Shuru
Apke Nagar Ki App…
ईरान की सडकों पर उतरे मुसलमान..
Beena Gupta
ईरान की सडकों पर उतरे मुसलमान..
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- ✍️ पारूल सिरोही👉 देश संदेश समाचार 👉 लखनऊ अल्पसंख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष अशफाक उल्ला खाँ ने किया बांग्लादेश के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन1
- अटल स्मृति सम्मेलन के अवसर पर जब सरधना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से देवी स्वरूपा माताएं और बहनें स्नेह और उत्साह के साथ कार्यक्रम में पहुंचीं, तो सच में ऐसा लगा मानो पूरा क्षेत्र एक परिवार बनकर साथ खड़ा हो। माननीय ठाकुर संगीत सिंह सोम पूर्व विधायक जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कंबल वितरण के दौरान उनके सरल चेहरे, सच्ची मुस्कान और आशीर्वाद भरी नज़रें यह एहसास करा गईं कि जनसेवा से बड़ा कोई उत्सव नहीं होता। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों और मूल्यों को स्मरण करते हुए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के विचार से प्रेरित होकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग पहुंचाने का यह मेरी ओर से एक छोटा सा भावनात्मक प्रयास रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं मेरठ जनपद प्रभारी श्री मान सिंह गोस्वामी जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक (MLC) श्री हरपाल सिंह सिंह सैनी जी, मेरठ कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल जी, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विमल शर्मा जी की गरिमामय उपस्थिति के साथ ही जिला उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पाल जी, संजीव बंसल जी, बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी श्री संजीव राणा जी, मनिंदर विहान जी सहित हजारों की तादात में जन सैलाब की संख्या में पधारे दधीचि तुल्य सम्मानित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित सभी अतिथियों का हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूं।4
- हरदोई से भीषण ठंड में अलाव नदारद, दुकानदार कागज-पन्नी जलाने को मजबूर।#TrendingUP #UPNews #UttarPradeshNews #UPLocalNews #BreakingNews #HindiNews #HindiSamachar #LocalNews #NewsUpdate #groundreportsarairanjan #ViralUP #ViralNews #NewsReel #ShortsNews #LiveUpdate1
- नव वर्ष गुरुवार की सुबह खतौली के मैन बाजार मै स्थित नगर कार्यालय पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बिलाल अख्तर खतौली के तत्वावधान में संगठन के संस्थापक स्व. बालेश्वर लाल जी की 95वी जयंती के अवसर पर उनके संघर्ष को याद करते हुए नमन किया गया। यहां कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया तो वही प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रोहिताश्व कुमार वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता का काम कठिन हो गया है। आज के दौर में यह आसान काम नहीं रह गया है। पत्रकारिता जोखिम का काम है। मजबूत राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारों का बहुत सहयोग होता है। जिलाध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में पत्रकारों का अहम किरदार होता है। तहसील अध्यक्ष शेखर चौहान ने कहा कि सामाजिक सरोकार से लेकर चाहे पर्यावरण संरक्षण का मसला हो या फिर जनसमस्याएं, राजनीति हो या किसी का दुख दर्द, इन सबको समझने व लिखने में पत्रकारों की भूमिका अग्रणी होती है। सभा मै मौजूद तहसील महामंत्री वसीम अहमद ने कहा कि एक पत्रकार को जीवन भर पढ़ना ही होता है। किसी भी मामले में पत्रकार को तह तक जाना पडता है। इस दौरान खतौली के सीनियर पत्रकारों मै बसंत गौतम व शाहिद अंसारी व डॉक्टर के एस भोगयान व शेखर चौहाँन ने संगठन से जुड़े साथियो के साथ अपने अनुभव साझा करें।और सभी ने बाबू बालेश्वर लाल जी के द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकारों के लिए किए गए संघर्ष को याद किया गया। कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही पत्रकारों के लिए टोल फ्री करने के लिए जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर को ज्ञापन दिया जाएगा। कार्यक्रम में ज़िला महामंत्री गय्यूर मलिक, ज़िला उपाध्यक्ष राहुल प्रजापति, बसन्त गौतम, नूर मोहम्मद, ज़फ़र इक़बाल, राजकुमार विश्वकर्मा, बी.के. नहरिया, डॉ. के.इस. भौज्ञान, शमशाद, बिलाल अख्तर,योगेश त्यागी, नफीस, अरमान आदि मौजूद रहे।6
