस्था की बेरुख़ी की भी चीखती हुई तस्वीर है। सवाल यह है कि क्या आमजन की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई है कि उसे छुट्टी और जश्न के नाम पर यूं दांव पर लगा दिया जाए? नई लेदरी का यह अस्पताल आज सिर्फ़ ईंट-पत्थरों की इमारत नहीं रहा, बल्कि इंसानियत पर ताले की मुहर बन गया है।
सरकारी अस्पताल पर ताला, मरीजों की सांसों पर पहरा-नेताओं के जश्न में भूली ज़िंदगी: मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: नगर पंचायत नई लेदरी का सरकारी अस्पताल आज पूरी तरह बंद पड़ा रहा। जंजीरों में जकड़े अस्पताल का ताला मानो उस बेबस गरीब जनता की तकदीर को भी बंद कर चुका हो, जो अपनी जिंदगी बचाने की आस लिए यहां आते हैं। बताया जा रहा है कि आज सरकारी छुट्टी है, जबकि यह सबको मालूम है कि स्वास्थ्य विभाग और
पुलिस विभाग कभी छुट्टी पर नहीं जाते इनकी ड्यूटी चौबीसों घंटे चलती है। लेकिन यहां हालात इसके उलट हैं। कल इसी अस्पताल के नज़दीक पाराडोल निवासी इन्द्र प्रकाश की पत्नी एक सड़क हादसे में घायल महिला ने इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर अपनी जान गंवा दी। मौत का कारण बीमारी नहीं, बल्कि अस्पताल का बंद दरवाज़ा था। और आज भी वही नज़ारा है, अस्पताल वीरान, ताले में बंद, और मरीज अपनी पीड़ा लिए
दर-दर भटकते हुए। विडंबना देखिए नगर अस्ताल के बगल संस्कृत भवन में छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पूरे धूमधाम से अपना जन्मदिन मना रहे हैं। फूल, मालाएँ, मिठाई और तालियों की गूंज वहाँ गूंज रही है। लेकिन उसी भवन से कुछ कदम दूर, सरकारी अस्पताल की खामोशी और बंद ताले मरीजों के लिए मौत की दस्तक बन चुके हैं। एक तरफ़ मंत्री के लिए जन्मदिन का उत्सव है, वहीं दूसरी तरफ़
गरीब मरीजों के लिए मरण दिन का शोक। यह दृश्य केवल अस्पताल की बदहाली नहीं, बल्कि व्यवस्था की बेरुख़ी की भी चीखती हुई तस्वीर है। सवाल यह है कि क्या आमजन की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई है कि उसे छुट्टी और जश्न के नाम पर यूं दांव पर लगा दिया जाए? नई लेदरी का यह अस्पताल आज सिर्फ़ ईंट-पत्थरों की इमारत नहीं रहा, बल्कि इंसानियत पर ताले की मुहर बन गया है।
- खुद को शेर समझने वाला चूहे की तरह डर कर माफी मांगने लगा।1
- डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का भव्य शुभारंभ,फिजिकल कॉलेज ग्राउंड पेंड्रा में आयोजित हुआ,कलेक्टर की बॉल पर एसपी हुए क्लीन बोल्ड।।1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10
- Post by Hari sharma Sharma1
- श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह मे अचानक हार्ड अटेक आने से कर्मचारी की हुई मौत हिर्री पुलिस जांच मे जुटी शनिवार की रात 10 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम सूचक - धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश मृतक का नाम - राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन पता ग्राम जरही थाना राजेन्द्र नगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश विवरण- सूचक धर्मेन्द्र कुमार नापित पिता स्व. श्री छोटेलाल नापित उम्र 29 साल साकिन सिरौली थाना मंझौली जिला सिंधी मध्य प्रदेश हमराह नफिस खान पिता स्व. मिराज खान उम्र 29 साल साकिन राज नगर कालोनी थाना रामनगर जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश के साथ शनिवार की सुबह 11.20 बजे थाना उपस्थित आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह चौक में काम करने वाला राजेश कुमार पिता अमरनाथ मारन ग्राम जरही थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनुपपुर मध्य प्रदेश का दिनांक 12.12.2025 के रात्रि को मेस में खाना खा कर अपने साथीयों के साथ रूम में सो गये थे कि दिनांक 13.12.2025 के रात्रि 01.30 बजे राजेश कुमार उठ कर बताये कि मेरे सिने में दर्द हो रहा है और बोला कि मुझे ईलाज कराने कही ले चलो तो हम लोग उसको पानी पिलाये फिर ज्यादा दर्द होने से उसको ईलाज कराने के लिये मै एवं मेरे साथी अलाम असारी ड्रायवर प्रकाश शुक्ला के साथ फोर वीलर वाहन से बिलासपुर के लाईफ केयर अस्पताल ले गये जहाँ डांक्टर द्वारा चेक करने पर डांक्टर साहब ने मृत होना बताया तब हम लोग उसके शव को श्रीराम कन्ट्रकशन डामर प्लाट पेन्ड्रीडीह वापस ले आये वहां उसके रूम के सामने शव को रखे है फिर उसके बाद फोन से घटना कि सूचना उसके परिजन को दिये है कि सूचक की सूचना पर मर्ग क्रमांक 50/2025 धारा 194 बी एन एस एस कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है जिसके बाद परिजनों के आने के बाद शव को बिल्हा के चिर घर ले जा कर पी एम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक के दो बेटे और एक पत्नी हैं जिनके खातिर मृतक राजेश मध्यप्रदेस से बिलासपुर कमाने खाने आया हुवा था उसे भी पता नहीं था की उसकी मौत अचानक हार्ड अटेक से हों जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई हैं1
- hanumaan dhara ki dhukhat ghatna1
- Bhau Dada khanwar tahsil lanji jila Balaghat10