*थाना करैरा पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 315 बोर का देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी गौरव यौगी को गिरफ्तार किया ।* पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध हथियार से अपराध करने की नियत से घूमने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के क्रम मे दिनांक आज 18.01.2026 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी के पास भितरबार रोड पर एक व्यक्ति अबैध कट्टा लिये अपराध करने की नियत से खडा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान केन्द्रीय विध्यालय आईटीबीपी के पास भितरबार रोड पर पहुचे तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का खङा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकङा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गौरव यौगी पुत्र किशोरी लाल योगी उम्र 22 साल नि0 ग्राम चरखा थाना भितरवार ग्वालियर का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर अपनी कमर मे दाहिने तरफ पेंट में एक देशी 315 बोर की (कट्टा) रखे हुये पाया गया तथा एक जिन्दा कारतूस मिला, कट्टा एवं कारतूस रखने का बैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कट्टा एवं कारतूस को जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 39/26 धार 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि राधेश्याम शिवहरे, आर. 900 विकाश भराद्वाज, आर. 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 1165 मत्स्येन्द्र सिहं थाना करैरा की मुख्य भूमिका रही।
*थाना करैरा पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 315 बोर का देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी गौरव यौगी को गिरफ्तार किया ।* पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध हथियार से अपराध करने की नियत से घूमने वालो के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद सिहं छावई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दविश देकर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के क्रम मे दिनांक आज 18.01.2026 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी के पास भितरबार रोड पर एक व्यक्ति अबैध कट्टा लिये अपराध करने की नियत से खडा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान केन्द्रीय विध्यालय आईटीबीपी के पास भितरबार रोड पर पहुचे तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिया का खङा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकङा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गौरव यौगी पुत्र किशोरी लाल योगी उम्र 22 साल नि0 ग्राम चरखा थाना भितरवार ग्वालियर का होना बताया, जिसकी तलाशी लेने पर अपनी कमर मे दाहिने तरफ पेंट में एक देशी 315 बोर की (कट्टा) रखे हुये पाया गया तथा एक जिन्दा कारतूस मिला, कट्टा एवं कारतूस रखने का बैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से कट्टा एवं कारतूस को जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 39/26 धार 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। सराहनीय भूमिका-थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, उनि राधेश्याम शिवहरे, आर. 900 विकाश भराद्वाज, आर. 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 1165 मत्स्येन्द्र सिहं थाना करैरा की मुख्य भूमिका रही।
- करेरा - महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज का ज़ो वीडियो वायरल,बस कंडेक्टर महेन्द्र रावत निवासी मसूदपुर ने जिस महिला के साथ अभद्रता की थी सुनिए क्या बोली1
- यह भाजपा ने गलत कानून बनाया है1
- एक महिला के साथ बस कंडक्टर द्वारा की गई अभद्रता महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली भी जिम्मेदार हैं जिसका दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि कोई भी बड़ी घटना घटने के बाद कुछ समय तक अखबारों की सुर्खियों में रहती है तथा प्रशासन अपना काम करता है (लकीर पीटने का) फिर कुछ समय पश्चात घटना को भुला दिया जाता है और फिर व्यवस्था वही पुराने ढर्रे पर चल पड़ती है। बसों पर चलने वाले स्टाफ का पुलिस वैरीफिकेशन होना चाहिए,तथा स्टाफ को वर्दी में होना चाहिए बसों में सीसीटीवी कैमरे होना चाहिए, फिटनेस बसों में चस्पा होना चाहिए,सिंगल गेट की बसें संचालित नहीं होना चाहिए बगैरह बगैरह पर इनमें से एक भी नियम का पालन बसों में होता नजर नहीं आता।इस मामले में अकेले कंडक्टर को गिरफ्तार किया जाना पर्याप्त नहीं है। बल्कि बस के संचालन को भी प्रतिबंधित होना चाहिए।तथा बस संचालक को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए। आखिर अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को बस पर कर्मचारी क्यों रखा गया । क्या ऐसे उदंड लोगों को रखा जाना चाहिए?1
- कथाओं पर बैन लगना चाहिए ASP नेता दामोदर यादव ने फिर दिया एक बड़ा बयान........1
- #शिवपुरी-करैरा थाना क्षेत्र में #महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज का #वीडियो वायरल के बाद #करैरा पुलिस ने कंडेक्टर #महेन्द्र_रावत निवासी मसूदपुर पर किया #मामला दर्ज....? #shivpuri #shivpurisp Sanjeev Raj Suryavanshi #bus #KareraPolice1
- जय भीम 💙💙 संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर कोटि-कोटि नमन 14 अप्रैल को जयंती मनाई जाती है पूरे विश्व में1
- *वन विभाग द्वारा आयोजित ‘अनुभूति कार्यक्रम’, विद्यार्थियों ने जाना जंगल और ऐतिहासिक धरोहरों का महत्व* करैरा —वन विभाग करैरा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ‘अनुभूति कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति, जंगल, वन्य प्राणी एवं जैव विविधता के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों को जंगल भ्रमण कराकर पेड़-पौधों की विभिन्न प्रजातियों, वन्य जीवों तथा उनके संरक्षण के महत्व की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में सीएम राइज स्कूल करैरा एवं शासकीय हाई स्कूल मुंगावली के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। वन विभाग की टीम द्वारा बच्चों को क्षेत्र के प्रमुख प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों को प्राचीन एवं धार्मिक स्थल कुण्डलपुर ले जाया गया, जहाँ यह मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण द्वारा माता रुक्मिणी का हरण यहीं से किया गया था। साथ ही बच्चों को केरखो झरना, सिंध नदी पर स्थित भरका झरना सहित अन्य प्राकृतिक स्थलों की जानकारी दी गई तथा उनसे जुड़ी ऐतिहासिक एवं पौराणिक गाथाओं से अवगत कराया गया। वन अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि जंगल केवल प्राकृतिक संसाधन नहीं बल्कि मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। पेड़-पौधों और वन्य प्राणियों का संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी का भाव विकसित करते हैं।कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम में करैरा रेंजर लक्ष्मण सिंह मीना, डिप्टी रेंजर अरविंद मिश्रा, कुलदीप सिंह गौर, शिमला माशराम, राजाराम करोठिया, हेमराज शाक्य, बालीराम अहिरवार, बृजेश राय सहित वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इसके साथ ही वन आरक्षक आदित्य प्रकाश भार्गव, सौरभ तिवारी, संदीप शर्मा, बेटू शर्मा एवं आसपास के बीट प्रभारी भी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।1
- बैराड पुलिस द्वारा अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब 80 लीटर जप्त कर आरोपी मुकेश कुशवाह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।2
- महिलाओं पर गलत टिप्पणी करने वालों की खैर नहीं... शिवपुरी-पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने विधायक फूलसिंह बरैया को दी कड़ी चेतावनी रिपोर्टर: कपिल मिश्रा1