Shuru
Apke Nagar Ki App…
रेलवे मै सफर करते समय धेयान दे दरवाजा बन्द रखे ओर दरवाजे कै पास ना बैठे एह विडियो Ai से बनाया गया है इसके माध्यम से आपको समझना है🙏धन्यवाद 🙏
Amin mo.Khudabx
रेलवे मै सफर करते समय धेयान दे दरवाजा बन्द रखे ओर दरवाजे कै पास ना बैठे एह विडियो Ai से बनाया गया है इसके माध्यम से आपको समझना है🙏धन्यवाद 🙏
More news from राजस्थान and nearby areas
- रेलवे मै सफर करते समय धेयान दे दरवाजा बन्द रखे ओर दरवाजे कै पास ना बैठे एह विडियो Ai से बनाया गया है इसके माध्यम से आपको समझना है🙏धन्यवाद 🙏1
- अस्थमा हों नजला जुखाम छींके आना सांस लेने में दिक्कत हो एलर्जी हो। 75686281431
- नई सीआई से गागरिया की तरफ आने वाली सड़क का 6 महीने पहले ठेकेदार ग्रेवल बिछाकर भुला आम जनता को परेशानी का उठाना पड़ रहा है भरी नुकसान देखे रिपोर्ट1
- 5-Day Banking की माँग को लेकर स्टेट बैंक ऑफिसर एसोसिएशन जालोर के क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बैंककर्मियों का जोरदार विरोध प्रदर्शन। केंद्र सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित 5-डे बैंकिंग व्यवस्था लागू नहीं किए जाने के विरोध में आज जालोर जिले के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन एवं बैंक यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर जिले के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कामकाज बंद कर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बैंककर्मियों ने मुख्य डाकघर चौराहा से कलेक्ट्रेट परिसर तक रैली निकाली, जिसमें “पाँच दिन काम, दो दिन अवकाश – हमारा अधिकार”, “बैंक कर्मियों पर बढ़ते कार्यभार को कम करो” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि देश के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में 5-डे वीक लागू है, परंतु बैंककर्मियों को आज भी सप्ताह में छह दिन काम करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ते डिजिटलीकरण, ग्राहकों के दबाव, स्टाफ की कमी और बढ़ते कार्यभार के कारण बैंक कर्मचारी मानसिक एवं शारीरिक तनाव से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार उनकी जायज माँगों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि 5-डे बैंकिंग लागू होने से न केवल कर्मचारियों को बेहतर कार्य-जीवन संतुलन मिलेगा, बल्कि कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी, जिससे ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ मिल सकेंगी। बैंककर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही सरकार ने इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। बैंक यूनियनों ने अंत में स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य जनता को असुविधा पहुँचाना नहीं है, बल्कि सरकार का ध्यान अपनी वर्षों से लंबित माँगों की ओर आकर्षित करना है। यदि सरकार ने शीघ्र 5-डे बैंकिंग की घोषणा नहीं की तो आने वाले दिनों में देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।2
- धोरो की नगरी जैसलमेर इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरी है। सोनार किला, पटवों की हवेलियां, गड़ीसर सरोवर और सम–खुहड़ी के रेत के टीलों पर सैलानियों का रिकॉर्ड हुजूम देखने को मिल रहा है। ऊंट सफारी, राजस्थानी लोक संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डेजर्ट कैंप्स ने पर्यटकों को खासा आकर्षित किया है। होटल और रिसॉर्ट्स लगभग हाउसफुल हैं और पर्यटन व्यवसायियों को इस बार रिकॉर्ड तोड़ सीजन की उम्मीद है। देखिए स्वर्णनगरी जैसलमेर में न्यू ईयर जश्न की पूरी झलक। #Jaisalmer #NewYearCelebration #JaisalmerNewYear #SonarKila #SamSandDunes #DesertSafari #SwarnNagri #RajasthanTourism #TourismNews #TravelIndia #VisitJaisalmer #NewYear20256