- *सराहनीय कार्य* *जनपद मुजफ्फरनगर* *प्रेस नोट, दिनांक 02.01.2026* *ऑपरेशन सवेरा* *नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर* ❇️ *थाना बुढाना पुलिस द्वारा 01 शातिर वांछित अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 20 किलो 800 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपये) तथा तस्करी में प्रयुक्त 01 कैन्टर बरामद।* श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह तथा थाना प्रभारी बुढाना श्री सुभाष अत्री के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा की गया कार्यवाही। *घटना का संक्षिप्त विवरण-* जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों का क्रय विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरुद्ध चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा अभियान” के अंतर्गत दिनांक 15.12.2025 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा 02 शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से 41 किलो गांजा बरामद किया गया था। जिसके संबंध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 517/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0-518/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोगों में अन्य अभियुक्तगण वांछित थे जिसमें से 02 अभियुक्तगण द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया तथा थाना बुढाना पुलिस द्वारा अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक 01.01.2026 को थाना बुढाना पुलिस खतौली-बुढाना मार्ग पर चैकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा एक कैन्टर को चैकिंग हेतु रोका गया तथा तलाशी में कैन्टर से 20.800 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपये) बरामद किया गया तथा कैन्टर चालक को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 06/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-* *1.* रविन्द्र उर्फ नौमान पुत्र रामपाल कश्यप निवासी ग्राम बडौदा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 40 वर्ष *बरामदगी-* 🔹 20 किलो 800 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रूपये) 🔹 तस्करी में प्रयुक्त कैन्टर नं0 UP 12 BT 3983 *गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र उर्फ नौमान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-* *1.* मु0अ0सं0 517/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *2.* मु0अ0सं0 518/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *3.* मु0अ0सं0 506/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *4.* मु0अ0सं0 185/2023 धारा 8/15बी एनडीपीएस एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *5.* मु0अ0सं0 503/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *6.* मु0अ0सं0 06/2026 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बुढाना मु0नगर *पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी की कार्य करता है। हम लोग पानीपत से कम्बल आदि भरकर उडीसा बेचने जाते हैं तथा वहीं से सस्तों दामों में गांजा खरीदकर उसे कुछ कपडों में छुपाकर ले आते हैं तथा यहां आकर उंचे दामों पर फुटकर में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते हैं। *गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-* *1.* प्र0नि0 श्री सुभाष अत्री थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *2.* उ0नि0 श्री मोहित तेवतिया थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *3.* उ0नि0 श्री गुलाब तिवारी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *4.* उ0नि0 श्री मंयक प्रताप सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *5.* है0का0 339 महेन्द्र सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *6.* है0का0 481 अमित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *7.* का0 183 पुष्पेन्द्र कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर। *8.* का0 1015 पवन कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।1
- --गांव से निकल रहे खनन के डंपरों को रोककर ग्रामीणों ने किया हंगामा। लगभग चार माह से लगातार गांव में से डंपर ले जाए जाने से ग्रामीणों में रोष। रामराज। रामराज थाना क्षेत्र के गांव हाशमपुर में पिछले लगभग चार माह से गांव के अंदर से मिट्टी के खनन के डंपर निकल रहे हैं जिससे कई बार हादसे भी हो चुके हैं जिसको लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया तथा उन्होंने डंपरों को रोककर गांव में हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इन डंपरों के कारण गांव की सड़क पूरी तरह टूट गई है तथा आए दिन हादसे हो रहे हैं। मेरठ के बहसूमा से बिजनौर तक हो रहे हाईवे निर्माण में मिट्टी के लिए ठेकेदार द्वारा गांव हाशमपुर में डंपर चलवा कर खेतों से