5-Day Banking की माँग को लेकर स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन जालोर के क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बैंककर्मियों का जोरदार विरोध प्रदर्शन। केंद्र सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित 5-डे बैंकिंग व्यवस्था लागू नहीं किए जाने के विरोध में आज जालोर जिले के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन एवं बैंक यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कामकाज बंद कर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बैंककर्मियों ने मुख्य डाकघर चौराहा से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली निकाली, जिसमें “पाँच दिन काम, दो दिन अवकाश – हमारा अधिकार”, “बैंक कर्मियों पर बढ़ते कार्यभार को कम करो” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि देश के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में 5-डे वीक लागू है, परंतु बैंककर्मियों को आज भी सप्ताह में छह दिन काम करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ते डिजिटलीकरण, ग्राहकों के दबाव, स्टाफ की कमी और बढ़ते कार्यभार के कारण बैंक कर्मचारी मानसिक एवं शारीरिक तनाव से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार उनकी जायज माँगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि 5-डे बैंकिंग लागू होने से न केवल कर्मचारियों को बेहतर कार्य-जीवन संतुलन मिलेगा, बल्कि कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ मिल सकेंगी। बैंककर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सरकार ने इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। बैंक यूनियनों ने अंत में स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य जनता को असुविधा पहुँचाना नहीं है, बल्कि सरकार का ध्यान अपनी वर्षों से लंबित माँगों की ओर आकर्षित करना है। यदि सरकार ने शीघ्र 5-डे बैंकिंग की घोषणा नहीं की तो आने वाले दिनों में देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
5-Day Banking की माँग को लेकर स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन जालोर के क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बैंककर्मियों का जोरदार विरोध प्रदर्शन। केंद्र सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित 5-डे बैंकिंग व्यवस्था लागू नहीं किए जाने के विरोध में आज जालोर जिले के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन एवं बैंक यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कामकाज बंद कर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बैंककर्मियों ने मुख्य डाकघर चौराहा से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली निकाली, जिसमें “पाँच दिन काम, दो दिन अवकाश – हमारा अधिकार”, “बैंक कर्मियों पर बढ़ते कार्यभार को कम करो” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि देश के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में 5-डे वीक लागू है, परंतु बैंककर्मियों को आज भी
सप्ताह में छह दिन काम करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ते डिजिटलीकरण, ग्राहकों के दबाव, स्टाफ की कमी और बढ़ते कार्यभार के कारण बैंक कर्मचारी मानसिक एवं शारीरिक तनाव से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार उनकी जायज माँगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि 5-डे बैंकिंग लागू होने से न केवल कर्मचारियों को बेहतर कार्य-जीवन संतुलन मिलेगा, बल्कि कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ मिल सकेंगी। बैंककर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सरकार ने इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। बैंक यूनियनों ने अंत में स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य जनता को असुविधा पहुँचाना नहीं है, बल्कि सरकार का ध्यान अपनी वर्षों से लंबित माँगों की ओर आकर्षित करना है। यदि सरकार ने शीघ्र 5-डे बैंकिंग की घोषणा नहीं की तो आने वाले दिनों में देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
- Jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, डेथ बॉडी को लेकर एक ख़बर वायरल हो रही हैं, जिसमें में एक व्यक्ति बोल रहा हैं, डेथ बॉडी को जलाने के लिए जगह आवंटित करवाई जाए नहीं तो हम मुख्यमंत्री आवास पर डेथ बॉडी को ले जाएंगे, सरकार घुमंतू जाति के साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है ।1
- अस्थमा हों नजला जुखाम छींके आना सांस लेने में दिक्कत हो एलर्जी हो। 75686281431
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- रेलवे मै सफर करते समय धेयान दे दरवाजा बन्द रखे ओर दरवाजे कै पास ना बैठे एह विडियो Ai से बनाया गया है इसके माध्यम से आपको समझना है🙏धन्यवाद 🙏1
- स्वदेशी रोजगार मेला चित्तौड़गढ़ (राज.)1
- है कोनी भुलूला गुण थारो जगदम्बा जय माता रानी 🚩 #जयमातादी #मातारानी #मांकीकृपा #भक्ति #श्रद्धा #देवीमां #मांदुर्गा #मांअंबे #NavDurga #BhaktiReels #DevotionalReels #ReelsIndia #ViralReels #DesiBhakti #JaiMataDi #MataRani #Bhakti #Devotional #Spiritual #IndianCulture #Shorts #YouTubeShorts #TrendingShorts1
- जालौर सोमवार 30 दिसंबर, जालौर जिले के जिला मुख्यालय पर सबसे बड़े सार्वजनिक राजकीय चिकित्सालय में आग बुझाने का सिस्टम नाकारा पड़ा है आपको बता दे की करीब एक वर्ष पूर्व राजकीय चिकित्सालय में एक कक्ष में आग लगी थी जिसमें राजस्व का बड़ा नुकसान भी हुआ था फिर भी जिला चिकित्सा विभाग की अनदेखी के चलते आज भी आग बुझाने का सिस्टम फेलियर पड़ा है भगवान ना करें कभी यदि जिला चिकित्सालय में आग लगने का बड़ा घटनाक्रम हो जाए तो जिला अस्पताल में विपिन वार्डों में भर्ती मरीजों व परिजन पर अपनी जान का संकट आ सकता है जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर बीपी मीणा ने बताया समस्या का समाधान किया जाएगा वह उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा शुरू अप के लिए जालौर से कमलेश शर्मा की रिपोर्ट1
- jodhpur :- जोधपुर से बड़ी खबर, जोधपुर के पावटा से लेकर नागौर रोड़ मण्डोर गार्डन तक रास्ते में कहीं भी सुलभ कांप्लैक्स की व्यवस्था नहीं है, इस रास्ते से गुजरने वाली सभी महिलाऐं बहुत परेशान होती हैं, सभी ट्रेवल्स वाले शॉप वाले अपने -अपने बाथरूमों को लॉक रखते हैं, राजस्थान सरकार से मेरा निवेदन है कि महिला सुरक्षा को देखते हुए, इस रूट पर सुलभ कांप्लैक्स की व्यवस्था करवाएंगे ।1
- आंखों में मोतियाबिंद हो चश्मा लगा हो आंखों में पानी आना लाली खारिश हो नज़र कमजोर हो दुर पास की। 75686281431