- रोडला: आहोर रोडला में चोरों ने मोमाजी मंदिर चौंपानाडी को बनाया निशाना: वारदात की सीसीटीवी कैमरे में क़ैद, पुलिस जुटी जांच में:- मंदिर के दानपात्र को तोड़ा व स्टोर रूम के ताले तोड़े , सामान अस्त-व्यस्त:- आहोर उपखंड क्षेत्र के गांव रोडला से करीबन दो किलोमीटर दूर स्थित धार्मिक आस्था का स्थल उज्जैनी वीर मोमाजी धाम चौपानाडी रोडला में सोमवार को देर रात अज्ञात चोरों ने धार्मिक आस्था का स्थल मंदिर को निशाना बनाया। मंगलवार सुबह पुजारी मंदिर में पूजा-अर्चना के पहुंचा तो मंदिर के ताले व दानपात्र व स्टोर रूम के ताले तोड़े हुए देखे गए तो पूजारी ने ग्रामवासियों को सुचना दी। वहीं मंगलवार सुबह करीबन नौ बजे ग्रामीणों ने पुलिस व स्थानीय विधायक को मंदिर में चोरी की घटना को लेकर अवगत करवाया। वहीं मंदिर में चोरी की घटना को लेकर रोडला में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर चौपानाडी मंदिर रोडला पहुंचे । वहीं मंदिर में चोरी की वारदात की सुचना को लेकर चान्दराई चौकी से पुलिस कांस्टेबल ओमप्रकाश व सुभाष डीसानिया व एएसआई राजाराम मौके पर पहुंचे मंदिर परिसर में स्थित मंदिर के दानपात्र, स्टोर रूम के टूटे ताले को लेकर घटना का जायजा लिया। वहीं एएसआई राजाराम ने घटना का जायजा लिया।एएसआई राजाराम ने बताया कि रोडला में मोमाजी मंदिर चोपानाडी में चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने जायजा लिया एवं पुलिस घटना की जांच में जुटी , वहीं एएसआई ने बताया कि चोरों ने मंदिर में स्टील के दानपात्र को तोड़ने का प्रयास किया गया स्टील की मोटी चदर से बना होने से दानपात्र के लॉक को तोड़ने में नाकाम रहे जिससे दानपात्र में रखी नगदी मिली, वहीं स्टोर रूम में रखा सामान को अस्त-व्यस्त किया, राशन सामग्री के रूप में रखा 8-10 लीटर घी का डिब्बा चुराया व स्टोर रूम के संदूकों के ताले टूटे मिले। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए मामले को लेकर जांच शुरू की ।वहीं रोडला में धार्मिक आस्था का स्थल मोमाजी मंदिर में चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश हैं वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस मंदिर में चोरी की घटनाएं की सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैंद हो गये , ग्रामीणों ने चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की । इस मौके बड़ी संख्या में रोडला ग्रामवासी मौजूद रहे।4
- सिरोही। पिंडवाडा; पिंडवाडा तहसील के ग्राम पंचायत रोहिडा हल्का पिपेला मे सरकारी बिला नाम भूमि से सरपंच व भाजपा मंत्री पवन राठौड़ द्वारा रात को खुलेआम JCB व डंपरो से पत्थर व मिट्टी का धड़ल्ले से अवेध खनन किया जा रहा हैं! गाँव पिपेला से रात मे पत्थर व मिट्टी से डंपर भर कर स्वरूपगंज मालाजी वाला कुआ वहा पर परिवहन किया जा रहा हैं! लगभग तीन महीने से शिकायत के ऊपर शिकायत होती जा रही हैं लेकिन आज दिन तक कोई ठोस कार्यवाई नहीं की जा रही हैं? ऐसा क्या कारण हैं जो एक सरपंच व भाजपा नेता के द्वारा अवेध खनन किया जा रहा हैं लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की जा रही हैं ! क्या अब भी प्रशासन चुप रहेगा या कोई होगी कार्यवाई ?1
- आंखों में मोतियाबिंद हो चश्मा लगा हो आंखों में पानी आना लाली खारिश हो नज़र कमजोर हो दुर पास की। 75686281431