मिट्टी उठाई जा रही है तथा यह डंपर गांव के बीचो-बीच बने रास्ते से निकल रहे हैं। गांव के बीचो-बीच से डंपर निकालने के कारण हादसों की आशंका भी अत्यधिक बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बच्चे हादसे का शिकार हो सकते हैं। एक ग्रामीण ने नाम ने छापने की शर्त पर बताया कि एक बच्ची कल ही डंपर की चपेट में आने से बची है जिसको उसने बामुश्किल बचाया है वही लगभग एक माह पूर्व इन्हीं डंपरों की चपेट में आकर ग्रामीण इशाक पुत्र बशीर की कटिया की मौत हो गई थी, इन्हीं खनन के डंपर की टक्कर लगने से ही यह हादसा हुआ था। गुरुवार को गांव हाशमपुर के ग्रामीणों ने गांव से निकल रहे खनन के डंपरों को गांव में ही रोक लिया तथा ट्राली से रास्ता बंद कर डंपरों को मौके पर ही खड़ा कर दिया तथा मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर हंगामा शुरू कर दिया ग्रामीणों का आरोप है कि इन डंपरों की वजह से गांव की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है तथा गांव में बच्चों व बड़ों के साथ भी हादसों की आशंका अत्यधिक बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि वह गांव के अंदर से किसी भी हाल में डंपरों को नहीं निकलने देंगे उनका कहना है कि यदि ठेकेदार को मिट्टी उठानी है तो वह गांव के बाहर किसी अन्य रास्ते का प्रयोग कर मिट्टी उठा सकता है परंतु वह गांव के बीच में से डंपरों को नहीं चलने देंगे इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंची रामराज पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बूझकर शांत किया तथा मौके से डंपरों को रवाना कराया। हंगामा करने वालों में मुख्य रूप से कालू, पूर्ण सिंह, संजय, पप्पू, कल्लू, रवि प्रधान, नितिन महेंद्र आदि रहे। --शराब के नशे में डंपर दौड़ा रहे खनन के डंपरों के चालक। रामराज क्षेत्र के हाशमपुर गांव में गुरुवार को ग्रामीणों ने खनन के डंपरों को रोककर हंगामा किया तथा ग्रामीणों ने डंपरों को रोक कर गांव में ही खड़ा कर लिया। ग्रामीणों ने हादसे की आशंक भी जताई। इस दौरान मौके पर खड़े एक डंपर का चालक शराब के नशे में था जो नशे की हालत में ही खनन के भरी भरकम डंपर को चला कर गांव के बीच से ही जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि शराब के नशे में यह ड्राइवर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। बड़ा सवाल यह है कि इन डंपरों के चालकों के हौसले इतने बुलंद है कि इन्हें न तो किसी कानून का डर है और न पुलिस का खौफ। खुले आम शराब पीकर ये डंपर के चालक गांव के बीच से डंपरों को दौड़ा रहे है। ग्रामीणों ने ऐसे शराबी डंपर चालकों पर कार्रवाई की मांग की है।3
- इतना सुंदर है यंही दुनिया।1
- अटल स्मृति सम्मेलन के अवसर पर जब सरधना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ से देवी स्वरूपा माताएं और बहनें स्नेह और उत्साह के साथ कार्यक्रम में पहुंचीं, तो सच में ऐसा लगा मानो पूरा क्षेत्र एक परिवार बनकर साथ खड़ा हो। माननीय ठाकुर संगीत सिंह सोम पूर्व विधायक जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कंबल वितरण के दौरान उनके सरल चेहरे, सच्ची मुस्कान और आशीर्वाद भरी नज़रें यह एहसास करा गईं कि जनसेवा से बड़ा कोई उत्सव नहीं होता। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के आदर्शों और मूल्यों को स्मरण करते हुए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के विचार से प्रेरित होकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग पहुंचाने का यह मेरी ओर से एक छोटा सा भावनात्मक प्रयास रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं मेरठ जनपद प्रभारी श्री मान सिंह गोस्वामी जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक (MLC) श्री हरपाल सिंह सिंह सैनी जी, मेरठ कैंट विधायक श्री अमित अग्रवाल जी, कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री विमल शर्मा जी की गरिमामय उपस्थिति के साथ ही जिला उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पाल जी, संजीव बंसल जी, बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी श्री संजीव राणा जी, मनिंदर विहान जी सहित हजारों की तादात में जन सैलाब की संख्या में पधारे दधीचि तुल्य सम्मानित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित सभी अतिथियों का हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूं।4
- हरदोई प्रेस के तार से वृद्धा की गला दबाकर की गई हत्या पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश।#HardoiAdministration #DistrictAdministration #DMHardoi #SPHardoi #GovernmentScheme #GramPanchayat #DevelopmentWork #RoadConstructionUpdate #MunicipalityUpdate #PublicGrievance1