Shuru
Apke Nagar Ki App…
फलोदी में शातिर चोर गेंग सक्रिय अलग-अलग स्थानों पर से दो लोगों की जेब से निकालें 50 - 50 हजार रुपए।
Sachin vyas
फलोदी में शातिर चोर गेंग सक्रिय अलग-अलग स्थानों पर से दो लोगों की जेब से निकालें 50 - 50 हजार रुपए।
More news from Rajasthan and nearby areas
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, डेथ बॉडी को लेकर एक ख़बर वायरल हो रही हैं, जिसमें में एक व्यक्ति बोल रहा हैं, डेथ बॉडी को जलाने के लिए जगह आवंटित करवाई जाए नहीं तो हम मुख्यमंत्री आवास पर डेथ बॉडी को ले जाएंगे, सरकार घुमंतू जाति के साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है ।1
- Post by रमेश सिंह1
- धोरो की नगरी जैसलमेर इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरी है। सोनार किला, पटवों की हवेलियां, गड़ीसर सरोवर और सम–खुहड़ी के रेत के टीलों पर सैलानियों का रिकॉर्ड हुजूम देखने को मिल रहा है। ऊंट सफारी, राजस्थानी लोक संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डेजर्ट कैंप्स ने पर्यटकों को खासा आकर्षित किया है। होटल और रिसॉर्ट्स लगभग हाउसफुल हैं और पर्यटन व्यवसायियों को इस बार रिकॉर्ड तोड़ सीजन की उम्मीद है। देखिए स्वर्णनगरी जैसलमेर में न्यू ईयर जश्न की पूरी झलक। #Jaisalmer #NewYearCelebration #JaisalmerNewYear #SonarKila #SamSandDunes #DesertSafari #SwarnNagri #RajasthanTourism #TourismNews #TravelIndia #VisitJaisalmer #NewYear20256
- Post by District.reporter.babulaljogawat1
- अस्थमा हों नजला जुखाम छींके आना सांस लेने में दिक्कत हो एलर्जी हो। 75686281431
- 5-Day Banking की माँग को लेकर स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन जालोर के क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बैंककर्मियों का जोरदार विरोध प्रदर्शन। केंद्र सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित 5-डे बैंकिंग व्यवस्था लागू नहीं किए जाने के विरोध में आज जालोर जिले के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन एवं बैंक यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कामकाज बंद कर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बैंककर्मियों ने मुख्य डाकघर चौराहा से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली निकाली, जिसमें “पाँच दिन काम, दो दिन अवकाश – हमारा अधिकार”, “बैंक कर्मियों पर बढ़ते कार्यभार को कम करो” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि देश के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में 5-डे वीक लागू है, परंतु बैंककर्मियों को आज भी सप्ताह में छह दिन काम करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ते डिजिटलीकरण, ग्राहकों के दबाव, स्टाफ की कमी और बढ़ते कार्यभार के कारण बैंक कर्मचारी मानसिक एवं शारीरिक तनाव से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार उनकी जायज माँगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि 5-डे बैंकिंग लागू होने से न केवल कर्मचारियों को बेहतर कार्य-जीवन संतुलन मिलेगा, बल्कि कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ मिल सकेंगी। बैंककर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सरकार ने इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। बैंक यूनियनों ने अंत में स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य जनता को असुविधा पहुँचाना नहीं है, बल्कि सरकार का ध्यान अपनी वर्षों से लंबित माँगों की ओर आकर्षित करना है। यदि सरकार ने शीघ्र 5-डे बैंकिंग की घोषणा नहीं की तो आने वाले दिनों में देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।2
- शोभा यात्रा में एवं दुर्ग में दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम में फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई नहीं रहें मोजुद।1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के पावटा से लेकर नागौर रोड़ मण्डोर गार्डन तक रास्ते में कहीं भी सुलभ कांप्लैक्स की व्यवस्था नहीं है, इस रास्ते से गुजरने वाली सभी महिलाऐं बहुत परेशान होती हैं, सभी ट्रेवल्स वाले शॉप वाले अपने -अपने बाथरूमों को लॉक रखते हैं, राजस्थान सरकार से मेरा निवेदन है कि महिला सुरक्षा को देखते हुए, इस रूट पर सुलभ कांप्लैक्स की व्यवस्था करवाएंगे ।1
- जैसलमेर घूमने आई राजस्थानी सिंगर पूनम राजस्थानी, संघर्ष भरा जीवन,,, #जैसलमेर घूमने आईं प्रसिद्ध राजस्थानी सिंगर पूनम राजस्थानी से हमारी खास मुलाकात। इस वीडियो में हम जानेंगे उनके संघर्ष भरे जीवन, संगीत के सफर और उस मेहनत की कहानी, जिसने उन्हें आज एक पहचान दिलाई। पूनम राजस्थानी के साथ उनके भाई आसु सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने हर मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया। वीडियो में जानिए — 👉 कैसे संघर्ष से निकलकर सफलता तक पहुँची पूनम राजस्थानी 👉 भाई-बहन के मजबूत रिश्ते की प्रेरणादायक कहानी 👉 राजस्थानी लोक संगीत के प्रति उनका प्यार 👉 जैसलमेर यात्रा का अनुभव और फैंस के लिए खास संदेश अगर आपको यह प्रेरणादायक कहानी पसंद आए तो वीडियो को Like, Share करें और चैनल को Subscribe / Follow जरूर करें। कमेंट में बताइए आपको वीडियो कैसा लगा 👇 🔥 Hashtags (YouTube & Facebook) #PoonamRajasthani #RajasthaniSinger #Jaisalmer #StruggleStory #RajasthaniLokGeet #InspiringStory #BrotherSupport #RajasthanCulture #ViralReels #FacebookReelsViral #YouTubeShorts #DesiTalent #ViralVideo #News #Reels #VideoChallenge1